मैच (9)
ईरानी कप (1)
AUS v WI (W) (1)
एशियाई खेल (पुरुष) (2)
SA v NZ (W) (1)
T20WC QLF (2)
WC Warm-up (2)
ख़बरें

क्या भारत ने अश्विन को एकादश में ना जगह देकर ग़लती की है?

पोंटिंग, मांजरेकर और हैडिन जैसे कई पुराने क्रिकेट दिग्गज तो यही मानते हैं

अभ्यास करते अश्विन  •  ICC via Getty Images

अभ्यास करते अश्विन  •  ICC via Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में हरी पिच के जाल में फंस गई और उन्हें अपने एकादश में आर अश्विन को ज़रूर खिलाना चाहिए था।
टेलीविजन कॉमेंट्री के दौरान पोंटिंग ने कहा कि पिच अंदर से सूखी हुई है और उस पर बस ऊपरी तौर पर हरी घास है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सात में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, ऐसे समय में अश्विन भारत के बहुत काम आ सकते थे। उन्होंने चैनल सेवेन से बात करते हुए कहा, "भारत अब नई गेंद से विकेट लेना चाहेगा। जैसे-जैसे यह मैच आगे बढ़ेगा, पिच से स्पिनरों को टर्न मिलेगी। अगर अश्विन एकादश में होते तो वह बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों से गेंद दूर ले जाते।"
भारत के पूर्व बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर भी पोंटिंग की बातों से सहमत नज़र आए। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के मैच डे शो में उन्होंने कहा, "भारतीय प्रबंधन को लगता है कि यह पिच तेज़ गेंदबाज़ों की मददग़ार है। ऊपर से पिच देखने में बिल्कुल हरी है, लेकिन अंदर से सूखी है। ओवल की पिच ऐतिहासिक रूप से भी तेज़ गेंदबाज़ों के उतनी मददग़ार नहीं होती।"
मांजरेकर को यह भी लगता है कि जसप्रीत बुमराह के ना होने के कारण भी भारत को चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैड हैडिन का मानना है कि अश्विन की अनुपस्थिति से भारत की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पर भी दबाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, "अगर अश्विन का नाम टीम शीट में होता तो बाएं हाथ के एक विरोधी बल्लेबाज़ के रूप में मैं परेशान होता। आप बड़े मैचों में ऐसे खिलाड़ी को टीम में चाहते हो, जिनके अंदर आग है, आक्रामकता है। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध कुछ ऐसा ही नाम हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना पसंद करते हैं। अश्विन की उपस्थिति में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े मौक़ों पर मात दी है। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भी मध्य ओवरों में अश्विन को ज़रूर मिस करेंगे।"