AUS vs ENG, Match Report: वॉर्नर, स्टॉयनिस और ज़ैम्पा की मदद से ऑस्ट्रेलिया की जीत, इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
ज़ैम्पा का स्पेल मैच का टर्निंग प्वाइंट सिद्ध हुआ
ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 के अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गत विजेता को 36 रनों से पटखनी दे दी। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में ग्रुप डी की नंबर एक टीम बन गई है। वहीं इंग्लैंड की टीम को इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। ग्रुप डी में स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमें भी इंग्लैंड से ऊपर हैं।
ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी। ऑस्ट्रेलिया के 201 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत की। जॉस बटलर और फ़िल सॉल्ट ने इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई लेकिन ऐडम ज़ैम्पा ने आक्रमण पर आते ही मैच की दिशा बदल दी। ज़ैम्पा ने सॉल्ट और बटलर के रूप में इंग्लैंड को जो झटके दिए उससे इंग्लैंड उबर ही नहीं पाया। यही कारण था कि ज़ैम्पा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के दोनों सेट ओपनरों को पवेलियन लौटाया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में आक्रामकता का परिचय दिया। हालांकि जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर हेड और वॉर्नर पेवलियन लौट गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ती रही और मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी थी।
अंत में मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 200 पार ले गए जोकि टी20 विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलिया ने और बड़ा स्कोर बना लिया होता अगर जोफ़्रा आर्चर ने किफायती गेंदबाज़ी नहीं की होती। आर्चर ने अपने चार ओवर में सिर्फ़ 28 रन दिए और हेड का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अगले दौर में अपनी जगह लगभग तय कर ली है। जबकि इंग्लैंड के लिए यहां से मुश्किल बढ़ गई है। इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज के बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे, इसके साथ ही उन्हें अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा।