मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत vs अफ़ग़ानिस्तान, दूसरा टी20आई at Indore, IND v AFG, Jan 14 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टी20आई (N), इंदौर, January 14, 2024, अफ़ग़ानिस्तान का भारत दौरा

भारत की 6 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/17
axar-patel
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
yashasvi-jaiswal
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए तो इसी के साथ, रंजीत, निखिल और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि

अक्षर पटेल - आज ठंड कम लग रही है। मुझे प्रदर्शन कर के अच्छा लग रहा है। नंबर उतना महत्व नहीं रखते, आंकड़े तो कुछ साल बाद याद भी नहीं रहेंगे। मैंने लेंथ और स्पीड पर काम किया है। इससे मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है। ख़ुद को मानसिक तौर पर मज़बूत बनाना होता है।

अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है

रोहित शर्मा : जीत की ख़ुशी तो है ही। 2007 से ही इस यात्रा के दौरान मैंने हर स्मृति का लुत्फ़ उठाया है। जिस तरह का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों ने किया वह गौरवान्वित करने वाला है। पिछले दोनों मुक़ाबलों में हमने हर पहलू में अच्छा किया है। यशस्वी ने सिर्फ़ टी20 में ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी यह साबित किया है कि वह क्या कर सकते हैं। सिर्फ़ टैलेंट ही नहीं बल्कि उनका शॉट सेलेक्शन भी बेहतरीन है। दुबे ने प्रभावित किया। ख़ास तौर पर जिस तरह वह स्पिनर्स पर आक्रमण करते हैं वह क़ाबिल ए तारीफ़ है।

इब्राहिम ज़दरान, अफ़ग़ानिस्तानी कप्तान : कुछ रन कम पड़ गए। बल्लेबाज़ी में हमें ध्यान देना होगा कि हम गेम के हर फ़ेज़ में अच्छा प्रदर्शन करें। गुलबदीन हमारे दल के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफ़ी क्रिकेट खेली है। बल्लेबाज़ी के दौरान मैंने उनसे यही कहा कि वह इस मोमेंटम को पारी के अंत तक ले जाएं।

शिवम दुबे - रोहित मेरे प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं। उन्होंने इस पारी के बाद भी यही कहा कि मैं अच्छा खेला। मेरी भूमिका मिडिल ओवर्स में स्पिनर पर आक्रमण करने की है। मैंने काफ़ी चीज़ों पर काम किया है। यह सिर्फ़ स्किल की बात नहीं है, आपको कब आक्रमण करना है, किस गेंदबाज़ पर आक्रमण करना है। यह सब मायने रखता है। मैं गेंदबाज़ी पर भी काम कर रहा हूं. गेंदबाज़ी के लिहाज़ से मेरा पिछला मैच अच्छा गया था लेकिन आज इस मोर्चे पर मैं संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाया। हालांकि यही टी20 के प्रारूप का दस्तूर भी है। दिन दिन की बात होती है, एक दिन मेरे पक्ष में गया तो दूसरा दिन मेरे पक्ष में नहीं गया।

10 pm 172 का लक्ष्य उतना बड़ा नहीं था लेकिन पहले ओवर में सफलता मिलने के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ रनों पर अंकुश नहीं लगा पाए। कोहली और यशस्वी के काउंटर अटैक के सामने अफ़ग़ानी गेंदबाज़ पूरी तरह से बेअसर रहे। कोहली के आउट होने के बाद रही सही कसर शिवम दुबे ने पूरी कर दी और उनकी बड़ी हिटों का जवाब किसी भी अफ़ग़ानी गेंदबाज़ के पास नहीं था। लक्ष्य के क़रीब पहुंचने पर यशस्वी और जितेश के रूप में भारत को दो विकेट एक ही ओवर में ज़रूर गिरे लेकिन रिंकू और दुबे भारत को जीत दिला कर ही लौटे। दुबे ने लगातार दो मैचों में नाबाद अर्धशतक लगाए। यशस्वी भी पहला मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन इस मैच में उनकी पारी ने काफ़ी कुछ संदेश दिया है जोकि आने वाले समय में पता चलेगा। बहरहाल भारत ने इस सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है और अब इंतज़ार है प्रेज़ेंटेशन का।

15.4
1lb
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, शिवम को, 1 लेग बाई

लेग स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और पैड्स पर लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में गई लेकिन लेग बाय से ही सही विजेयी रन आ गए हैं भारत के लिए

15.3
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, शिवम को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से मिडऑफ पर खेला

15.2
1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, रिंकू को, 1 रन

फुल टॉस गेंद थी, लेकिन फ़ायदा नहीं उठा पाए, गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर मिडऑन के फील्डर के पास गई और अब स्कोर बराबर हो गया है

15.1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, रिंकू को, कोई रन नहीं

नहीं, और इंतज़ार करना होगाा, ओवर द विकेट आकर, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद डाली लेकिन उसे एकस्ट्रा कवर पर ही ड्राइव कर पाए

क्या इस गेंद पर मुक़ाबला समाप्त होगा?

