मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
14वां मैच, ग्रुप 1 (N), दुबई, October 23, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

इंग्लैंड की 6 विकेट से जीत, 70 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
2/17
moeen-ali
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, इंग्लैंड
moeen-ali
प्रीव्यू

टी20 विश्वकप की बड़ी दावेदारों में से एक इंग्लैंड की नज़र पहली बार वेस्टइंडीज़ को हराने पर

ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका वाले इस ग्रुप ऑफ़ डेथ में दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेंगी आग़ाज़

Eoin Morgan leads the England huddle, England vs Sri Lanka, 1st ODI, Chester-le-Street, June 29, 2021

ओएन मॉर्गन का हालिया बैटिंग फ़ॉर्म इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब रहा है  •  Getty Images

बड़ी तस्वीर

पांच साल पहले कोलकाता में टी20 विश्वकप के फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इंग्लैंड जीता हुआ मैच हार गई थी, और वह सिर्फ़ मैच नहीं हारे थे बल्कि विश्वकप हार गए थे। कार्लोस ब्रैथवेट ने मैच के अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स की लगातार चार गेंदों पर चार छक्का जड़ते हुए विश्वकप इंग्लैंड के हाथों से छीन लिया था। हालांकि अब न तो वेस्टइंडीज़ के दल में ब्रैथवेट हैं और न ही इंग्लैंड के दल में स्टोक्स शामिल हैं।
इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन को उम्मीद होगी कि उन यादों को पीछे छोड़ते हुए उनकी ये टीम एक अलग अंदाज़ में खेलेगी, कुछ वैसा ही जैसे 2019 वनडे विश्वकप में इस टीम ने चैंपियन वाला प्रदर्शन किया था।

टीम की ख़बरें

इंग्लैंड टीम का संतुलन फ़िलहाल अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं है, लेकिन जब सामने वेस्टइंडीज़ हो जिनकी ताक़त आक्रामक बल्लेबाज़ी और स्पिन के ख़िलाफ़ बड़ी हिट लगाना हो, तो ज़ाहिर है इंग्लैंड इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण के साथ जा सकती है। स्टोक्स और सैम करन की ग़ैरमौजूदगी में इसके लिए इंग्लिश टीम को अपनी बल्लेबाज़ी कमज़ोर करनी होगी। क्या आउट ऑफ़ फ़ॉर्म चल रहे कप्तान मॉर्गन इसके लिए ख़ुद को बाहर रखेंगे, हालांकि इसकी गुंजाइश न के बराबर है लिहाज़ा टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के नंबर-1 रैंकिंग वाले बल्लेबाज़ डाविड मलान को बाहर बैठना पड़ सकता है।
साथ ही साथ क्रिस जॉर्डन और टिमाल मिल्स दोनों को ही अंतिम एकादश में खिलाया जा सकता है। जबकि स्पिन विभाग में मोईन अली और आदिल रशीद के साथ साथ लियम लिविंग्स्टन भी प्लेइंग-XI का हिस्सा हो सकते हैं।
इंग्लैंड (संभावित-XI): 1 जेसन रॉय, 2 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 3 जॉनी बेयरस्टो, 4 मोईन अली, 5 लियम लिविंग्स्टन, 6 ओएन मॉर्गन (कप्तान), 7 डेविड विली/क्रिस वोक्स, 8 क्रिस जॉर्डन, 9 आदिल रशीद, 10 मार्क वुड, 11 टिमाल मिल्स
इस टूर्नामेंट से पहले कैरेबियाई स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर रॉस्टन चेज़ ने एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय नहीं खेला है, लेकिन क्या वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू करेंगे? इसकी संभावना कम ही लग रही है, हालांकि वॉर्म अप मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने 58 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी ज़रूर खेली थी। इस धीमी पारी का ख़ामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ सकता है लेकिन लेंडल सिमंस और क्रिस गेल के खेलने की पूरी संभावना है।
वेस्टइंडीज़ 1 एविन लुईस, 2 लेंडल सिमंस, 3 क्रिस गेल, 4 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5 शिमरॉन हेटमायर, 6 कायरन पोलार्ड, 7 आंद्रे रसल, 8 ड्वेन ब्रावो, 9 अकील हुसैन/हेडन वॉल्श जूनियर, 10 ओबेद मकॉए, 11 ओशेन थॉमस/रवि रामपॉल

किसने क्या कहा

"2016 में हमने जो अनुभव हासिल किया और उसके बाद से जिस तरह से हमारा सफ़र रहा है, वह अद्भुत है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टी20 विश्व कप में ही किया है, और एक बार फिर सभी खिलाड़ी इसके लिए उत्साहित हैं।" : ओएन मॉर्गन, कप्तान, इंग्लैंड
"आंद्रे रसल ने दो दिन पहले वॉर्म अप मैच खेला था और वह उनके लिए बस एक ट्रायल की तरह था, क्योंकि पिछले तीन-चार हफ़्तों से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला था। हालांकि अभी भी थोड़ा और बेहतर वह हो सकते हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह मैच से पहले पूरी तरह फ़िट हो जाएंगे।" : कायरन पोलार्ड, कप्तान, वेस्टइंडीज़

ऐंड्रयू मिलर (@miller_cricket) ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
इंग्लैंड 100%
वेस्टइंडीज़इंग्लैंड
100%50%100%वेस्टइंडीज़ पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 9 • इंग्लैंड 56/4

इंग्लैंड की 6 विकेट से जीत, 70 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप