मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

श्रीलंका vs साउथ अफ़्रीका, 25वां मैच, ग्रुप 1 at Sharjah, टी20 विश्व कप, Oct 30 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
25वां मैच, ग्रुप 1, शारजाह, October 30, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

साउथ अफ़्रीका की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
3/17 & 2 catches
tabraiz-shamsi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
wanindu-hasaranga
नई
सा. अफ़्रीका
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से इतनी ही लेकिन एक और मैच प्रारंभ हो रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम आमने सामने हैं और आपको मैच का आंखो देखा हाल बताने के लिए सैयद और अफ्ज्ल ने कीबोर्ड का प्रभार संभाल लिया है। उस मैच की कॉमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

बवूमा - टीम के साथ पिछले 2-3 दिनों में जो भी हुआ हैवह मेरे और टीम के लिए काफी मुश्किल रहा है। अंतिम ओवर में मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन फील्ड पर मिलर मौजूद थे और मुझे पता है कि ऐसी परिस्थितियों से वह डील करने में सक्षम हैं। डेविड ने पिछले कुछ समय में हमारे लिए ऐसा प्रदर्शन नहीं किया था, और यह बहुत अच्छा है कि वह सही समय पर इस तरह के प्रदर्शन के साथ सामने आए। शम्सी हमारे लिए एक अच्छा खिलाड़ी है, वह इस प्रारूप में पूरी दुनिया में प्रभावी रहा है और वह काफी समय से ऐसा कर रहा है।

दसुन शनका - हम चाह रहे थे कि लहिरू पहले गेंदबाज़ी करें, हालांकि बाद में मैंने हसरंगा को गेंदबाजी करवाना ज्यादा सही समझा और यह कारगर भी रहा । इस पिच पर इस तरह को टोटल मेरे हिसाब से काफी अच्छा था। निसंका एक क्लासी बल्लेबाज़ हैं। उनका भविष्य काफी अच्छा और आने वाले समय में हमारे टीम के लिए वह बहुत उपयोगी होने वाले हैं। अंतिम ओवर में मुझे लगा कि लहिरू के पास मैच बचाने के लिए काफी रन हैं लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लबाज़ों ने बढ़िया खेल दिखाया।

शम्सी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए पहला मैन ऑफ द मैच है। हालांकि इस जीत को हासिल करने में हमारे बल्लेबाज़ों का रोल काफी अहम रहा है। मैं खुश हूं कि हमारी टीम एक बोलिंग यूनिट के रूप में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं और मौजूदा समय में हमारी टीम के पास विश्व की सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं।

क्या शानदार मैच रहा है यह, पहली पारी में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने बढ़िया प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में 19वें ओवर तक श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने इस मैच को अपनी तरफ झुकाए रखा लेकिन फिर उनकी मुलाकात किलर मिलर से हो गई और साउथ अफ्रीका वहीं जीत गई। एक बार तो ऐसा लगा कि अफ्रीकी बल्लेबाज़ी काफी पहले खत्म हो जाएगी। हसरंगा ने हैट्रिकि लिया लेकिन मिलरे के सामने लहिरु की एक ना चली।

19.5
4
कुमारा, रबाडा को, चार रन

इस बार रूम बना कर मारने का प्रयास और किनारा लगा, गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर, साउथ अफ़्रीका की टीम अभी भी इस विश्व कप के सेमीफ़ाइनल की रेस में बनी हुई है।

19.4
1
कुमारा, मिलर को, 1 रन

इस बार पटकी हुई गेंद, पुल का प्रयास लेकिन ग्लब्स पर लगी गेंद, शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में गई गेंद

19.3
6
कुमारा, मिलर को, छह रन

ओ भाया एक और बार गेंद हवा में तैर रही है. ठिकाना एक ही है- सीमा रेखा के बाहर, ओवर पिच गेंद, मिडिल स्टंप पर, उठा कर मारा, गेंद जैसे ही बल्ले पर लगी, जिद करने लगी कि मुझे सीमा रेखा के बाहर जाना है

19.2
6
कुमारा, मिलर को, छह रन

किलर मिलर ने किया है वार, फील्डर बस दर्शक बन कर देखते रहेंगे, मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर उड़चे हुए जा रही है, लेंथ गेंद, ऑफ और मिडिल स्टंप पर 140 की गति से, लेकिन मिलर ने कमाल का शॉट जड़ा है

19.1
1
कुमारा, रबाडा को, 1 रन

शरीर पर फेंकी गई गेंद, रूम नहीं देना चाहते थे, लेग साइड में उठा कर मारने का प्रयास, भीतरी किनारा लग कर शॉर्ट फाइन लेग की दिशामें गई गेंद

अंतिम ओवर लहिरु फेकेंग, तीन फील्डर लेग साइड पर, थर्डमैन अंदर

ओवर समाप्त 1910 रन
सा. अफ़्रीका: 128/6CRR: 6.73 RRR: 15.00 • 6b में 15 रन की ज़रूरत
कगिसो रबाडा8 (5b 1x6)
डेविड मिलर10 (10b)
दुश्मांता चमीरा 4-0-27-2
वानिंदु हसरंगा 4-0-20-3
18.6
1
चमीरा, रबाडा को, 1 रन

वाइड यॉर्कर फिर से, इस बार लांग ऑफ की दिशा में खेला, एक गेंद को छोड़ दें तो चमीरा ने बढ़िया ओवर फेंका है

18.5
चमीरा, रबाडा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के काफी बाहर वाइड यॉर्कर, ऑफ साइड में बड़ा शॉट लगाना चाहते थे रबाडा लेकिन बीट हुए

