मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े: हैरी ब्रूक और फ़िल सॉल्ट ने की डेथ ओवरों में छक्कों की बरसात

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दर्ज की एक बड़ी जीत

Harry Brook launched the final over for 24, West Indies vs England, 3rd T20I, Grenada, December 16, 2023

हैरी ब्रूक ने अंतिम ओवर में 24 रन बनाए  •  Getty Images

हैरी ब्रूक द्वारा अंतिम ओवर में बनाए गए 24 रनों की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को तीसरे टी20आई में सात विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 21 रन की ज़रूरत थी, जिसे ब्रूक ने 4, 6, 6, 2, 6 के हिट के साथ सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट ने भी 56 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेली और 223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक मज़बूत आधार तैयार किया। आइए देखते हैं कि इस मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड बने।
21 वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरे टी20आई के आख़िरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 21 रनों की ज़रूरत थी, जिसे हैरी ब्रूक की आतिशी बल्लेबाज़ी की मदद से इंग्लैंड ने प्राप्त कर लिया। यह अंतिम ओवर में संयुक्त रूप से सफलतापूर्वक सबसे बड़ा चेज़ है। पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में भारत के ख़िलाफ़ अंतिम ओवर में इतने ही रन बनाए थे।
34 इस मैच में कुल 34 छक्के लगे, जो किसी भी टी20आई में दूसरा सर्वाधिक है। इस साल की शुरुआत में साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच हुए सेंचुरियन टी20आई में कुल 35 छक्के लगे थे। इंग्लैंड ने इस मैच में कुल 18 छक्के लगाए, जो कि किसी भी टीम के लिए एक मैच में दूसरा सर्वाधिक है। साउथ अफ़्रीका के नाम एक मैच में सर्वाधिक 20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
71 इंग्लैंड को डेथ ओवरों (17-20) में 71 रनों की ज़रूरत थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया। यह टी20 में रिकॉर्ड है। ससेक्स ने ग्लूस्टरशायर के ख़िलाफ़ 2015 के टी20 ब्लास्ट मैच में डेथ ओवरों के दौरान 69 रन बनाए थे और जीत हासिल की थी।
109* इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट ने नाबाद 109 रन बनाए, जो कि लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज़ का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। 2014 के टी20 विश्व कप में ऐलेक्स हेल्स ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में नाबाद 116 रन बनाए थे।
442.85 सात गेंदों में 31 रनों की पारी के दौरान हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट 442.85 का रहा, जो कि 30 से अधिक रन की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है। इसी साल एशियाई खेलों के दौरान नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ 520 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों में 52 रन बनाए थे।
9 सॉल्ट ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के लगाए, जो कि एक पारी में इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। लियम लिविंगस्टन ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2021 में भी इतने ही छक्के लगाए थे।
3 इंग्लैंड अब तीन बार 220+ से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्क पीछा कर चुका है, जो कि किसी भी टीम के लिए सर्वाधिक है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और बुल्गारिया को पीछे किया, जिन्होंने ऐसा दो-दो बार किया है। अगर सभी टी20 मैचों को देखा जाए तो मिडिलसेक्स ने तीन बार 220+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है।
448 इस मैच में कुल 448 रन बने, जो कि वेस्टइंडीज़ में हुए किसी भी टी20आई में सर्वाधिक है। इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच हुए 2022 के ब्रिजटाउन टी20आई में 428 रन बने थे।
153 वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड ने डेथ ओवरों के दौरान कुल मिलाकर 153 रन बनाए, जो कि किसी भी टी20 मैच में डेथ ओवरों का सर्वाधिक टोटल है। पिछला रिकॉर्ड 144 रन था, जो कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 2020 के दुबई आईपीएल मैच के दौरान बना था।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं