BAN vs SA, report : गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन से साउथ अफ़्रीका अगले दौर के क़रीब
एक रोमांचक मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका ने बांग्लादेश को चार रन से हराया
निखिल शर्मा
10-Jun-2024
टी20 विश्व कप के ग्रुड डी मुक़ाबले में बांग्लादेश को चार रनों से हराकर साउथ अफ़्रीका ने लगभग सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस रोमांचक मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज़ डेविड मिलर और हाइनरिक क्लासन के बीच हुई, एक साझेदारी को नहीं तोड़ पाए जिसका भुगतान उनको मैच चार रन से हारकर करना पड़ा। साउथ अफ़्रीका यहां पर अपने तीनों मैच जीत चुकी है जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड्स 1-1 जीत के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं।
कौन रहे मैच के हीरो
इस मैच के अहम हीरो तो दो ही लोग रहे हैं, जिन्होंने किसी तरह से साउथ अफ़्रीका को 113 रनों तक पहुंचा दिया था। यह क्लासन और मिलर के बीच 79 गेंद पर 79 रनों की साझेदारी को दिया जा सकता है। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने इस साझेदारी में महत्वपूर्ण रन बटोरे। क्लासन ने जहां पर 44 गेंद में 46 रन बनाए तो वहीं मिलर ने 38 गेंद में 29 रन बनाए थे।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
ऐसा कहा जा सकता है कि इस मैच का टर्निंग प्वाइंट वही था जब बांग्लादेश के कप्तान ने तेज़ गेंदबाज़ों के ओवरों को रुकवाकर स्पिनरों को लगवाया था क्योंकि यह एक ऐसा समय था, जहां पर स्पिन पर मज़बूत क्लासन और मिलर कुछ भी कर सकते थे। क्लासन ने ऐसा ही किया और वह अपना काम करके चले गए थे। दोनों के बीच यह 79 रनों की साझेदारी इस मैच का टर्निंग प्वाइंट हो गई।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
इस मैच का तात्पर्य यह है कि साउथ अफ़्रीका तीनों मैचों को जीतकर सुपर 8 में पहुंच गई है जबकि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका से मैच जरूर जीती लेकिन उनके और नीदरलैंड्स के अंक समान हैं। अब देखना होगा कि बांग्लादेश कैसे अगले दौर में जगह बना पाती है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26