मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)

भारत vs इंग्लैंड, 4th Test at Ranchi, IND v ENG, Feb 23 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
भारत दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 616 रन
भारत: 192/5CRR: 3.14 
ध्रुव जुरेल39 (77b 2x4)
शुभमन गिल52 (124b 2x6)
टॉम हार्टली 25-2-70-1
शोएब बशीर 26-4-79-3

2.20pm: WTC अंक तालिका में भारत अब दूसरे स्थान पर आ गया है। अब मिलेंगे धर्मशाला टेस्ट में। तब तक मुझे, नवनीत और रंजीत को दिजिए विदा!

ध्रुव जुरेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैंने दोनों पारियों में परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी की। पहली पारी में उनकी बढ़त को कम करना था, इसलिए मैंने कुछ छक्के भी लगाए। पहली पारी की बल्लेबाज़ी का क्रेडिट निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को जाता है, जिन्होंने मेरा बख़ूबी साथ दिया। मैंने एंडरसन को इससे पहले टीवी पर खेलते हुए देखा था। दूसरी पारी के दौरान मैं और शुभमन लगातार बात कर रहे थे और अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य रख रहे थे। हमारा लक्ष्य 10-10 रन करके आगे बढ़ना था।

Aashish : "Man of the match ध्रुव जुरेल "-- आपकी बात सही हुई आशीष जी

रोहित शर्मा, कप्तान, भारत: यह एक कठिन सीरीज़ था। लेकिन मैं अपने सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ पर गर्व करता हूं। मैं बहुत ख़ुश हूं। सभी युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत करके आए हैं और उन्होंने दिखाया कि वे यहां बेलॉन्ग करते हैं। मेरा और राहुल (द्रविड़) भाई का काम है कि उन्हें सकारात्मक माहौल दें। जुरेल ने दो शानदार पारियां खेलीं, यह उनकी मेच्योरिटी को दिखाता है। अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को मिस करना दुर्भाग्यपूर्ण है। युवा खिलाड़ियों पर बाहर से बहुत दबाव होता है, लेकिन सबने अच्छे से रिस्पॉन्ड किया। इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया कि वे इस स्टेज़ के लिए तैयार हैं। हम धर्मशाला का भी मैच जीतने के लिए ही जाएंगे। हैदराबाद टेस्ट में भी हमने अच्छा खेला था, लेकिन कुछ रनों से रह गए थे। लेकिन उसके बाद तीन मैचों में हमने सबने मिलकर बहुत अच्छा खेल दिखाया है।

बेन स्टोक्स, कप्तान, इंग्लैंड: यह एक बढ़िया मैच था। अगर आप स्कोरकार्ड देखेंगे तो लगेगा भारत आसानी से पांच विकेट से जीत गया। लेकिन पूरी कहानी यह नहीं है। हमने हर दिन उन्हें टक्कर दिया। इस युवा उम्र में बशीर और हार्टली शानदार थे। मैं टेस्ट क्रिकेट से प्यार करता हूं, टेस्ट क्रिकेट का बहुत बड़ा फ़ैन हूं और जिस तरह से हम दोनों टीमों ने यह सीरीज़ खेल है, यह टेस्ट क्रिकेट की महत्व को दिखलाता है। कुलदीप, अश्विन, जाडेजा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और उन्होंने हमारा रन बनाना मुश्किल कर दिया। जो रूट के लिए यह एक बेहतरीन मैच था और उन्होंने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाज़ी की। शोएब बशीर की यहां तक की अब तक की क्रिकेटिंग यात्रा अविश्वसनीय और बेहतरीन है।

यह पहली बार है, जब स्टोक्स-मक्कलम की बैज़बॉल जोड़ी कोई टेस्ट सीरीज़ हारी है।

शुभमन गिल, भारत: हमारे सलामी बल्लेबाज़ों ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने से हम पर दबाव आ गया था। लेकिन जुरेल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और साथ दिया। वे लोग अच्छी लाइन से गेंदबाज़ी कर रहे थे। पहली पारी में गेंद उतना टर्न नहीं कर रही थी, इसलिए मैं ज़्यादा आगे नहीं बढ़ रहा था। लेकिन दूसरी पारी में चूंकि गेंद टर्न कर रही थी इसलिए एलबीडब्ल्यू को निगेट करने के लिए मैं आगे बढ़ रहा था और आगे बढ़कर सिंगल भी मिल रहे थे। रोहित भाई ने युवा खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन दिया है और उनसे कहा है कि इसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तरह ही लें, यह ज़्यादा अलग नहीं है।

