West Indies vs New Zealand, match report: जोसेफ़, रदरफ़ोर्ड और मोती के प्रदर्शनों ने वेस्टइंडीज़ को सुपर आठ में पहुंचाया
ग्रुप सी के मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ ने 13 रन से जीत दर्ज कर बनाई सुपर 8 में जगह
निखिल शर्मा
13-Jun-2024
शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने 38 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक • ICC/Getty Images
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप सी के मुक़ाबले में अल्ज़ारी जोसेफ़ (4 विकेट), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (नाबाद 68) और गुडाकेश मोती (3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड को 14 रनों से हराकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं न्यूज़ीलैंड के लिए अब आगे की डगर मुश्किल हो गई है। पापुआ न्यू गिनी की अफ़ग़ानिस्तान पर जीत ही उनको टूर्नामेंट में बचाए रख सकती है।
टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने टरूबा में पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। पिच में दोहरा उछाल था जिससे एक समय उनका यह फ़ैसला सही भी साबित हुआ। ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में टीम को विकेट दिलाया और इसके बाद वेस्टइंडीज़ की पारी यहां से उठ नहीं सकी। वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ़ 30 के स्कोर पर पांच और 108 रनों पर ही अपने आठ विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि जल्दी ही वेस्टइंडीज़ ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन वेस्टइंडीज़ को जल्दी ऑलआउट करने का लालच ही न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के लिए गले की हड्डी बन गया। 18 ओवर तक उन्होंने अपने चारों तेज़ गेंदबाज़ों के ओवर पूरे करा दिए थे। इसकी वजह से 19वां ओवर डैरिल मिचेल और 20वां ओवर मिचेल सैंटनर से कराना पड़ा। वेस्टइंडीज़ की एकमात्र उम्मीद रदरफ़ोर्ड इसी मौक़े के इंतज़ार में थे और उन्होंने इसका भरपूर फ़ायदा भी उठाया। नतीज़तन वेस्टइंडीज़ किसी तरह से 20 ओवर में 149 रनों तक पहुंच गया।
दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद थी लेकिन वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों को पिच के दोहरे उछाल से उम्मीद थी। ऐसा हुआ भी और तीसरे ओवर की आख़िरी गेंद पर डेवन कॉन्वे स्वीप खेलने के प्रयास में शॉर्ट फ़ाइन लेग पर लपके गए। कुछ देर बाद फ़िन ऐलन भी चलते बने और मुश्किल तब बढ़ गई जब मोती ने विलियमसन को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। ग्लेन फ़िलिप्स (40) के अलावा सभी बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखाई दिए और जल्दी ही यह लक्ष्य न्यूज़ीलैंड की पहुंच से दूर हो गया। अंत में सैंटनर ने जरूर तीन छक्के लगाकर मैच का रोमांच बनाए रखा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26