मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

नीदरलैंड्स vs अफ़ग़ानिस्तान, 34वां मैच at Lucknow, विश्व कप 2023, Nov 03 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
34वां मैच (D/N), लखनऊ, November 03, 2023, आईसीसी विश्व कप

अफ़ग़ानिस्तान की 7 विकेट से जीत, 111 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
3/28
mohammad-nabi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
sybrand-engelbrecht
नई
अफ़ग़ानिस्तान
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। कल फ‍िर होगी आप सभी से मुलाकात, हो भी क्‍यों ना डबल हेडर जो है।

हशमतुल्‍लाह शहीदी, अफगानिस्‍तान के कप्‍तान : चाहे गेंदबाजी करते पहले या बल्‍लेबाजी हम दोनों में अच्‍छा करते। यह तीसरी बार है जब हम रन चेज करते हुए जीत रहे हैं। इस विश्‍व कप में अगर हम बोर्ड की ओर देखते हैं, विपक्षी टीम का टारगेट देखते हैं तो हम उसी हिसाब से परिस्‍थति के हिसाब से खेलते हैं। नबी बहुत स्‍पेशल खिलाड़ी है, हमें जब भी उनकी जरूरत होती है वह काम करते हैं जैसे आज किया था। यह टीम युनिट है कि हम सभी बहुत करीब हैं, हम बस टीम के बारे में ही सोचते हैं। सेमीफाइनल की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे अगर हम ऐसा कर सके तो यह हमारे देश के लिए बड़ी बात होगी और मैंने अपनी मां को भी तीन महीने पहले खो दिया था तो अगर हम ऐसा कर पाए तो उनको भी श्रद्धांजलि भी होगी। मैं साथ ही एक मैसेज भी देना चाहता हूं कि जितने भी हमारे देश के रिफ्यूजी जितने भी हैं वह परेशान नहीं हों, हम आपके साथ हैं। उम्‍मीद है हम आज भी आपके चेहरों पर मुस्‍कान लाए होंगे।

स्‍कॉट एडवर्ड्स, नीदरलैंड्स के कप्‍तान : कभी सोच भी नहीं सकते कि हमारे चार बल्‍लेबाज रन आउट हो जाएंगे। हम बड़ा स्‍कोर बनाने की ओर थे, उनके पास अच्‍छे स्पिनर थे लेकिन हमने अपने शीर्ष बल्‍लेबाजों को खो दिया। हमने सोचा कि टॉस जीतकर 280 रनों तक बनाएंगे, हम पहले भी इतने स्‍कोर बचाते आए हैं।

मोहम्‍मद नबी, प्‍लेयर ऑफ द मैच : मैंने बस सही लाइन और लेंथ साथ ही डॉट बॉल पर फोकस किया। कई बार बल्‍लेबाज अपनी ओर से कोशिश कर रहा था। मैं बस अपनी रणनीति पर बना रहता हूं, अपने एंगल पर काम करता हूं, कई बार यह काम कर सकती है, कई बार मुझे विकेट मिलते हैं कई बार नहीं, लेकिन मैं अपनी डॉट बॉल पर ध्‍यान रखने की कोशिश करता हूं। मैं हमेशा रिहैब पर अपनी डाइट पर काम करता हूं।

8:07 pm अफगानिस्‍तान ने एक बार फ‍िर दिखाया कि वह अपने बल्‍लेबाजों के दम पर चेज करते हुए जीतना भी जानते हैं। यह तो सभी वाकिफ थे कि उनकी स्पिन चौकड़ी आज क्‍या कर सकती है। ऐसा हुआ भी, जिसका पता चलता है कि 179 रनों पर नीदरलैंड्स ऑलआउट तो हुई लेकिन तेज गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 8 ही ओवर गेंदबाजी की। यानि कि उनकी स्पिन चौकड़ी चल पड़ी। बाद में रहमत शाह और हशमतउल्लाह शहीदी ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को सात विकेट से एक बड़ी जीत दिला दी जिसके बाद उनके रन रेट में भी काफी इजाफा हुआ है।

31.3
4
दत्त, हशमतउल्लाह को, चार रन

चलिए चौका आ गया है और जीत गई है अफगानिस्‍तान, ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, उठाकर मारा है वाइड लांग ऑन की दिशा में, एक और जीत यहां पर मिलती हुई अफगानिस्‍तान को, यह उनकी टूर्नामेंट की चौथी जीत है

31.2
दत्त, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कवर की ओर डिफेंस किया

31.1
1
दत्त, ओमरज़ाई को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल निकाला

ओवर समाप्त 316 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 176/3CRR: 5.67 RRR: 0.21 • 19 ओवर में 4 रन की ज़रूरत
हशमतउल्लाह शहीदी52 (62b 5x4)
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई30 (27b 3x4)
कॉलिन ऐकरमैन 3-0-12-0
आर्यन दत्त 8-0-44-0
30.6
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, प्‍वाइंट की ओर हल्‍के हाथ से रोका

30.5
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, हल्‍के से कदम निकालकर गेंदबाज की ओर रोका

30.5
1w
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

30.4
1
ऐकरमैन, ओमरज़ाई को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है

30.3
1
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, पंच किया है डीप कवर पर सिंगल के लिए

30.2
2
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट की ओर गैप में धकेलकर दो रन ले लिए हैं, इसी के साथ शहीदी का अर्धशतक भी पूरा हो गया है

30.1
1
ऐकरमैन, ओमरज़ाई को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया

ओवर समाप्त 307 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 170/3CRR: 5.66 RRR: 0.50 • 20 ओवर में 10 रन की ज़रूरत
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई28 (25b 3x4)
हशमतउल्लाह शहीदी49 (58b 5x4)
आर्यन दत्त 8-0-44-0
कॉलिन ऐकरमैन 2-0-6-0
29.6
1
दत्त, ओमरज़ाई को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है

29.5
4
दत्त, ओमरज़ाई को, चार रन

इस बार एक्‍स्‍ट्रा कवर पर पंच कर दिया है ऑफ स्‍टंप पर फुल टॉस कर बैठे थे, आसानी से हवा में खेल दिया है यह शॉट

29.4
1
दत्त, हशमतउल्लाह को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है

29.3
दत्त, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

29.2
1
दत्त, ओमरज़ाई को, 1 रन

छठे स्‍टंप पर गुड लेंथ, ड्राइव लगा दी है डीप कवर पर सिंगल के लिए

29.1
दत्त, ओमरज़ाई को, कोई रन नहीं

छठे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

ओवर समाप्त 293 रन
अफ़ग़ानिस्तान: 163/3CRR: 5.62 RRR: 0.80 • 21 ओवर में 17 रन की ज़रूरत
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई22 (21b 2x4)
हशमतउल्लाह शहीदी48 (56b 5x4)
कॉलिन ऐकरमैन 2-0-6-0
पॉल वैन मीकरेन 5-0-35-0
28.6
1
ऐकरमैन, ओमरज़ाई को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया

28.5
ऐकरमैन, ओमरज़ाई को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर लेंथ बॉल, अंदर आई गेंद, लेट कट का प्रयास शॉर्ट थर्ड मैन पर

28.4
1
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, 1 रन

पुल का प्रयास बल्‍ले से सही संपर्क नहीं, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर एक ही रन आएगा

28.3
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, बैकवर्ड प्‍वाइंट पर डिफेंस किया

28.2
ऐकरमैन, हशमतउल्लाह को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड ऑफ स्‍टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर डिफेंस किया

28.1
1
ऐकरमैन, ओमरज़ाई को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल लिया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
नीदरलैंड्सअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%नीदरलैंड्स पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 32 • अफ़ग़ानिस्तान 181/3

अफ़ग़ानिस्तान की 7 विकेट से जीत, 111 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>