AUS vs NAM, Match Preview : ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी और नामीबिया की गेंदबाज़ी में होगी असली टक्कर
बल्ले के साथ मैक्सवेल का फ़ॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंताजनक
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Jun-2024
मैच की जानकारी
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया
समय : 11 जून, सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार)
ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 का 24वां मैच नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक इस विश्व कप का सफ़र शानदार रहा है और वह दोनों मैच जीतकर अपने ग्रुप में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज़ है। एक तरफ़ जहां ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ साथ अगले राउंड में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं दूसरी तरफ़ नामीबिया की कोशिश एक बड़े उलटफेर को अंजाम देने की होगी। इंग्लैंड की भी नज़रें इस मैच पर होंगी और वह चाहेगी कि नतीजा नामीबिया के पक्ष में ही झुके। इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी आपको यहां प्राप्त हो जाएगी।
हालिया प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में ओमान और इंग्लैंड का सामना किया है और दोनों ही मैचों में उसे जीत हाथ लगी है। ऑस्ट्रेलिया इस समय विजय रथ पर सवार है और इस राउंड में अपने ग्रुप में वह अंक तालिका को शीर्ष पर समाप्त करने का पूरा प्रयास करेगी। नामीबिया के बाद उसे अपना अगला और इस राउंड का अंतिम मैच स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेलना है।
नामीबिया ने भी अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत सुपर ओवर में ओमान को पटखनी देकर की थी। हालांकि उसके स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेटों से हार झेलनी पड़ी।
वॉर्नर, हेड साबित हो सकते हैं प्रमुख खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया को एक तेज़ शुरुआत दिलाई थी और इसी आक्रामक शुरुआत के चलते ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर बना पाई थी। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया तेज़ गति से रन बनाना जानती है और पिछले टी20 विश्व कप के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया (9.42) ने वेस्टइंडीज़ (9.55) के बाद पावरप्ले में सबसे तेज़ गति से रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल अभी तक बल्ले साथ अपने ख़राब फ़ॉर्म से उबर नहीं पाए हैं। पिछले 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने सर्वाधिक स्कोर (25 गेंद पर 28 रन) तो बनाया लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112 का ही रहा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रही नामीबिया के ख़िलाफ़ उनके लय में आने की पूरी उम्मीद होगी।
नामीबिया ने अपने शुरुआती मैचों में गेंद के साथ मैच के हर चरण में अच्छी गेंदबाज़ी की है। रुबेन ट्रंपलमन ने नई गेंद जबकि बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने एरार्ड इरास्मस ने मिडिल ओवर्स में अपने दायित्व को बखूबी निभाया है। हालांकि नामीबिया की बल्लेबाज़ी को इस विश्व कप में तेज़ गेंदबाज़ी के विरुद्ध परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ी के विरुद्ध इस विश्व कप में अब तक सिर्फ़ 5.31 के रन रेट से ही स्कोर किया है जबकि उनके 10 बल्लेबाज़ तेज़ गेंदबाज़ी के विरुद्ध ही आउट हुए हैं।
टीम :
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंग्लस, ऐश्टन एगार, नेथन एलिस, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, ऐडम ज़ैम्पा, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड
नामीबिया : एरार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, जेपी कट्ज़ी, मलान क्रूगर, ज़ेन ग्रीन, रुबेन ट्रंपलमन, निकोलस डेविन, यान फ़्रायलिंक, जैक ब्रासल, पीटर-डेनिएल ब्लिगनॉट, डायलन लीचर, तांगेनी लूंगामेनी, डेविड वीज़ा, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़