इस बार आगे निकलकर स्लॉग तो किया था, लेकिन ताकत नहीं दे पाए ऑफ स्टंप की फुल गेंद को और आउट होंगे मि़ड ऑफ पर, कप्तान पैट कमिंस पीछे भागे थे और फिर डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की 66 रन की बड़ी जीत
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे at Rajkot, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Sep 27 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
10.10pm: रोहित शर्मा ने ट्रॉफ़ी लेने के लिए केएल राहुल को बुलाया, जो कि पहले दो वनडे के लिए भारत के कप्तान थे। राहुल ने भी ट्रॉफ़ी लेने के बाद उसे धर्मेंद्रसिंह जाडेजा और प्रेरक मांकड़ को थमा दिया, जो कि सौराष्ट्र के घरेलू खिलाड़ी हैं और आज के मैच के दौरान भारत के अतिरिक्त खिलाड़ी थे। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफ़ी फ़ोटो खिंचाई। इसी के साथ हमें दिजिए विदा। अब विश्व कप की बारी है। मिलते हैं भारत के पहले अभ्यास मैच में। तब तक के लिए शुभरात्रि!
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान: मैं अपने फ़ॉर्म से बहुत ख़ुश हूं। अगर मैं इस तरह से हिट कर रहा हूं, तो निश्चित रूप से ख़ुश हूं। पिछले 7-8 वनडे में हमने अलग-अलग परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया है। हमें कुछ चुनौतियां मिली और हमने इन चुनौतियों को बेहतर ढंग से निभाया। हालांकि आज परिणाम हमारे पक्ष में नहीं था, लेकिन ओवरऑल हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी। अगर मिचेल मार्श मैदान पर होते, तो शायद हम 10 ओवरों को आपस में बांटते। वह मैदान पर नहीं थे, इसलिए मुझे अधिक गेंदबाज़ी करनी पड़ी। हालांकि इससे मुझे कोई शिकायत नहीं है। विश्व कप में ऑलराउंडर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हम लोग अपनी भूमिकाओं में लचीला होने का प्रयास कर रहे हैं। विश्व कप से पहले यह जीत हमारे लिए अच्छा है।
पैट कमिंस, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया: स्टार्क और मैक्सवेल के लिए यह अच्छी वापसी लिए। दोनों पिछले कुछ महीनों से मैच नहीं खेल पाए थे। मैक्सवेल ने चार विकेट झटके, वहीं स्टार्क भी अच्छी लय में दिख रहे थे। मैं इस प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूं। ट्रेविस हेड विश्व कप के शुरुआती मैचों में फ़िट नहीं होंगे, इसलिए मिचेल मार्श हमारे लिए ओपनिंग करेंगे। आज जिस तरह से मैक्सवेल और वॉर्नर ने खेल दिखाया, वे बहुत ही ख़तरनाक सलामी जोड़ी दिखते हैं।
9.35pm: आज भारतीय टीम में रोहित और विराट की वापसी हुई थी, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने पूरे तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ आई थी। लेकिन इन सबके बीच मजमा लूटा वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने और चार विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी की रीढ़ ही तोड़ दी। रोहित ने आज अच्छा फ़ॉर्म दिखाया और विराट भी अच्छी लय में दिखे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ भारत को लक्ष्य के क़रीब नहीं ले जा सका। हालांकि इस सीरीज़ में भारत को कई सवालों के जवाब मिले होंगे। मिलते हैं प्रजेंटेशन के दौरान।
चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद को स्लॉग करने गए थे, लेकिन बीट हुए
बड़ा शॉट खेलने का प्रयास था, लेकिन टाइम नहीं कर पाए, फुल गेंद को बोलर के ऊपर से मारना चाहते थे
Sonu : "भारत का निचला क्रम हमेशा बल्लेबाजी में फस जाता है।"
पैड पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन पैड पर लगी गेंद
पिछले गेंद की फ़ोटोकॉपी
फिर से फुल गेंद को सम्मान दिया
फुल गेंद को सम्मान दिया सीधे बल्ले से बोलर की ओर खेलकर
प्रसिद्ध कृष्णा आख़िरी बल्लेबाज़
इस बार सीधा विकेट के सामने पाए गए स्कूप करने के चक्कर में, ऑफ स्टंप से अंदर आती लेंथ गेंद को पीछे हटकर शॉर्ट फाइन के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन लेग स्टंप के सामने पैड पर लगी गेंद और लेग स्टंप को ही उखाड़ती यह गेंद, रिव्यू में भी यही दिखा और जाडेजा आउट
इस बार स्लॉग किया और छक्का पाया, जाडेजा का इस साल का पहला छक्का वनडे में, यह आत्मविश्वास देगा उन्हें, कब से कोशिश कर रहे थे, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर आगे निकले और उसे बोलर के ऊपर से टांग दिया
फुल गेंद पर आगे निकलकर खेला लांग ऑन पर, फिर से स्लॉग नहीं कर पाए
अब आख़िरी दो ओवरों में बल्लेबाज़ी का अभ्यास करेंगे जाडेजा
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर आगे निकले और थर्डमैन पर स्टीयर किया, लेकिन रन फिर से नहीं लिया
बाहरी किनारा और थर्डमैन पर गई ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, रन नहीं लिया
Paras: "Jadeja ko ek divasiya mein sirf gendbaaz k taur par hi khilaayein. kai baar aisa ho chuka hain ki woh single lekar offstrike chale jaate hain aur tailender chauka chakka lagaane k chakkar mein out hote hain."
इस बार थोड़ा सा अंदर आती गुड लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई लेग साइड में
इस बार जाडेजा को चौका मिलेगा, क्रीज के भीतर गए और उसे लैप कर दिया शॉर्ट फाइन के ऊपर से, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी
Sonu : "क्या वाकई में सीनियर खिलाड़ियों के वापिस आने से टीम मजबूत हुई है। मुझे तो लगता है पहले 2 वनडे वाली टीम ज्यादा बेहतर थी।"
इस बार जाडेजा आगे निकले और इस बार गैप पाया, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला बाहर की फुल गेंद को, लेकिन डीप कवर ने गेंद को फील्ड किया बायीं ओर दौड़कर
amit: "भाई जडेजा साहब पूरी टीम के आउट हो जाने के बाद तेज खेलोगे क्या। साबित क्या करना चाहते हो"
V.Vashishtha : "कम से कम 75 रन से हार तय है आपका क्या खयाल है?"-- मुझे लग रहा है कि हार का अंतर इससे कुछ कम होगा, लेकिन मुस्तफ़ा ने जो कहा, उतना नहीं होगा, मतलब 42 रन।
पैड पर आई लेंथ गेंद को लांग ऑन पर ऑन ड्राइव किया
फुल गेंद को डिफेंड किया सीधे बल्ले से
इस बार ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ गेंद अंदर आई थी, कट के लिए जा रहे थे लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड में गई
बाहर की लेँथ गेंद को कट किया लेकिन कवर मौजूद, गैप नहीं निकाल पा रहे
ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को आगे निकलकर लांगऑन पर खेला और फिर रन नहीं लिया
बाहर की लेँथ गेंद को कट किया कवर प्वाइंट पर
बाहर की फुल गेंद को आगे निकलकर लांग ऑन पर ऑन ड्राइव किया लेकिन रन नहीं लिया
ओवर 50 • भारत 286/10