CPL के अनुभव और बाबर-रिज़वान की बदौलत ट्रॉफ़ी के क़रीब जाना चाहेगी पाकिस्तान
सुपर-8 में गए तो इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ से हो सकता है पाकिस्तान का सामना
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Jun-2024
यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबर और रिज़वान क्या पाकिस्तान के लिए फिर से ओपनिंग करेंगे? • Associated Press
एक बार की टी20 विश्व कप चैंपियन पाकिस्तान की टीम पिछले दो संस्करण में ख़िताब के क़रीब तो पहुंची, लेकिन इसे जीतने में सफल नहीं हो पाई। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान कोशिश करेगी कि वे अपने एक दशक से अधिक लंबे हो चुके इंतज़ार को समाप्त करेंगे। इस संस्करण में वे अपना पहला मैच मेज़बान USA के ख़िलाफ़ 6 जून को खेलेंगे। लीग चरण में उन्हें चिर-प्रतिद्वंदी भारत का भी सामना करना है।
शेड्यूल
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत 6 जून को USA के ख़िलाफ़ होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात नौ बजे से खेला जाएगा। इसके बाद उनका अगला मुक़ाबला 9 जून को भारत के ख़िलाफ़ रात के आठ बजे से खेला जाएगा। इसके बाद 11 और 16 जून को वे क्रमशः कनाडा और आयरलैंड से भिड़ेंगे। ये दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार रात के आठ बजे से खेले जाएंगे।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी दल
बाबर आज़म (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फ़ख़र ज़मान, आज़म ख़ान (विकेटकीपर), उस्मान ख़ान, इफ़्तिख़ार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफ़रीदी, शादाब ख़ान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
ये होगी पाकिस्तान की ताक़त
CPL का अनुभव: पाकिस्तान के कुछ मुख्य खिलाड़ियों के पास CPL का भरपूर अनुभव है। इमाद वसीम ने टूर्नामेंट में 54 मैच खेले हैं जो किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा खेले गए चौथे सर्वाधिक मैच हैं। 2016 से CPL में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर वसीम ने दूसरे सर्वाधिक 61 विकेट भी चटकाए हैं। आज़म ख़ान ने टूर्नामेंट में 46 छक्के लगाए हैं दो 2016 से किसी विदेशी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए चौथे सर्वाधिक छक्के हैं।
बाबर-रिज़वान की जोड़ी: बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 65 पारियों में लगभग 50 की औसत से 3095 रन जोड़ी के रूप में बना दिए हैं जो इस फ़ॉर्मेट में सबसे अधिक है। इन दोनों ने अब तक 10 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं। टी20 विश्व कप में भी यह जोड़ी शानदार रही है। 13 पारियों में उन्होंने 53 की औसत से सर्वाधिक 636 रन जोड़ी के रूप में बनाए हैं।
टी20 विश्व कप में प्रदर्शन
पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक तीन बार फ़ाइनल खेल चुके हैं। पहले और पिछले संस्करण में वे उपविजेता रहे थे तो वहीं 2009 में इकलौती बार उन्होंने ट्रॉफ़ी उठाई थी। 2010, 2012 और 2021 में तीन बार वे सेमीफ़ाइनल खेल चुके हैं।