WI vs NZ, T20 WC 2024, Match Preview : फ़र्ग्युसन और हुसैन पर होंगी निगाहें
त्रिनिडैड के टरूबा में खेले जाने वाला यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे होगा
दया सागर
12-Jun-2024
मैच की जानकारी
भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे, टरूबा, त्रिनिडैड
T20 वर्ल्ड कप में गुरूवार को सुबह का मुक़ाबला मेज़बान वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। त्रिनिडैड के टरूबा में खेले जाने वाला यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे होगा, जिसे आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस मुक़ाबले की गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री और अन्य ख़बरों को आप यहां पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
जहां वेस्टइंडीज़ ने इस विश्व कप के अपने दोनों मुक़ाबले जीते हैं, वहीं न्यूज़ीलैंड को अपने एकमात्र मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए यह मैच जीतना न्यूज़ीलैंड के लिए अहम हो जाता है क्योंकि इस ग्रुप से अफ़ग़ानिस्तान और वेस्टइंडीज़ अभी तक अजेय रहकर आगे बढ़ते दिख रहे हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच कुल 19 टी20आई मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें 10 में न्यूज़ीलैंड जबकि चार में वेस्टइंडीज़ ने बाजी मारी है। बाक़ी मुक़ाबले टाई या रद्द हुए हैं। विश्व कप में दोनों टीमें बस एक ही बार भिड़ी हैं, जब टाई मुक़ाबले को वेस्टइंडीज़ ने सुपर ओवर में जीता था। 2020 से हुए पिछले पांच टी20आई मुक़ाबले में भी न्यूज़ीलैंड 3-1 से आगे है।
हालिया फ़ॉर्म
हालांकि हालिया फ़ॉर्म की बात करें तो वेस्टइंडीज़ अपने पिछले पांच के पांच टी20आई मुक़ाबले जीतकर विजय रथ पर सवार है, वहीं न्यूज़ीलैंड को अपने पांच टी20आई में दो में जीत जबकि तीन में हार मिली है।
प्रमुख खिलाड़ी: लॉकी फ़र्ग्यूसन और अकील हुसैन
इस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने अपने टेस्ट कप्तान टिम साउदी की जगह लॉकी फ़र्ग्युसन पर भरोसा जताया है, जिस पर वह अभी तक खरे उतरे हैं। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान उन्होंने चार ओवर के स्पेल के दौरान सिर्फ़ 28 रन दिए और एक विकेट झटका। इस दौरान उन्होंने 147.40 किमी/घंटा के रफ़्तार से गेंदबाज़ी की और इस विश्व कप के छठे सबसे तेज़ गेंदबाज़ बने। डेथ में गेंदबाज़ी के दौरान फ़र्ग्युसन अपनी गति को बहुत ही चतुराईपूर्वक बदलते रहते हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने युगांडा के ख़िलाफ़ करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए 5/11 के आंकड़े दर्ज किए जो कि टी20 विश्व कप में छठी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी है। वह नई गेंद से गेंदबाज़ी करते हैं और विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं।
टीमें
वेस्टइंडीज़: रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, शमार जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शे होप, आंद्रे रसल, रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए, अकील हुसैन, गुदाकेश मोती, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड
न्यूज़़ीलैंड केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फ़ीलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फ़र्ग्युसन, मैन हैनरी, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.