BAN vs SA, Match Preview: बांग्लादेश की कड़ी परीक्षा ले सकता हैं नॉर्ख़िए और बार्टमैन
इस विश्व कप में दोनों टीमें बेहतरीन लय में चल रही है
राजन राज
09-Jun-2024
बार्टमैन इस समय बेहद अच्छी लय में चल रहे हैं • ICC/Getty Images
टी20 विश्व कप 2024 में सोमवार को बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका का मैच खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क के स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। साउथ अफ़्रीका इस विश्व कप में बेहतरीन लय के साथ चल रहा है। वही बांग्लादेश की टीम ने भी श्रीलंका को हरा कर इस विश्व कप में बेहतरीन शुरुआत किया था।
प्रमुख खिलाड़ी
साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से ऑटनील बार्टमैन और अनरिख नॉर्ख़िये इस विश्व कप में बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं। दोनों गेंदबाज़ों ने अब तक दो मैचों में 6-6 विकेट लिए हैं। इन्हीं गेंदबाज़ों के कारण कोई भी टीम सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई है। साउथ अफ़्रीकी बल्लबाज़ों ने भले ही अब तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। हालांकि उनकी टीम में हाइनरिक क्लासन जैसे कई बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। क्लासन ने 2024 में 26 टी20 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 194.65 की स्ट्राइक रेट और 39.85 की औसत से कुल 837 रन बनाए हैं। 2023 की शुरुआत से फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में क्लासन ने तीन टीमों के लिए धाकड़ प्रदर्शन किया है। डरबन सुपर जायंट्स की तरफ़ से उन्होंने 47.64 की औसत और 185.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। वहीं ओवल इनविंसिबल और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका औसत क्रमश: 46.29 और 31.50 का है। इस दौरान किसी भी फ्रेंचाइज़ी के लिए उनका स्ट्राइक रेट 160 से कम का नहीं है।
वहीं अगर बांग्लादेश की बात करें तो उनके गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। उस मैच में रिशाद हुसैन और मुस्तफ़िजुर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए थे। हालांकि शाकिब उल हसन अभी भी उनके सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। गेंद के साथ शाकिब टी20आई में अच्छी लय में भी हैं। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से बांग्लादेश ने 22 मैच खेले हैं। शाकिब ने इस दौरान बांग्लादेश के लिए 10 मैच ही खेले लेकिन उन्होंने 12 से भी कम (11.58) की औसत और छह (6.08) की इकोनॉमी से 17 विकेट चटकाए।
विश्व कप के लिए बांग्लादेश का दल
नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तंज़ीम हसन शाकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदउल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोहम्मद तौहीद हृदोय
हालिया प्रदर्शन
बांग्लादेश की टीम इस विश्व कप से पहले कुछ ख़ास लय में नहीं थे। टी20 विश्व कप से ठीक पहले उन्होंने USA के ख़िलाफ़ एक टी20 सीरीज़ खेली थी और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि विश्व कप के पहले ही मैच में उनकी टीम लय में लौट आई है और उन्होंने टी20 विश्व कप में पहली बार श्रीलंका की टीम को हराया था।
वहीं साउथ अफ़्रीका की टीम भी इस विश्व कप से पहले कुछ ख़ास लय में नहींं थी। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए एक टी20 सीरीज़ में उन्हें 0-3 से हार गई थी। हालांकि इस टूर्नामेंट अब तक वह ग़जब की लय में रहे हैं। उन्हें नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मिली जीत में उनके बल्लेबाज़ों को थोड़ा संघर्ष ज़रूर करना पड़ा था लेकिन डेविड मिलर की पारी ने उन्हें काफ़ी आत्मविश्वास दिया होगा।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं