बवूमा को मिला एसए टी20 का करार, सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलेंगे
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में मिला शानदार प्रदर्शन का ईनाम
फ़िरदौस मूंडा
02-Feb-2023
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हालिया सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे तेम्बा बवूमा • Getty Images
साउथ अफ़्रीका के सीमित ओवर के कप्तान तेम्बा बवूमा को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का ईनाम मिला है और वह एसए टी20 में अब सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते नज़र आएंगे। वह इंग्लैंड के टॉम ऐबेल की जगह लेंगे, जो राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण अभी इंग्लैंड लायंस टीम के साथ हैं। इससे पहले एसए टी20 की नीलामी में उन्हें किसी भी फ़्रैंचाइज़ी ने नहीं ख़रीदा था।
बवूमा ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सीरीज़ में सर्वाधिक 180 रन बनाए थे, इसमें दूसरे वनडे के दौरान एक शानदार शतक शामिल था। इस सीरीज़ में साउथ अफ़्रीका को 2-1 की जीत मिली और बवूमा ने इस दौरान 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और 23 चौके शामिल थे।
Our Sunrisers Eastern Cape family just got bigger & better!
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) February 2, 2023
Temba Bavuma joins the Sunrisers for the remainder of the season@TembaBavuma | #SEC #SunrisersEasternCape #PlayWithFire #SA20 pic.twitter.com/wJZMGuUPr2
इससे पहले बवूमा को टी20आई में ख़राब स्ट्राइक रेट के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा था और वह अपने देश के ही लीग की नीलामी में उपेक्षित हुए थे। इससे बवूमा ख़ासा निराश भी थे और उन्होंने खुलकर इसे स्वीकार भी किया था।
दूसरे वनडे में शतक लगाने के बाद बवूमा ने बताया था कि उनके अंदर अभी भी सीमित ओवर क्रिकेट बहुत बाक़ी है। उन्होंने टीम के कार्यवाहक कोच शुकरी कोनार्ड के साथ अपना माइंडसेट बदलने पर काम किया, ताकि वह गेंदबाज़ों पर और अधिक आक्रमण कर सके। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में उनका बैकफ़ुट खेल और शॉट सेलेक्शन भी बदला नज़र आया और वह अपने इस परिवर्तन से काफ़ी ख़ुश और प्रभावित भी नज़र आए।
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं