BAN vs SA: साउथ अफ़्रीका ने बनाया सबसे कम स्कोर बचाने का विश्व कप रिकॉर्ड
बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका के बीच न्यूयॉर्क में खेले गए मैच से जुड़े सभी अहम आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
संपत बंडारूपल्ली
11-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप डी मुक़ाबले में बांग्लादेश को चार रनों से हराकर साउथ अफ़्रीका ने लगभग सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। डेविड मिलर (29) और हाइनरिक क्लासन (46) की बदौलत साउथ अफ़्रीका ने 113 रन बनाए थे। केशव महाराज (3/27), कगिसो रबाडा (2/19) और अनरिख़ नॉर्खिये (2/17) की धारदार गेंदबाज़ी के सामने बांग्लादेश केवल 109 रन ही बना सकी और चार रनों से मैच हार गई।
114 - रनों का लक्ष्य साउथ अफ़्रीका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बचाया। यह पुरुष टी20 विश्व कप में 20 ओवर के मैच में किसी टीम द्वारा बचाया गया सबसे छोटा स्कोर हो गया है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 120 रनों का लक्ष्य बचाया था और श्रीलंका ने 2014 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 120 रनों का लक्ष्य बचाया था।
1 - न्यूयॉर्क में बांग्लादेश जो 114 रनों का लक्ष्य हासिल करने में विफल रही यह उनके द्वारा पुरुष टी20 में हासिल नहीं किया जा सका सबसे छोटा स्कोर है। 20 ओवर के पूरे मैच में उनके द्वारा हासिल नहीं किया जा सका इससे पहले का सबसे छोटा स्कोर 129 था, जो वे 2021 में मीरपुर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हासिल नहीं कर पाए थे।
114 रनों का लक्ष्य साउथ अफ़्रीका द्वारा टी20 में बचाया गया सबसे छोटा लक्ष्य हो गया है (जहां पूरे ओवर खेले गए हों)। इससे पहले 2013 में कोलंबों में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 116 रन बचाए थे।
2 - बांग्लादेश के 114 रनों के लक्ष्य से कम के केवल दो ही ऐसे स्कोर रहे हैं जिन्हें पुरुष टी20 में कोई फुल मेंबर देश हासिल नही कर पाया है। पिछले साल नामीबिया के ख़िलाफ़ 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे को आठ रन से हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं 2010 में वेस्टइंडीज़ 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 26 रनों से हार गया था।
9-0 - साउथ अफ़्रीका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 में 9-0 की बढ़त ले रखी है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका की ये नौ जीत किसी टीम की एक ही टीम के ख़िलाफ़ इस फ़ॉर्मेट में बिना कोई मैच गंवाए दूसरी सर्वाधिक हैं।
22 - सोमवार को साउथ अफ़्रीका के टॉप-4 बल्लेबाज़ों ने मिलकर 22 रन बनाए। यह टी20 विश्व कप में जीते हुए मैच में टॉप-4 बल्लेबाज़ों द्वारा बनाए गए सबसे कम रन हैं। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने 2007 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 27 रन बनाए थे।
79 - रनों की साझेदारी हाइनरिक क्लासन और डेविड मिलर ने पांचवें विकेट के लिए की थी। यह साउथ अफ़्रीका के लिए पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए पुरुष टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछले महीने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ रासी वैन डर डूसेन और वियान मुल्डर ने 77 रनों की साझेदारी की थी।
222 - रन साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश ने मिलकर न्यूयॉर्क में बनाए। यह पुरुष टी20 मैच में दोनों टीमों द्वारा पूरे 20 ओवर खेलने और सात से अधिक विकेट नहीं गंवाने की दशा में बने सबसे कम रन हैं।
यह पुरुष टी20 विश्व कप के किसी मैच में दोनों टीमों द्वारा 20 ओवर खेलने के बाद बने सबसे कम रन भी हैं। इससे पहले नागपुर में 2016 में अफ़ग़ानिस्तान और वेस्टइंडीज़ ने मिलकर 240 रन बनाए थे।
Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo