मैच (15)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
परिणाम
दूसरा टी20आई (N), इंदौर, January 14, 2024, अफ़ग़ानिस्तान का भारत दौरा

भारत की 6 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
2/17
axar-patel
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
yashasvi-jaiswal
रिपोर्ट

रेटिंग्स : दुबे फिर चमके, जायसवाल और अर्शदीप ने मचाया धमाल

भारत और अफ़ग़ानिस्‍तान के बीच हुए दूसरे टी20 आई में देखते हैं किस भारतीय खिलाड़ी को कितने अंक मिले?

Shivam Dube scored his second successive half-century, India vs Afghanistan, 2nd T20I, Indore, January 14, 2024

शिवम दुबे एक बार फ‍िर हुए सफल  •  BCCI

भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20आई में अफ़ग़ानिस्‍तान को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में भी भारत के लिए कई सितारे रहे, जैसे अर्शदीप सिंह के तीन विकेट, यशस्‍वी जायसवाल का अर्धशतक और एक बार फ‍िर शिवम दुबे का ऑलराउंड प्रदर्शन।
आइए देखते हैं कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ी को 10 में से कितने अंक मिलते हैं?

क्या सही, क्या ग़लत?:

इस मैच में सही की बात की जाए तो सबसे पहले तो रोहित शर्मा की कप्‍तानी के बारे में बात की जाएगी, जहां पर उन्‍होंने अपने सभी गेंदबाज़ों का अच्‍छे से इस्‍तेमाल किया। इससे अलग जायसवाल की 68 रन की पारी देखने लायक थी जहां उनमें अब भविष्‍य नज़र आने लगा है।
ग़लत क्‍या रहा, जब मैच जीते जाते हैं तो शायद ग़लतियों को दरक़‍िनार कर दिया जाता है, लेकिन अगर गंभीरता से सोचा जाए तो तीन स्पिनरों के साथ जाना भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता था लेकिन अच्‍छा हुआ कि भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया।
रोहित शर्मा, 7 : आप सोच रहे होंगे कि रोहित तो इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे तो उनको कैसे सात अंक मिल सकते हैं? इसके पीछे की वजह यह है कि उन्‍होंने इस मैच में क़माल की कप्‍तानी की है। तीसरे ही ओवर में रवि बिश्‍नोई को लेकर आना और आक्रामक बल्‍लेबाज़ रहमानुल्‍लाह गुरबाज़ का विकेट दिलाना एक बड़ी क़ामयाबी थी। इसके बाद वह पावरप्‍ले ख़त्‍म होने से पहले अक्षर पटेल को लेकर आए और उन्‍होंने भी अपने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई।
यशस्‍वी जायसवाल, 10 : इस बल्‍लेबाज़ को 10 अंक मिलना तो आज पूरी तरह से बनता है। उनकी इस पारी की ख़ासियत यह थी कि अगर उनकी रेंज में गेंद आ रही थी तो वह इतना तेज़ प्रहार बल्‍ले के बीच से कर रहे थे कि गेंद का बाउंड्री पार जाना तो लाज़मी था। चाहे वह उनका पुल शॉट हो या आगे निकलकर साइट स्‍क्रीन की ओर मारा गया लंबा छक्‍का, उनके हर शॉट में एक बात थी।
विराट कोहली , 6 : अगर वह एक‍ चिप शॉट खेलने के चक्‍कर में गच्‍चा नहीं खाते तो सही में आज कोहली अलग ही रंग में थे। शायद ही तेज़ गेंदबाज़ों पर आपने उनको स्‍लॉग स्‍वीप लगाते देखा हो। उन्‍होंने ऐसे दो शॉट लगाए जो शायद उनके करियर के बेमिसाल शॉट में से एक होंगे, लेकिन कहा जाता है न कि आप कितना भी अच्‍छा खेल रहे हो, आपका विकेट लेने के लिए केवल एक गेंद ही काफ़ी होती है।
शिवम दुबे, 10 : शिवम यह पहले वाले नहीं हैं, शायद तब वह तैयार नहीं थे, लेकिन यह शिवम 2.0 हैं। पहले मैच में उन्‍होंने युवराज सिंह की याद दिलाई, लेकिन इस बार भी वह कैसे पीछे रह सकते थे। इस बार भी उनको अपनी कलाकारी से गेंदबाज़ी में विकेट मिल गया लेकिन उनकी बल्‍लेबाज़ी अलग ही ज़ोन में नज़र आ रही है। उनके वी एरिया में लगाए गए लंबे हिट वाकई युवराज की याद ताज़ा कर रहे हैं।
रिंकू सिंह, 4 : रिंकू की बल्‍लेबाज़ी बेहद अंत में आई लेकिन उससे पहले क्षेत्ररक्षण में उन्‍होंने एक कैच लिया। हालांकि यह आसान सा कैच था और इसमें कैसे वह कोई अतिरिक्‍त अंक हासिल कर सकते थे।
जितेश शर्मा, 5 : जितेश पारी को अंत तक तो नहीं ले जा पाए। लेकिन दो रन आउट करके उन्‍होंने अपनी कीपिंग की ज़ि‍म्‍मेदारी बखूबी निभाई है। इसी वजह से उनको पांच अंक तो ज़रूर दिए जा सकते हैं।
अक्षर पटेल, 9 : अक्षर ने अपना रोल बेहद ही अच्‍छे तरीके़ से निभाया। कप्‍तान रोहित जब उनको विकेट दिलाने की उम्‍मीद के साथ लेकर आए तो उन्‍होंने यह काम अच्‍छे से किया। उनकी ख़ास बात यह है कि वह अब अपनी गति में लगातार बदलाव कर रहे हैं, साथ ही वह स्पिन के लिए जा रहे हैं या आर्म बॉल कर रहे हैं, इसको पढ़ना भी अब बल्‍लेबाज़ों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।
वॉशिंगटन सुंदर, 4 : सुंदर को रोहित सबसे अंत में लेकर आए लेकिन तीन ओवर में 23 रन डालकर वह प्रभावित नहीं कर पाए। बल्‍लेबाज़ी का समय आया तो उनका नंबर भी नहीं आया।
रवि बिश्नोई, 7 : कह सकते हैं कि रोहित के लिए रवि तुरुप का इक्‍का हैं, इसी वजह से वह उनको तीसरे ही ओवर में लेकर आए और उनकी तेज़ी से डाली गई गेंदें बल्‍लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। एक ओवर पिच गेंद को हवा में मारना शायद ही मुमकिन है। इसी वजह से उनको गुरबाज़ का विकेट मिला और तोहफ़े के तौर पर उनको नबी का विकेट मिला।
मुकेश कुमार, कोई अंक नहीं : शुरुआती दो ओवरों में मुकेश ने अच्‍छी गेंदबाज़ी की लेकिन डेथ ओवरों में जहां पर उनको विकेट मिल सकते थे वहां पर रोहित ने उनसे गेंदबाज़ी नहीं कराई। ऐसे में उनका कोई अंक नहीं बनता है।
अर्शदीप सिंह, 7 : अर्शदीप ने इस मैच में तीन विकेट लिए और एक रन आउट किया। यह आंकड़े अच्‍छे ज़रूर लगते हैं लेकिन उन्‍होंने तीन विकेट डेथ ओवरों में किए जहां पर बल्‍लेबाज़ हाथ खोलने की देखता है। इसमें से दो विकेट और एक रन आउट अंतिम ओवर में आया। ऐसे में अर्शदीप के लिए सात अंक से अधिक नहीं बनते हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
अफ़ग़ानिस्तानभारत
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीभारत पारी

ओवर 16 • भारत 173/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>