18.4
6
चमीरा, रबाडा को, छह रन

लो जी बड़ा शॉट आ गया, यॉर्कर करने गए और ओवर पिच हो गया, सामने वाले पैर को बल्लेबाज़ रबाडा ने क्लियर किया और उठा कर मारा लांग ऑफ के ऊपर से, गेंद उड़ते हुए सीमा रेखा के बाहर

बड़े शॉट्स के बिना काम नहीं चलेगा

18.3
1
चमीरा, मिलर को, 1 रन

एक और यॉर्कर का प्रयास, लांग ऑफ की दिशा में सीधे बल्ले से काफी जोर से शॉट लगाया लेकिन लांग ऑफ के फील्डर ने स्लाइड करते हुए गेंद को पकड़ लिया

18.2
1
चमीरा, रबाडा को, 1 रन

मिडिल और ऑफ स्टंप पर लगभग यॉर्कर गेंद, लांग ऑफ की दिशा में खेला सीधे बल्ले से

18.1
1
चमीरा, मिलर को, 1 रन

शानदार गेंद, ऑफ स्टंप के थोड़ी बाहर यॉर्कर गेंद, लांग ऑन की दिशा में खोदते हुए खेला, सिर्फ़ 1 ही रन मिलेगी

कल पाकिस्तान वाले मैच में आखरी 2 ओवर में 24 चाहिए थे, आज 25 चाहिए, क्या लगता है ?

ओवर समाप्त 186 रन • 2 विकेट
सा. अफ़्रीका: 118/6CRR: 6.55 RRR: 12.50 • 12b में 25 रन की ज़रूरत
डेविड मिलर8 (8b)
कगिसो रबाडा0 (1b)
वानिंदु हसरंगा 4-0-20-3
दुश्मांता चमीरा 3-0-17-2
17.6
1
हसरंगा, मिलर को, 1 रन

इस बार फिर से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर लेग साइड में गई गेंद

17.5
2
हसरंगा, मिलर को, 2 रन

लांग ऑन और मिड विकेट के बीच से गेंद को उठा कर मारा है, मिड विकेट के फील्डर ने स्लाइड करते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर धकेला और लांग ऑन के फील्डर ने गेंद को उठा कर कीपर के पास फेंका

17.4
2
हसरंगा, मिलर को, 2 रन

ऑफ स्टंप पर गेंद, फ्लिपर गेंद, पुल के अंदाज में खेला, मिड विकेट और स्क्वायर लेग के बीच में, 2 की मांग है और पूरा भी कर लेंगे

17.3
1lb
हसरंगा, रबाडा को, 1 लेग बाई

एक और बार अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया है, लेग स्टंप पर गेंद, गिरने के बाद थोड़ी सी बाहर निकली बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए, आड़े बल्ले से मिड विकेट की दिशा में मोड़ने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, तीसरे अंपायर ने कहा कि आउट साइड लेग पिचिंग है, मतलब नॉट आउट

रबाडा आए हैं अब

17.2
W
हसरंगा, प्रिटोरियस को, आउट

इस बार एक और विकेट मिला है, मतलब हैट्रिक पूरी हो गई, सीधे बल्ले से लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा था, ठीक से टाइम नहीं कर पाए और गेंद गई सीधे लांग ऑन सीमा रेखा के फील्डर के पास

ड्वेन प्रिटोरियस c राजापक्षा b हसरंगा 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0

हसरंगा अब हैट्रिक पर हैं, अपने पिछले ओवर के आखरी गेंद पर लिया था मारक्रम का विकेट

17.1
W
हसरंगा, बवूमा को, आउट

पुल किया है लेकिन सीधे डीप मिड विकेट पर खड़े निशंका के हाथ में गई गेंद, बवूमा आउट होकर पवेलियन जा रहे हैं, काफी हताश, काफी निराश, बहुत बड़ी सफलता, गुडलेंथ गेंद, मिडिल और ऑफ स्टंप पर, पीछे जाकर पुल मारा था, बढ़िया टाइमिंग लेकिन ऊंचाई नहीं मिली

तेम्बा बवूमा c निसंका b हसरंगा 46 (46b 1x4 1x6 69m) SR: 100
ओवर समाप्त 1710 रन
सा. अफ़्रीका: 112/4CRR: 6.58 RRR: 10.33 • 18b में 31 रन की ज़रूरत
तेम्बा बवूमा46 (45b 1x4 1x6)
डेविड मिलर3 (5b)
दुश्मांता चमीरा 3-0-17-2
महीश तीक्षणा 4-0-31-0
16.6
1
चमीरा, बवूमा को, 1 रन

धीमी गुडलेंथ गेंद, ऑफ और मिडिल स्टंप पर, कलाइयों के सहारे स्क्वायर लेग की दिशा में खेला

16.5
2
चमीरा, बवूमा को, 2 रन

इस बार वाइड लांग ऑन की दिशा गेंद को हल्के हाथों से खेल कर 2 रन मांगा है, लांग ऑन के खिलाड़ी गेंद की तरफ भागे लेकिन तब तक 2 पूरा हो गया था

16.4
6
चमीरा, बवूमा को, छह रन

इस काफी दूर, लेग स्टंप पर ओवर पिच गेंद, फ्लिक के अंदाज में उठा कर मारा, क्या शानदार टाइमिंग, गेंद जैसे ही बल्ले पर लगी टक्कककक वाली आवाज आई

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
श्रीलंकासा. अफ़्रीका
100%50%100%श्रीलंका पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 20 • सा. अफ़्रीका 146/6

साउथ अफ़्रीका की 4 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप