मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी की

कोहली का मानना है कि टर्न लेती कोलकाता की पिच पर भारत का 326 का स्कोर साउथ अफ़्रीका को हराने के लिए पर्याप्त होगा

Virat Kohli equaled Sachin Tendulkar with 49 ODI tons on his 35th birthday, India vs South Africa, Men's ODI World Cup, November 5, 2023

अपने 35वेंं जन्‍मद‍िन पर कोहली ने लगाया 49वां शतक  •  ICC via Getty

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के द्वारा रचे गए पुरुष वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने यह कीर्तिमान रविवार को कोलकाता में साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध अपने 35वें जन्मदिन के अवसर पर कर दिया।

ईडन गार्डंस में खेले गए मुक़ाबले में भारतीय पारी के 49वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद को कवर की दिशा में पंच करके सिंगल के साथ कोहली ने अपना शतक पूरा किया। तेंदुलकर को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए जहां 451 पारियां लगी थी, कोहली ने अपने 289वें मैच में केवल 277वीं पारी में ही ऐसा कर दिया है।

पारी के बाद ब्रॉडकास्ट पर बात करते हुए कोहली ने कहा, "भारत के लिए खेलने का हर मौक़ा ख़ास होता है लेकिन इतने बड़े क्राउड के सामने अपने जन्मदिन पर खेलने का अनुभव आप बचपन में सपने में देखते हैं। मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि मैं ऐसा कर पाया हूं। हमें बढ़िया शुरुआत मिली लेकिन 10 ओवर के बाद गेंद ग्रिप करने लगी और पिच धीमी होती गई। तब मैंने और श्रेयस [अय्यर] ने तय किया कि हमारा रोल अलग होगा। मेरा रोल यही था कि मैं पारी के अंत तक बल्लेबाज़ी करूं, क्योंकि हमने ऐसा नहीं सोचा कि हम 326 के स्कोर तक पहुंचेंगे। मैंने और श्रेयस ने एशिया कप से पहले स्पिन के ख़िलाफ़ अभ्यास मैचों में काफ़ी बल्लेबाज़ी की थी। हम दोनों जानते थे कि हार्दिक [पंड्या] की अनुपस्थिति में हमें ज़्यादा लंबा खेलना था और पारी को ऐसी स्थिति में ले जाना था जहां से विपक्ष केवल रन रोकने की सोच सके।"
भारत के लिए आठ लीग मैचों में कोहली ने अब दो शतक और चार अर्धशतक लगा दिए हैं। सर्वाधिक रन स्कोरर की सूची में वह साउथ अफ़्रीका के क्विंटन डिकॉक के ठीक पीछे दूसरे स्थान पर हैं। यह पहला विश्व कप है जिसमें उन्होंने 500 से अधिक रन बनाएं हैं।

कोहली के लिए 2023 का साल वनडे प्रारूप में ख़ासा अच्छा रहा है। उन्होंने 70 की औसत और 100 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखते हुए 1000 से अधिक रन बनाए हैं। यह आठवां अवसर है जब उन्होंने एक साल में 1000 से ज़्यादा वनडे रन बनाए हैं और इस मानदंड पर भी उन्होंने तेंदुलकर के सात के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

भारत ने अब तक अपने सारे लीग मैच जीते हैं। कोहली के अनुसार टर्न ले रही ईडन के मैदान पर यह रिकॉर्ड क़ायम रहेगा। उन्होंने कहा, "जैसे गेंद ग्रिप कर रही थी, रन बनाना आसान नहीं था और हमारे पास एक ज़बरदस्त गेंदबाज़ी क्रम है, मेरे हिसाब से यह टोटल काफ़ी तगड़ा है।"