यहीं पर पारी समाप्त होगी इंग्लैंड की, शरीर की ओर आती हुई गेंद थी और उसे पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और अक्षर ने आगे की ओर आते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया है, और अब अर्शदीप इस प्रारूप में विकेटों का शतक लगाने से सिर्फ़ विकेट दूर है, भारत ने इस सीरीज़ को भी अपने नाम कर लिया है और घर पर इस प्रारूप में घर पर भारत की यह लगातार 17वीं सीरीज़ जीत है
भारत vs इंग्लैंड, चौथा T20I at Pune, IND vs ENG, Jan 31 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, अब दीजिए हमें इजाज़त। अब मुलाक़ात होगी जब कारवां मुंबई पहुंचेगा। शुभ रात्रि।
सूर्यकुमार यादव, कप्तान भारत हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन जिस तरह से बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी की और हार्दिक और दुबे ने जिस तरह से अनुभव का इस्तेमाल किया वो काबिल ए तारीफ़ है। दर्शकों से भी हमें भरपूर साथ मिला। हमने अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाया। 7 से 10 ओवर के बीच में गेम को नियंत्रित किया। और फिर ड्रिंक्स के बाद जिस तरह से हर्षित राणा ने गेंदबाज़ी की वह प्रशंसनीय है।
शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है, चूंकि दुबे मौजूद नहीं हैं इसलिए उनकी जगह यह अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव लेंगे
जॉस बटलर, कप्तान इंग्लैंड हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में हमने शुरुआत अच्छी की थी। यह काफ़ी हताशापूर्ण है। मैं अपनी टीम के प्रयास से काफ़ी ख़ुश हूं।
हर्षित राणा - यह मेरे लिए ड्रीम डेब्यू है। दुबे भाई जब वापस आए तब मुझे दूसरे ओवर में पता चला कि मैं डेब्यू करने जा रहा हूं। आईपीेएल में मुझे डेथ में गेंदबाज़ी का अनुभव का इस्तेमाल किया।
10.32 pm दोनों ही पारियों में भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और हर्षित राणी की तिकड़ी ने इस मैच का पासा पलट दिया। दुबे को बल्लेबाज़ी के दौरान गेंद हेलमेट पर जा लगी थी हालांकि तब तक वह भारत को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचा चुके थे लेकिन इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी में आक्रामक शुरुआत की और हर्षित दुबे के कनकशन सब्सट्यूट के तौर पर आए और तीन विकेट चटका कर भारत को जीत की ओर ले गए। हालांकि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने भी गेंदबाज़ी में अहम योगदान दिया।
ऑफ स्टंप पर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ पर खेला
मैदान पर इंडिया इंडिया का शोर गूंज उठा है
लेंथ गेंद शरीर की ओर और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला
राणा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है अब, दोनों हाथ खोलकर रावलपिंडी एक्सप्रेस की तरह झूम रहे हैं क्योंकि उन्होंने शायद ओवर्टन के साथ इंग्लैंड की जीत की संभावनाओं को भी बोल्ड कर दिया है, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को कट करने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स से जा टकराई
छठे सातवें स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को वापस हर्षित की ओर खेला और हर्षित ने अपना बायां हाथ लगा लिया
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को लेग साइड में खेला लेकिन एक बार फिर रन नहीं लिया
हवा में है गेंद लेकिन सैमसन एक बार फिर ग़लती कर बैठे, आज की शाम सैमसन के लिए विशेष रूप से अच्छा नहीं रहा है, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद पर प्रहार करने गए लेकिन गेंद शॉर्ट थर्ड की ओर गई और संजू और वरुण दोनों गेंद की तरफ़ गए, अंत में सैमसन ने कैच लपकने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके दस्ताने से छिटक गई
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ स्लोअर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला लेकिन ओवर्टन ने रन नहीं लिया, यह फ़ैसला चौंकाने वाला है क्योंकि रशीद बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और उन्होंने पिछले ओवर की अंतिम गेंद पर ही तो छक्का लगाया था
हर्षित को चकित किया है ओवर्टन ने, जिस रफ़्तार से गेंद आई उससे दोगुनी रफ़्तार से साइट स्क्रीन की दिशा में भेजा, गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और खड़े खड़े प्रहार किया
gurbir : "sahi kha sir aapne
क्या मैच में जान अभी भी बाक़ी है, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद और उसे घसीटते हुए पुल कर दिया रशीद ने और उस पर छक्का या चौका क्या रसीद किया है यह अंपायर चेक कर रहे हैं, रिप्ले में ज़ाहिर हुआ कि गेंद बाउंड्री रोप से ही सीधा जाकर टकराई थी
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद को शरीर से दूर डीप कवर पर खेला
शरीर की ओर आती शॉर्ट पिच गेंद को लेग साइड में पुल किया
gurbir : "sir ab hum jitege ikbaar to lga ke match haar jayenge " मुसीबत की बस्ती में ही राहत की हस्ती छुपी होती है गुरबीर
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद पर करारा प्रहार किया लेकिन गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से जा टकराई
शरीर की ओर आती बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से शॉर्ट थर्ड पर खेला
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को ऑफ साइड में डिफेंड किया
स्टंप्स पर गेंद लगी है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे गेंद इंग्लैंड की जीत की संभावना पर जा लगी है, पर्याप्त रूम नहीं था आर्चर के पास लेकिन फिर भी कट करने के लिए गए, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में और गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स से जा टकराई
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से कट किया डीप प्वाइंट पर
सीथा, सपाट और सिक्सर.. मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और उसे खड़े खड़े खेल दिया लॉन्ग ऑन पर
फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे डीप मिडविकेट की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को जाने दिया कीपर के पास
ओवर 20 • इंग्लैंड 166/10