विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी की
कोहली का मानना है कि टर्न लेती कोलकाता की पिच पर भारत का 326 का स्कोर साउथ अफ़्रीका को हराने के लिए पर्याप्त होगा
अपने 35वेंं जन्मदिन पर कोहली ने लगाया 49वां शतक • ICC via Getty
ईडन गार्डंस में खेले गए मुक़ाबले में भारतीय पारी के 49वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद को कवर की दिशा में पंच करके सिंगल के साथ कोहली ने अपना शतक पूरा किया। तेंदुलकर को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए जहां 451 पारियां लगी थी, कोहली ने अपने 289वें मैच में केवल 277वीं पारी में ही ऐसा कर दिया है।
पारी के बाद ब्रॉडकास्ट पर बात करते हुए कोहली ने कहा, "भारत के लिए खेलने का हर मौक़ा ख़ास होता है लेकिन इतने बड़े क्राउड के सामने अपने जन्मदिन पर खेलने का अनुभव आप बचपन में सपने में देखते हैं। मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि मैं ऐसा कर पाया हूं। हमें बढ़िया शुरुआत मिली लेकिन 10 ओवर के बाद गेंद ग्रिप करने लगी और पिच धीमी होती गई। तब मैंने और श्रेयस [अय्यर] ने तय किया कि हमारा रोल अलग होगा। मेरा रोल यही था कि मैं पारी के अंत तक बल्लेबाज़ी करूं, क्योंकि हमने ऐसा नहीं सोचा कि हम 326 के स्कोर तक पहुंचेंगे। मैंने और श्रेयस ने एशिया कप से पहले स्पिन के ख़िलाफ़ अभ्यास मैचों में काफ़ी बल्लेबाज़ी की थी। हम दोनों जानते थे कि हार्दिक [पंड्या] की अनुपस्थिति में हमें ज़्यादा लंबा खेलना था और पारी को ऐसी स्थिति में ले जाना था जहां से विपक्ष केवल रन रोकने की सोच सके।"
कोहली के लिए 2023 का साल वनडे प्रारूप में ख़ासा अच्छा रहा है। उन्होंने 70 की औसत और 100 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखते हुए 1000 से अधिक रन बनाए हैं। यह आठवां अवसर है जब उन्होंने एक साल में 1000 से ज़्यादा वनडे रन बनाए हैं और इस मानदंड पर भी उन्होंने तेंदुलकर के सात के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
भारत ने अब तक अपने सारे लीग मैच जीते हैं। कोहली के अनुसार टर्न ले रही ईडन के मैदान पर यह रिकॉर्ड क़ायम रहेगा। उन्होंने कहा, "जैसे गेंद ग्रिप कर रही थी, रन बनाना आसान नहीं था और हमारे पास एक ज़बरदस्त गेंदबाज़ी क्रम है, मेरे हिसाब से यह टोटल काफ़ी तगड़ा है।"