1.42pm: शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया लेकिन जुरेल ने जिस तरीके से दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी की है, यह टेस्ट उनके लिए ही लंबे समय तक याद किया जाएगा। आकाश दीप का ड्रीम डेब्यू, भारत के तीनों स्पिनरों को चलना और जुरेल की दोनों पारियां इस मैच की हाइलाइट्स रहेंगी। बशीर ने आज लंच के बाद लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को मैच में वापसी कराने की कोशिश की थी, लेकिन गिल और जुरेल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारत अब सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुका है। अब धर्मशाला का मैच डेड रबर होगा।

60.6
2
हार्टली, जुरेल को, 2 रन

अंदर आती लेंथ गेंद को हल्के हाथों से डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर मोड़ दो रन लिया और भारत को सीरीज़ की जीत दिला दी, क्या पारी खेली है जुरेल ने दोनों पारियों में

60.5
हार्टली, जुरेल को, कोई रन नहीं

पैरों पर फुल गेंद को मोड़ा ऑन साइड में

60.4
हार्टली, जुरेल को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप की लेँथ गेंद को सीधे बल्ले से खेला बोलर की ओर

60.3
हार्टली, जुरेल को, कोई रन नहीं

स्टंप की लेंथ गेंद को कवर में धकेला

60.2
4
हार्टली, जुरेल को, चार रन

चौका मिला है इस बार, फिर से छोटी गेंद थी, इस बार पुल किया मिडविकेट के ऊपर से और चौका पाया, भारत अब जीत से दो रन दूर है

60.1
हार्टली, जुरेल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को मिड ऑन पर खेला

ओवर समाप्त 6014 रन
भारत: 186/5CRR: 3.10 
ध्रुव जुरेल33 (71b 1x4)
शुभमन गिल52 (124b 2x6)
शोएब बशीर 26-4-79-3
टॉम हार्टली 24-2-64-1
59.6
1
बशीर, जुरेल को, 1 रन

सिंगल मिलेगा अंतिम बॉल पर, आगे निकले और पैड की लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ दिया

59.5
1
बशीर, गिल को, 1 रन

पैड की लेंथ गेंद को लांग ऑन पर मोड़ा

59.4
बशीर, गिल को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को डिफेंड किया बोलर की ओर

59.3
6
बशीर, गिल को, छह रन

एक और छक्का, इस बार डीप मिडविकेट पर मारा आगे निकलकर और अपना अर्धशतक पूरा किया, इस बार स्टंप की लाइन में अंदर आती लेंथ गेंद थी, उसपर कलाईयों के सहारे करारा प्रहार किया, हवाई फ्लिक

59.2
बशीर, गिल को, कोई रन नहीं

फिर से आगे निकले थे, लेकिन इस बार ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को वहीं डिफेंड कर दिया

59.1
6
बशीर, गिल को, छह रन

अब तो लगता है गिल को जीत की जल्दी है, आगे निकले और ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद की पिच तक आकर उसे लांग ऑफ के ऊपर से टांग दिया आधा दर्जन रनों के लिए

ओवर समाप्त 593 रन
भारत: 172/5CRR: 2.91 
शुभमन गिल39 (119b)
ध्रुव जुरेल32 (70b 1x4)
टॉम हार्टली 24-2-64-1
शोएब बशीर 25-4-65-3
58.6
1
हार्टली, गिल को, 1 रन

बाहर की लेंथ गेंद को लांग ऑफ पर चहलकदमी कर टहलाया

58.5
1
हार्टली, जुरेल को, 1 रन

लेग स्टंप की फुल गेंद को ऑन साइ़ड में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद गई मिड ऑफ दायीं ओर अंदरूनी मोटा किनारा लेकर

58.4
1
हार्टली, गिल को, 1 रन

बाहर की फुलर गेंद को लांग ऑफ पर ड्राइव कर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की, भारत को जीत की ओर ले जा रही यह जोड़ी

58.3
हार्टली, गिल को, कोई रन नहीं

पैरों पर फुल गेंद, मोड़ा मिडविकेट पर

58.2
हार्टली, गिल को, कोई रन नहीं

फुल गेंद थी, बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर मोड़ा

58.1
हार्टली, गिल को, कोई रन नहीं

पैड पर आती लेंथ गेंद को मोड़ा मिडविकेट पर

ओवर समाप्त 58मेडन
भारत: 169/5CRR: 2.91 
ध्रुव जुरेल31 (69b 1x4)
शुभमन गिल37 (114b)
शोएब बशीर 25-4-65-3
टॉम हार्टली 23-2-61-1
57.6
बशीर, जुरेल को, कोई रन नहीं

बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को खेला मिड ऑन पर

57.5
बशीर, जुरेल को, कोई रन नहीं

फिर से अंदर आई लेंथ गेंद को मोड़ा शॉर्ट लेग पर

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप