किंग्सटाउन, भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे
शनिवार सुबह
T20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप डी के एक अहम मुक़ाबले में नेपाल का सामना साउथ अफ़्रीका से होगा। भारतीय समयानुसार यह मुक़ाबला सुबह पांच बजे से किंग्सटाउन में खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं और लाइव अपडेट व गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री को हमारे वेबसाइट पर फ़ॉलो कर सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच यह पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला होगा।
साउथ अफ़्रीका का यह आख़िरी ग्रुप मुक़ाबला होगा। उन्होंने अपने पिछले तीन मुक़ाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बना लिया है। चौथा मुक़ाबला जीतकर वह ग्रुप में अजेय रहना चाहेंगे। वहीं नेपाल को दो मैचों में एक में हार मिली है, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उन्हें सुपर-8 में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बरक़रार रखने के लिए यह मुक़ाबला ज़रूर जीतना होगा।
क्लासन और लमिछाने पर होंगी नजरें
IPL 2024 में अति आक्रामक बल्लेबाज़ी करने वाले साउथ अफ़्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़
हाइनरिक क्लासन ने न्यूयॉर्क की कठिन पिच पर अपने अंदाज़ और मिज़ाज दोनों को बदला था। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तो लगा कि वह कोई वनडे मैच खेल रहे हैं, जो कि उनके अंदाज से बिल्कुल भी नहीं मेल खाता। इस मैच में उन्होंने 44 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें सिर्फ़ पांच चौके शामिल थे। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण यह था कि उनकी इस पारी से उनकी टीम को जीत मिली और वे अगले दौर में पहुंचने में सफल रहें। अब देखना होगा कि कैरिबियाई पिचों पर क्लासन क्या अपना पुराना रंग दिखाते हैं?
वहीं नेपाल के लिए यह उनके स्टार लेग स्पिनर
संदीप लमिछाने का वापसी मैच होगा। लमिछाने का अमेरिकी वीज़ा नहीं लग पाया था और अब वह सीधा वेस्टइंडीज़ पहुंचे हैं और टीम के आख़िरी दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 2022 की शुरुआत से लमिछाने के नाम नेपाल के लिए सर्वाधिक टी20आई विकेट (24 मैचों में 49 विकेट) हैं। उन्होंने इस दौरान छह से भी कम इकॉनमी से रन दिया है, जबकि उनका औसत भी 11 से कम है। डेथ ओवरों में भी वह सिर्फ़ 6.26 की रन रेट से रन देते हुए हर सातवीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं।
नेपाल: रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ़ शेख़ (विकेटकीपर), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कमल ऐरी, कुशल भुर्तेल, अबिनाश बोहरा, सागर ढकाल, गुलशन झा, संदीप जोरा, करण के सी, कुशल मल्ला, प्रतीस जी सी, ललित राजबंशी, अनिल साह, सोमपाल कामी, संदीप लमिछाने
साउथ अफ़्रीका: एडन मारक्रम (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, जेराल्ड कट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फ़ोर्टेन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर)), केशव महाराज, डेविड मिलर, अनरिख़ नॉर्खिये, कगिसो रबाडा, रायन रिकलटन, तबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स