रिपोर्ट

हरमनप्रीत, मांधना और गेंदबाज़ों की मदद से भारत ने श्रीलंका को हराकर पाक और न्यूज़ीलैंड को पछाड़ा

इस जीत के बाद भारत का NRR भी सुधरा और उनके सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना बेहतर हुई है

भारत 172/3 (हरमनप्रीत 52*, मांधना 50, शेफ़ाली 43) ने श्रीलंका 90 (आशा 3/19, रेड्डी 2/17, रेणुका 2/16) को 82 रनों से हराया
कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मांधना के अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 82 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद भारत का नेट रन रेट (NRR) भी सुधरा है और उन्होंने ग्रुप ए की अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान को पछाड़ दिया है, जिससे भारत के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना बेहतर हुई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को उनके सलामी बल्लेबाज़ों मांधना (50) और शेफ़ाली वर्मा (43) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 12.4 ओवरों में ही 98 रन जोड़ दिए। मांधना एक गफ़लत में रनआउट हुईं और इसकी अगली गेंद पर ही शेफ़ाली भी कवर पर कैच दे बैठीं।
शेफ़ाली अपने स्वभाव के विपरीत बहुत धीमी थीं और उन्हें अपनी 43 रनों की पारी के लिए 40 गेंद लिए, जिसमें उन्होंने चार चौके लगाए। वहीं मांधना ने अपनी अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए 38 गेंदें ली, जिसमें चार चौका और एक छक्का शामिल था।
दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने जेमिमाह रॉड्रिग्स (16) के साथ पारी को संभाला और अपनी टीम को 172 तक ले गईं। पिछले कुछ दिनों में धीमी शुरुआत के लिए आलोचनाओं का शिकार रहीं हरमनप्रीत अपनी पुराने रंग में दिखीं और सिर्फ़ 27 गेंदों में ही आठ चौके और एक छक्के की मदद से लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाया। इन पारियों की मदद से भारत ने तीन विकेट खोकर 172 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जो कि जारी टूर्नामेंट में अब तक किसी टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।
जवाब में श्रीलंकाई टीम कभी भी लक्ष्य के आस-पास भी नहीं दिखी। उनके पहले तीन विकेट सिर्फ़ छह रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। जहां नई गेंद से रेणुका ठाकुर ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को परेशान किया, वहीं बाद में अरूंधति रेड्डी ने दो जबकि आशा शोभना ने तीन विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी को 90 पर समेट दिया।
इस जीत के बाद भारत का NRR 0.576 हो गया है और उनके सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत बेहतर हो गई है। हालांकि उनका आख़िरी मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो कि शानदार फ़ॉर्म में चल रही हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
IND-W 100%
IND-WSL-W
100%50%100%IND-W पारीSL-W पारी

ओवर 20 • SL-W 90/10

उदेशिका प्रबोधनी c स्मृति b दीप्ति 9 (17b 0x4 0x6 25m) SR: 52.94
W
भारत महिला की 82 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका महिला पारी
<1 / 3>

ICC महिला T20 विश्व कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
AUS-W44082.223
NZ-W43160.879
IND-W42240.322
पाकिस्तान4132-1.040
SL-W4040-2.173
Group B
टीमMWLअंकNRR
WI-W43161.536
SA-W43161.382
ENG-W43161.091
BAN-W4132-0.844
स्‍कॉटलैंड4040-3.129