मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

AFG vs AUS Records: अफ़ग़ानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत, कमिंस की अनोखी हैट्रिक

अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ऐतिहासिक मुक़ाबले में बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स का लेखा-जोखा

Afghanistan celebrate their first ever win over Australia, Afghanistan vs Australia, T20 World Cup, Super Eight, Group 1, Kingstown, June 22, 2024

पहली और ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी  •  Getty Images

1 T20 वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान की 21 रनों की जीत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर उनकी पहली जीत है। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने उनसे पांच अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले हारे थे, जिसमें चार वनडे मुक़ाबले भी शामिल हैं।
8 अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हार से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ टी20आई मुक़ाबले जीते थे, जो कि इस फ़ॉर्मैट में उनका सबसे लंबा विजयी अभियान है।
1 रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान के बीच इस विश्व कप की यह तीसरी शतकीय साझेदारी है। किसी भी टी20आई सीरीज़ या टूर्नामेंट में वे ऐसा करने वाली पहली जोड़ी है। इससे पहले उन्होंने ग्रुप मैचों के दौरान युगांडा और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शतकीय साझेदारियां की थीं।
118 गुरबाज़ और इब्राहिम के बीच पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई, जो कि ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टी20आई में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने 15.5 ओवरों तक बल्लेबाज़ी की, जो कि ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सबसे लंबी साझेदारी है।
8 अफ़ग़ानी तेज़ गेंदबाज़ों ने इस मैच में आठ विकेट लिए, जो कि उनके खेल के इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
4/20 गुलबदीन नाईब ने 4/20 के आंकड़े दर्ज किए, जो कि ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टी20 विश्व कप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी है।
3 नईब ने आठवें गेंदबाज़ के रूप में चार विकेट लिए और वह ऐसा करने वाले सिर्फ़ तीसरे अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ हैं।
1 पैट कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली और वह टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के विरूद्ध पिछले मैच में हैट्रिक लिया था। वह लगातार दो टी20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी हैं। वहीं टी20आई में दो हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के पांचवें गेंदबाज़ हैं। इससे पहले लसित मलिंगा, टिम साउदी, मार्क पेवलोविक और वसीम अब्बास ने दो टी20आई हैट्रिक लिया है।
1 कमिंस से पहले वसीम अकरम ने लगातार दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लिया था। उन्होंने 1999 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में यह कारनामा किया था।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं