क्या भारत ने अश्विन को एकादश में ना जगह देकर ग़लती की है?
पोंटिंग, मांजरेकर और हैडिन जैसे कई पुराने क्रिकेट दिग्गज तो यही मानते हैं
अभ्यास करते अश्विन • ICC via Getty Images
पोंटिंग : ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में गिल से सतर्क रहना होगा
द्रविड़ : हमारे ऊपर 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफ़ी जीतने का कोई दबाव नहीं है
कमिंस की निगाहें अपने 50वें टेस्ट को 100 तक पहुंचाने में
विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट के लाभ के लिए मैं शुभमन गिल की मदद करना चाहता हूं
डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल पर मंडरा रहा है विरोध प्रदर्शन का ख़तरा