ओवर समाप्त 157 रन
भारत: 171/4CRR: 11.40 RRR: 0.40 • 30b में 2 रन की ज़रूरत
रिंकू सिंह8 (7b 1x4)
शिवम दुबे63 (30b 5x4 4x6)
करीम जनत 2-0-13-2
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी 3-0-27-1
14.6
1
जनत, रिंकू को, 1 रन

ओवर द विकेट बैकऑफ लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, रिंकू पुल के लिए गए लेकिन ऊंचाई पर गच्चा खाए जिसके चलते संपर्क अच्छा नहीं बना पाए और गेंद एक टप्पे में गई लॉन्ग ऑन के फील्डर के पास

14.5
1
जनत, शिवम को, 1 रन

लेग स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और उसे मिडविकेट की दिशा में ड्राइव कर छोड़ बदला

14.4
जनत, शिवम को, कोई रन नहीं

बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद एंगल के साथ, पुल के लिए गए लेकिन धीमी गति पर बीट हुए

दुबे के लिए ओवर द विकेट

14.3
1
जनत, रिंकू को, 1 रन

गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में पुल किया हालांकि डीप में फील्डर ने अपनी दायीं ओर दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया

14.2
जनत, रिंकू को, कोई रन नहीं

ब्लॉक होल में गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे बंल्ले की जड़ से डिफेंड किया एक्स्ट्रा कवर की दिशा में

14.1
4
जनत, रिंकू को, चार रन

चौके से शुरुआत हुई है ओवर की, राउंड द विकेट आकर लेंथ गेंद डाली ऑफ स्टंप पर और रिंकू ने उसे डीप स्क्वायर लेग पर ज़ोरदार पुल कर दिया

ओवर समाप्त 148 रन
भारत: 164/4CRR: 11.71 RRR: 1.50 • 36b में 9 रन की ज़रूरत
रिंकू सिंह2 (3b)
शिवम दुबे62 (28b 5x4 4x6)
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी 3-0-27-1
करीम जनत 1-0-6-2
13.6
1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, रिंकू को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर एक टप्पे में

13.5
1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, शिवम को, 1 रन

स्टंप्स की लाइन में शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला और छोर बदला

13.4
4
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, शिवम को, चार रन

बैकऑफ लेंथ गेंद लेग स्टंप की लाइन में और दुबे ने उसे फाइन लेग की दिशा दिखा दी, शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डर तैनात था लेकिन गेंद फील्डर की दायीं ओर से गई चौके के लिए, दुबे ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना सर्वोच्च स्कोर बना लिया है इस चौके के साथ

13.3
1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, रिंकू को, 1 रन

एंगल के साथ लेंथ गेंद डाली मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे एक्रॉस जाते हुए पुल किया रिंकू ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में

13.2
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, रिंकू को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को बाहर निकाला और रिंकू ने बैकफ़ुट से डिफेंड किया

13.1
1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, शिवम को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ धीमी गति की गेंद, इंतज़ार किया और गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला

फ़ारूक़ी ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 137 रन • 2 विकेट
भारत: 156/4CRR: 12.00 RRR: 2.42 • 42b में 17 रन की ज़रूरत
शिवम दुबे56 (25b 4x4 4x6)
करीम जनत 1-0-6-2
नवीन उल हक़ 3-0-33-1
12.6
W
जनत, जितेश को, आउट

बैकऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे मिडऑफ़ को क्लियर करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा मिडऑफ के फील्डर के पास गई और नबी ने भी कोई ग़लती नहीं की. एक टांग पर छोटी छलांग लगाते हुए उन्होंने दोनों हाथ आगे किए और सीने की ऊंचाई पर कैच को लपक लिया

जितेश शर्मा c नबी b जनत 0 (2b 0x4 0x6 2m) SR: 0
12.5
1
जनत, शिवम को, 1 रन

बैकऑफ लेंथ गेंद चौथे स्टंप की लाइन में, पुल का प्रयास लेकिन धीमी गति पर बीट हुए और शॉट जल्दी खेल बैठे, गेंद ऑफ साइड में लुढ़की, प्वाइंट की दिशा में

12.4
1lb
जनत, जितेश को, 1 लेग बाई

एंगल के साथ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास किया लेकिन गेंद पैड्स पर लगकर थर्ड की तरफ़ गई, लेग बिफोर की अपील को अंपायर ने नकार दिया, क्या रीव्यू के लिए जाएंगे, नहीं गए

12.3
W
जनत, जायसवाल को, आउट

बाहरी किनारा लगा है और जायसवाल मैच को फ़िनिश नहीं कर पाएंगे औपचारिक तौर पर लेकिन मैच को उन्होंने पहले ही फ़िनिश भी कर दिया है एक तरह से, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को कट करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर चली गई कीपर की तरफ़

यशस्वी जायसवाल c †गुरबाज़ b जनत 68 (34b 5x4 6x6 56m) SR: 200
12.2
1
जनत, शिवम को, 1 रन

वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला, नवीन मौजूद थे लॉन्ग ऑफ पर लेकिन गेंद उनसे काफ़ी वाइड थी दायीं तरफ, एक टप्पे में गेंद को फील्डर कर वापस भेजा

12.1
4
जनत, शिवम को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे ड्राइव कर दिया एकस्ट्रा कवर की बायीं ओर से और बटोर लिया एक और चौका

ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज़ों को मेहनत करनी पड़ेगी लक्ष्य हासिल करने के लिए लेकिन दुबे और यशस्वी ने मैच को औपचारिकता की दहलीज़ पर ला खड़ा कर दिया

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
अफ़ग़ानिस्तानभारत
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 16 • भारत 173/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>