गुरूवार को
टी20 विश्व कप 2024 के
ग्रुप बी के एक मुक़ाबले में 2021 की विजेता टीम
ऑस्ट्रेलिया का सामना अनुभवहीन
ओमान से होगा। यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से बारबेडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। जहां यह ऑस्ट्रेलिया का इस विश्व कप में पहला मैच है, वहीं ओमान को नामीबिया ने पहले ग्रुप मुक़ाबले में सुपर ओवर में हराया था। दोनों टीमों का एक-दूसरे के ख़िलाफ़ यह पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला होगा।
एशिया क्वालिफ़ायर के सहारे क्वालिफ़ाई करने वाले ओमान का यह तीसरा टी20 विश्व कप है। इससे पहले वे 2016 और 2021 में लगातार दो बार यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं। वहीं 2021 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम 2022 में सुपर-12 मुक़ाबले से ही बाहर हो गई थी और नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी। पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप जीतकर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम यह ख़िताब जीतकर हर फ़ॉर्मैट में विश्व विजेता बनना चाहेगी। हालांकि इस बार उनके कप्तान
पैट कमिंस नहीं बल्कि
मिचेल मार्श होंगे।
फ़रवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ को 2-1 जबकि न्यूज़ीलैंड को 3-0 से मात दी थी। इसके बाद टीम के अधिकतर खिलाड़ी IPL 2024 में व्यस्त हो गए। जहां मिचेल स्टार्क विजेता बनकर उभरे, वहीं पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ प्लेऑफ़ तक पहुंचे। इसमें से सिर्फ़ मैक्सवेल को छोड़कर अधिकतर खिलाड़ियों का फ़ॉर्म असाधारण रहा। हालांकि अभ्यास मैच में नामीबिया पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज़ से 35 रनों से हार मिली, लेकिन यहां यह भी ध्यान रखना होगा कि IPL से जुड़े टीम के 6 प्रमुख खिलाड़ी इस अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वहीं ओमान की बात करें तो नवंबर 2023 में नेपाल में हुए एशिया क्वालिफ़ायर के दौरान लगातार चार मैच और फिर सुपर ओवर में फ़ाइनल जीतकर ओमान ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया था। इसके बाद अप्रैल 2024 में हुए ACC प्रीमियर कप में ओमान की टीम 10 देशों के बीच उपविजेता बनी। अभ्यास मैच में उन्हें PNG के ख़िलाफ़ जीत मिली, जबकि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ बारिश से मुक़ाबला रद्द होने से पहले उन्होंने मज़बूत अफ़ग़ानी स्पिनर आक्रमण के सामने 154 रन बनाए। नामीबिया के ख़िलाफ़ मुश्किल पिच पर उन्होंने मुक़ाबला टाई खेला, हालांकि बाद में उन्हें सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।
ओमान के कप्तान
आक़िब इल्यास ओमान के लिए पिछले 18 महीनों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस विश्व कप में आने तक उन्होंने छह अर्धशतक लगाते हुए 34 की औसत से 22 मैचों में 675 रन बनाए थे। हालांकि पिछले मैच में वह शून्य पर आउट हुए। बीच के ओवरों (सात से 16) में उनका स्ट्राइक रेट तो 161 का हो जाता है। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 2022 विश्व कप के बाद से 13 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के यॉर्कर स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़
बिलाल ख़ान ने पिछले विश्व कप के बाद से ओमान के लिए 30 मैचों में 44 विकेट लिए हैं और गेंदबाज़ी में उन पर नज़रें होंगी। हालांकि पिछले मैच के सुपर ओवर में उन्होंने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन दे दिए थे, जिसके बाद से ओमान की वापसी मुश्किल थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से
मैक्सवेल का IPL भले ही अच्छा ना गया हो और उन्होंने RCB के लिए 5.77 की रन गति से रन बनाए, लेकिन वह विश्व कप के दौरान फ़ॉर्म वापसी कर सकते हैं। वैसे भी उन्हें बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। वह फ़िनिशर के साथ-साथ कैरेबियाई पिचों पर एक अहम स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं, जैसा कि उन्होंने भारत में हुए वनडे विश्व कप के दौरान भी किया था। हमें यह भी नहीं भूलना होगा कि पिछले सात टी20आई मैचों के दौरान वह 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से दो नाबाद शतक लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड, ऐश्टन एगार, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लस, नेथन ऐलिस
ओमान: आक़िब इल्यास (कप्तान), ज़ीशान मक़सूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अटावले, अयान ख़ान, ख़ालिद कैल, शोएब ख़ान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान ख़ान, बिलाल ख़ान, रफ़ीउल्लाह, कलीमउल्लाह, फ़ैयाज़ बट, शकील अहमद