मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
परिणाम
दूसरा अनौपचारिक टेस्ट, सिलेट, December 06 - 09, 2022, इंडिया ए का बांग्लादेश दौरा
पिछलाअगला

इंडिया ए की पारी और 123 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
157
abhimanyu-easwaran
रिपोर्ट

पहले दिन मुकेश कुमार ने मारी बाज़ी

बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ ने छह विकेट लेकर बांग्लादेश ए को समेटने में अहम भूमिका निभाई

Mukesh Kumar celebrates a wicket, Bangladesh A vs India A, 2nd unofficial Test, Sylhet 1st day, December 6, 2022

छह विकेट लेकर मुकेश कुमार ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया  •  BCB

बांग्लादेश ए 252 (शहादत 80, जाकेर 62, मुकेश 6-40) इंडिया ए 11 पर 0 (जायसवाल 8*, ईश्वरन 3*) से 241 रन आगे
तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार के छह विकेटों ने इंडिया ए को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया। सिलेट में खेले जा रहे इस मैच में मेज़बान टीम बांग्लादेश ए 252 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उमेश यादव और नवदीप सैनी के साथ तेज़ गेंदबाज़ी क्रम को पूरा कर रहे मुकेश ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
शहादत हुसैन और जाकेर अली के बीच छठे विकेट के लिए हुई 139 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश ए को छोटे स्कोर पर सिमटने से बचाया। शहादत ने नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 80 रन बनाए। वहीं जाकिर ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले दिन की शुरुआत में पिछले मैच में 173 रन बनाकर मैच बचाने वाले ज़ाकिर हसन ने नौ बाउंड्री की मदद से 46 रन बनाए।
टेस्ट टीम के सदस्य मोमिनुल हक़ (15) और महमुदुल हसन जॉय (12) की फ़ॉर्म चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ़ाएगी। शादमान इस्लाम भी चार रन ही बना पाए।
बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश ने शुरुआत में तीन विकेट झटकते हुए बांग्लादेश ए को झकझोरा। उन्होंने 15वें ओवर में जॉय का शिकार किया। बाद में कप्तान मोहम्मद मिथुन और ज़ाकिर भी मुकेश का शिकार बने और मेज़बान टीम 84 पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद मुकेश ने जाकिर को आउट किया और अंतिम दोनों विकेट भी अपने नाम किए।
मुकेश के अलावा उमेश और जयंत यादव ने दो-दो विकेट झटके।
पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले मेज़बान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल आठ जबकि अभिमन्यु ईश्वरन तीन रन बनाकर नाबाद हैं।

मोहम्मद इसाम (@isam84) ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश ए पारी
<1 / 3>