मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
परिणाम
पहला वनडे (D/N), सेंचुरियन, March 18, 2022, बांग्लादेश का साउथ अफ़्रीका दौरा
पिछला
अगला

बांग्लादेश की 38 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बांग्लादेश
77 (64)
shakib-al-hasan
रिपोर्ट

बांग्लादेश ने साउथ अफ़्रीका को पहले वनडे में हराकर रचा इतिहास

तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन ने ऐतिहासिक जीत में निभाई अहम भूमिका

Taskin Ahmed celebrates after dismissing Kyle Verreynne, South Africa vs Bangladesh, 1st ODI, Centurion, March 18, 2022

काइल वेरेन को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए तस्कीन अहमद  •  Getty Images

बांग्लादेश 314 - 7 (शाकिब 77, यासिर 50, लिटन 50, महाराज 2-56, यानसन 2-57) ने साउथ अफ़्रीका 276 (वान दर दुसें 86, मिलर 79, मेहदी 4-61, तस्कीन 3-36, शोरिफ़ुल 2-47) को 38 रन से दी मात
बांग्लादेश को अब हर देश में जाकर वनडे जीत हासिल हो गई है । शुक्रवार की रात बांग्लादेश ने एक और इतिहास रच दिया, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका में इस टीम की ये पहली वनडे जीत है। बांग्लादेश को साउथ अफ़्रीकी सरज़मीं पर वनडे में जीत का स्वाद चखने में 20 साल लग गए। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने 314-7 रन बनाए और फिर मेज़बान टीम को 38 रन पहले रोक दिया।
डेविड मिलर ने बांग्लादेश को जीत से वंचित रखने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन 46वें ओवर उनके आउट होते ही मेहमानों के लिए जीत एक औपचारिकता बन गई थी। मिलर ने 57 गेंदों पर आतिशी 79 रन बनाए, वह क़रीब-क़रीब हर ओवर में बाउंड्री लगा रहे थे। मिलर के अलावा रासी वान दर दुसें ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 86 रन के साथ वह साउथ अफ़्रीका के टॉप स्कोरर रहे लेकिन टीम को जीत की मंज़िल तक नहीं पहुंचा पाए।
इससे पहले बांग्लादेश की पारी का आकर्षण रहे दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन , जिन्होंने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली और बांग्लादेश को साउथ अफ़्रीकी सरज़मीं पर वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर अंजाम देने में अहम योगदान दिया। शाकिब और युवा बल्लेबाज़ यासिर अली के बीच चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। यासिर का ये पहला वनडे अर्धशतक था, बांग्लादेश की पारी के दौरान कुल 11 छक्के लगे।
विदेशी सरज़मीं पर बांग्लादेश की तरफ़ से वनडे पारी में सबसे ज़्यादे छक्के लगाने का ये संयुक्त रिकॉर्ड भी है।
लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ़्रीकी टीम को मेहदी हसन और तस्कीन अहमद ने नियमित अंतराल पर झटके देते रहे, जिसकी वजह से मेज़बान टीम उबर नहीं पाई। मेहदी ने चार विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद ने 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किया।
मेज़बान टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की ज़िम्मेदारी तेम्बा बवूमा और वान दर दुसें के कंधों पर थी, दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी भी हुई। लेकिन बवूमा पूरी पारी के दौरान सहज नहीं दिखे, जबकि वान दर दुसें की लय देखने लायक़ थी। वान दर दुसें ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए।
बवुमा को शोरिफ़ुल इस्लाम ने पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए डेविड मिलर बेहतरीन फ़ॉर्म में थे। आठ चौकों और तीन छक्कों से सजी इस पारी के दौरान वह मेज़बान टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन 46वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद पर वह स्टंप्ड आउट हो गए। मिलर के आउट होते ही साउथ अफ़्रीका की आख़िरी उम्मीद भी ख़त्म हो गई, पूरी टीम 48.5 ओवर में ही 276 रन पर सिमट गई।
शाकिब अल हसन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में बांग्लादेश 1-0 से आगे है। दूसरा वनडे जोहैनेसबर्ग में रविवार को खेला जाएगा।

मोहम्मद इसाम (@isam84) ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं, अनुवाद ESPNCricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग