मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
चौथा T20I (N), पुणे, January 31, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
(19.4/20 ov, T:182) 166

भारत की 15 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
53 (34)
shivam-dube
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, इंग्लैंड
saqib-mahmood
रिपोर्ट

हार्दिक, दुबे और राणा की मदद से भारत की सीरीज़ जीत

भारत की तरफ़ से रवि बिश्नोई ने तीन जबकि वरूण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लिए

भारत 181/9 (हार्दिक 53, दुबे 53, महमूद 3-53) ने इंग्लैंड 166 (ब्रूक 51, बिश्नोई 3-28) को 15 रनों से हराया
इंग्लैंड ख़ुद पर ही आश्चर्य कर रहा होगा कि कैसे वे पुणे T20I को हार गए। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी के फ़ैसले के बाद उन्होंने एक समय पर भारत का स्कोर 12 रनों पर तीन विकेट और कुछ समय बाद 79 रनों पर पांच विकेट कर दिया था। इसके बाद जब वे 182 के स्कोर का पीछा करने उतरे तो उन्होंने पावरप्ले के भीतर ही बिना कोई विकेट खोए 62 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस सीरीज़ में पहला मैच खेल रहे साक़िब महमूद ने दूसरे ओवर में मेडन ओवर करते हुए भारत के तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया। हालांकि अभिषेक शर्मा (29) ने इंटेंट बनाए रखा और उन्हें रिंकू सिंह (30) का बख़ूबी साथ मिला। जब ये दोनों आउट हुए, तो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शिवम दुबे (53) और हार्दिक पंड्या (53) ने पारी की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली और निर्धारित ओवरों में टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचा दिया। दुबे ने 34 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए, वहीं पंड्या की 30 गेंदों की 53 रनों की पारी में चार चौके और चार छक्के शामिल थे।
दुबे को बल्लेबाज़ी के दौरान बाउंसर से उनकी हेल्मेट पर गेंद लगी थी और उनकी जगह पर कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को टीम में लाया गया। राणा गेंदबाज़ी में भारत के स्टार साबित हुए और उन्होंने T20I डेब्यू करते हुए लियम लिविंगस्टन, जैबक बेथल और जेमी ओवर्टन के विकेट लिए। भारत की तरफ़ से स्पिनरों रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती ने भी क्रमशः तीन और दो विकेट लिए और 19 रनों की जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।
इंग्लैंड की तरफ़ से हैरी ब्रूक ने लगभग दोहरे स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने भी 19 गेंदों में 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 39 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था। इंग्लैंड के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके, जबकि दो बल्लेबाज़ तो शून्य पर आउट हुए। एक अदद साझेदारी की कमी उन पर भारी पड़ी और उन्हें सीरीज़ गंवाना पड़ा।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतइंग्लैंड
100%50%100%भारत पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 20 • इंग्लैंड 166/10

साक़िब महमूद c अक्षर b अर्शदीप 1 (2b 0x4 0x6 3m) SR: 50
W
भारत की 15 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>