मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Fantasy

फ़ैंटसी XI: तिलक वर्मा की युवा प्रतिभा पर जताएं भरोसा

टी नटराजन और अभिषेक शर्मा के अच्छे फ़ॉर्म का भी लें लाभ

Tilak Varma celebrates after reaching a hard-fought fifty, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2022, DY Patil, Navi Mumbai, April 21, 2022

तिलक वर्मा इस आईपीएल के सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं  •  BCCI

17 मई: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 65वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई


सुरक्षित एकादश: इशान किशन, तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, रोहित शर्मा, टिम डेविड, एडेन मारक्रम, डेनियल सैम्स, टी नटराजन (उप-कप्तान), उमरान मलिक, कुमार कार्तिकेय सिंह
कप्तान: तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के लिए इस सीज़न में पदार्पण करने वाले इस 19 साल के युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने उस सीज़न 12 मैचों में 40.88 की औसत से 368 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से भी एक हैं और स्पिन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ एक बार आउट हुए 147.65 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं।
उप-कप्तान: टी नटराजन
टी नटराजन ने दस मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस साल सिर्फ़ एक बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने बिना विकेट लिए कोई मैच गुज़ारा है। इसलिए वह उप-कप्तानी के एक विश्वसनीय विकल्प हैं। उन्हें डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर और विकेट लेने की क्षमता के लिए तो जाना जाता है, साथ ही साथ उन्होंने इस सीज़न पावरप्ले में भी 10 ओवरों में 14.50 की औसत से छह विकेट लिए हैं।
ज़रूर चुनें
अभिषेक शर्मा: सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा पूरे सत्र के लिए बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने के लिए भरोसा दिए जाने के बाद इस पंजाबी युवा ने सबका दिल जीता है और 12 मैचों में हैदराबाद के लिए सर्वाधिक 374 रन बनाए हैं। वह पावरप्ले में भी इस सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं और उनके नाम 127.01 के स्ट्राइक रेट के साथ 221 रन है।
डेनियल सैम्स: इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने हाल के कुछ मैचों में शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले छह मैचों में उनके नाम दस विकेट है। उन्होंने नौ मैचों में सात कैच भी लपके हैं और उनकी बल्लेबाज़ी क्षमता को अभी तक आईपीएल में मौक़ा नहीं मिला है।
ज़रा हट के
रोहित शर्मा: वानखेड़े स्टेडियम में अब तक सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले इस मुंबईया खिलाड़ी ने अपने हालिया कुछ मैचों में यहां पर 18, 39, 71, 55, 24, 28 और 47 के स्कोर दर्ज किए हैं।
कुमार कार्तिकेय सिंह: इस 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अब तक मिले मौक़ों में सबको प्रभावित करते हुए चार मैचों में पांच विकेट लिया है। हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 5.06 की शानदार इकॉनमी से पांच मैचों में पांच विकेट लिए थे।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: निकोलस पूरन, इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, एडेन मारक्रम, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, मार्को यानसन