अंपायर को डराने-धमकाने के आरोप में टॉम करन पर चार बीबीएल मैचों का प्रतिबंध
उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स ने कहा कि वे प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अपील करेंगे
ट्रिस्टन लैवलेट
21-Dec-2023
करन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध • Getty Images
इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन को मैच से पहले हुए विवाद में अंपायर को डराने-धमकाने का दोषी पाए जाने के बाद चार बीबीएल मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन सिडनी सिक्सर्स प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अपील करेगा।
यह घटना 11 दिसंबर को लाउंसेस्टन में सिक्सर्स के होबार्ट हरिकेंस के ख़िलाफ़ मैच से पहले हुई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आचार संहिता के तहत करन को लेवल 3 के अपराध का दोषी पाया गया है।
सीए के अनुसार, "करन ने अभ्यास रन-अप पूरा किया और वॉर्म-अप के दौरान पिच के एक हिस्से पर दौड़े। इससे पहले अंपायर ने मौखिक रूप से उन्हें दोबारा ऐसा न करने का निर्देश दिया था।"
सीए ने कहा कि करन एक और अभ्यास रन-अप पूरा करने के लिए पिच के दूसरे छोर पर चले गए, जिससे अंपायर को उन्हें रोकने के प्रयास में स्टंप के बगल में जगह लेने के लिए मज़बूर होना पड़ा।
सीए के बयान में कहा गया, "अंपायर ने करन को पिच से दूर जाने का इशारा किया।" फु़टेज में करन को अंपायर को पिच से दूर जाने का इशारा करते हुए देखा गया था।
"इसके बाद करन ने अभ्यास रन-अप करने का प्रयास किया और सीधे अंपायर की ओर तेज़ी से दौड़ने का प्रयास किया, जो करन के सामने गेंदबाज़ी क्रीज़ में खड़े थे। टकराव के जोख़िम से बचने के लिए अंपायर ने अपने दाहिनी ओर कदम बढ़ाया।"
The vision everyone's been waiting for.
— 7Cricket (@7Cricket) December 21, 2023
This is the series of events that's led to Tom Curran's four-game suspension... pic.twitter.com/CRcBujbIl0
करन ने आरोप का विरोध किया, लेकिन बाद में उन्हें चार मैच के प्रतिबंध के बराबर चार निलंबन अंक जारी किए गए। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के ख़िलाफ़ सिक्सर्स के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
इन चार मैचों का प्रतिबंध महत्वपूर्ण है, जहां प्रत्येक टीमें 10 मैच खेलती हैं। सिडनी सिक्सर्स के प्रमुख राचेल हेन्स ने कहा कि क्लब करन के लिए समर्थन प्रदान करते हुए अपील करेगा। करन ने हरिकेंस के ख़िलाफ़ सिक्सर्स की छह विकेट की जीत में चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने कहा, "करन और क्लब का कहना है कि करन ने जानबूझकर किसी मैच अधिकारी को नहीं डराया और कानूनी सलाह पर हम फै़सले के ख़िलाफ़ अपील करने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम इस अवधि के दौरान करन का समर्थन करेंगे और उसके मैदान पर लौटने का इंतज़ार करेंगे।"
ट्रिस्टन लैवलेट पर्थ में एक खेल पत्रकार हैं