दयाल : जो नियंत्रण में नहीं उसको गेंदबाज़ी में करने की कोशिश नहीं करता
LSG मुक़ाबले से पहले आत्मविश्वास में दिखे RCB के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़
निखिल शर्मा
08-May-2025 • 4 hrs ago
Yash Dayal मुश्किल वक्त में आए हैं RCB के काम • BCCI
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बेहतरीन सफ़र में उनके गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा है और इस योगदान में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल का भी अहम योगदान रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से एक दिन पहले जब वह पत्रकार वार्ता में पहुंचे तो उनके अंदर का आत्मविश्वास साफ़ झलका।
दयाल से जब लगातार दूसरी बार एमएस धोनी और रवींद्र जाडेजा की जोड़ी को रन बनाने से रोकने के पीछे की प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तो दयाल ने साफ़ कहा कि 2023 में रिंकू सिंह के उस प्रहार के बाद से उनके माइंडसेट में काफ़ी बदलाव आया है।
दयाल ने कहा, "प्रक्रिया यही रहती है कि प्री मैच में नब्ज को कैसे नियंत्रण में रख पाऊं। जो गेंदबाज़ी में नियंत्रण में नहीं है मैं उसके बारे में सोचने की कोशिश नहीं करता हूं। 2023 में जो हुआ उसके बाद यही कोशिश रहती है कि ज़्यादा बल्लेबाज़ के बारे में नहीं सोचूं, जो भी मैं गेंदबाज़ी में करना चाहता हूं उसको सही ढंग से कर सकूं।"
दयाल ने इस सीज़न 11 मैचों में केवल 10 विकेट ही लिए हैं, लेकिन उनका अपनी गेंदबाज़ी पर बहुत अधिक नियंत्रण दिखा है। इस मामले में उनको उनके प्रदेश के साथी और सीनियर गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का भी समर्थन मिला है।
दयाल ने कहा, "भुवी भाई के साथ में अभ्यास करता हूं तो कोशिश रहती है कि उनसे अधिक से अधिक सवाल पूछ सकूं, कि किस बल्लेबाज़ को वाइड डालनी है, किसको धीमी गति की डालनी है, जैसा कि भुवी भाई को मैं पहले से देखता आया हूं, उनके साथ खेला भी हूं। उनसे परिचित हूं तो एक आत्मविश्वास रहता है कि अगर कोई ग़लती भी होगी तो वह समझा देंगे।"
दयाल उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और उनको लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलने का अच्छा अनुभव है। दयाल ने इसको लेकर कोई ख़ास रणनीति नहीं बनाई है लेकिन माना कि उनको यहां पर फ़ायदा मिल सकता है।
दयाल ने कहा, "यहां लखनऊ में खेलने को लेकर कुछ अलग रणनीति नहीं है। हमेशा की तरह बॉलिंग मीटिंग होती है, उसमें बॉलिंग कोच होते हैं, हर मैच के पहले एक शेड्यूल होता है, उसको ही फ़ॉलो करते हैं। जब अभ्यास करते हैं तो देखते हैं कि कहां गेंद करनी है और किस बल्लेबाज़ को कहां पर गेंदबाज़ी कर सकते हैं। मैं कानपुर, लखनऊ में काफ़ी मैच खेला हूं तो आप कह सकते हो कि मुझे इसका फ़ायदा मिल सकता है।"
दयाल ने साथी जॉश हेज़लवुड की फ़िटनेस के बारे में कोई पुष्टि नहीं की।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26