NEP vs SL, Match Preview : बारिश की आशंका के बीच श्रीलंका के सामने उम्मीद बचाने की चुनौती
सोमवार को बारिश के चलते श्रीलंका का अभ्यास सत्र भी प्रभावित हुआ
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Jun-2024
मैच की जानकारी
सुबह पांच बजे (भारतीय समयानुसार)
टी20 विश्व कप 2024 का 23वां मैच लॉडरहिल में श्रीलंका और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस विश्व कप में दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है। हालांकि श्रीलंका के लिए यह एक करो या मरो मैच है। नेपाल ने अब तक सिर्फ़ एक ही मैच खेला है जबकि श्रीलंका को अगले दौर की उम्मीदों को बचाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
हालिया प्रदर्शन
श्रीलंका को टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरे मैच में उन्हें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के अगले दो मैच नेपाल और नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ है। नीदरलैंड्स की टीम ने नेपाल के ख़िलाफ़ मैच जीतने के बाद एक लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ़्रीका को काफ़ी परेशान किया था। श्रीलंका के सामने नेपाल की चुनौती तो है ही लेकिन इसके साथ ही मंगलवार को (स्थानीय समयानुसार) बारिश होने के अनुसार हैं और सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को भी श्रीलंका का अभ्यास सत्र प्रभावित हुआ था।
नेपाल ने अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ खेला था और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। नेपाल के लिए अच्छे संकेत यह हैं कि संदीप लामिछाने अंतिम दो लीग मैच में उनके साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि इससे पहले नेपाल को श्रीलंका से भिड़ना है और वह श्रीलंका के ख़राब फ़ॉर्म का फ़ायदा उठाना चाहेंगे।
करन और तुषारा साबित हो सकते हैं प्रमुख खिलाड़ी
करन केसी श्रीलंका के शीर्ष क्रम को फंसा सकते हैं, जो नेपाल के लिए टी20आई में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। करन जरूर अपनी अहम लय में नहीं रहे हैं लेकिन वह नेपाल के लिए इस मैच में अहम साबित हो सकते हैं।
दूसरी ओर श्रीलंका अपने पहले दो मैचों में संघर्ष करते दिखा है। हालांकि नुवान तुषारा का प्रदर्शन पिछले दो मैचों में शानदार रहा है और वह पावरप्ले में खलबली मचा सकते हैं। तुषारा बेहद ही नज़दीक से श्रीलंका को बांग्लादेश पर जीत दिलाने से चूक गए थे लेकिन हो सकता है कि वह इस बार कुछ कमाल कर जाएं।
नेपाल (संभावित XI): 1 कुशल भुरतल, 2 आसिफ़ शेख़ (wk), 3 अनिल शाह, 4 कुशल मल्ला, 5 रोहित पौडेल (कप्तान), 6 दिपेंद्र सिंह ऐरी, 7 गुलशन झा, 8 सोमपाल कामी, करन केसी, 10 अभिनाश बोहरा, 11 सागर ढकल
श्रीलंका (संभावित XI): 1 पथुम निसंका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 कमिंदु मेंडिस, 4 धनंजय डीसिल्वा, 5 चरिथ असलंका, 6 एंजेलो मैथ्यूज, 7 दुसन शनाका, 8 वानिंदु हसरंगा (कप्तान), 9 महीश थीक्षणा/दिलशान मदुशंका, 10 मथीशा पथिराना, 11 नुवान तुषारा