एक और चौका हुड्डा के बल्ले से, ऑफ स्टंप के करीब ओवर पिच गेंद, स्क्वायर ड्राइव लगाई हुड्डा ने और इसी के साथ भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया है सात विकेट से
आयरलैंड vs भारत, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at डबलिन, IRE v IND, Jun 26 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, इस मैच की कवरेज में बस इतना ही। मंगलवार को दोबारा होगी आप सभी से मुलाकात, इस सीरीज के दूसरे टी20 में, लेकिन भारतीय महिला टीम का श्रीलंकाई महिला टीम के साथ मुकाबला कल फॉलो करना नहीं भूलीजिएगा।
हार्दिक पंड्या, भारतीय कप्तान : हम खुशकिस्मत हैं कि हमें बारिश के बावजूद 12 ओवर का मैच मिल पाया। एक टीम के तौर पर हम खुश हैं। वह फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा किया है, लेकिन वह भी पुरानी गेंद के साथ खुश था, लेकिन यहां मैं उसको उसके मौके नहीं देख पाया, उम्मीद है कि अगले मैच में मैं उसको मौका दूं। टेक्टर ने अच्छी बल्लेबाजी की, उम्मीद है कि वह आयरलैंड का भविष्य का सितारा बने।
एंडी बलबर्नी, आयरलैंड के कप्तान : हमने अच्छा अनुभव किया। यह एक अच्छी टीम है। हम बस एक अच्छी शुरुआत करना चाहते थे, टेक्टर से भी हमारी यही बात हो रही थी, लेकिन हमारी गेंदबाज़ी इस बार कुछ खराब हुई। विकेट अच्छा था, हम कोशिश करेंगे कि अगले मैच में वापसी करें।
युवजेंद्र चहल, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं आज नहीं समझ पा रहा था कि मैं स्पिनर हूं, कंडीशन इतनी मुश्किल थी। मैं इस मौसम से बिल्कुल भी ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं, मैंने तो तीन स्वेटर पहन रखे हैं।
बारिश से प्रभावित इस मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज टेक्टर ने 33 गेंद में 64 रन बनाकर अच्छा सामना किया भारतीय गेंदबाजों का, जिसकी मदद से आयरलैंड की टीम चार विकेट पर 108 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में भारत के ओपनर ऋतुराज चोटिल होने की वजह से ओपनिंग करने नहीं आए, जिसके बाद ईशान किशन के साथ दीपक हुड्डा ने अपनी आईपीएल की बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा। चोटिल होने के बाद एनसीए से फिट होकर टीम में लौटे सूर्यकुमार पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने दीपक का अच्छा साथ दिया लेकिन मैच के अंत में साथ छोड़ गए। हालांकि अंत में दीपक ने काम खत्म किया और उनके साथ वहां पर मौजूद रहे दिनेश कार्तिक।
इस बार बैकफुट पंच हुड्डा का, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कवर के बायीं ओर से निकाल लिया है चौका, सीमा रेखा की ओर तेजी से गेंद पहुंची
लीजिए कार्तिक ने भी निकाल लिया है चौका, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, कट किया था बैकवर्ड प्वाइंट की ओर, प्वाइंट के बायीं ओर से गैप में निकली गेंद सीमा रेखा की ओर
लेग स्टंप के बाहर लेंथ बॉल, फ्लिक का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में संपर्क नहीं, अंपायर ने कहा वाइड
पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर बाहर की ओर गई, इस बार अंपायर ने वाइड नहीं दी, जाने दिया कार्तिक ने गेंद को कीपर के पास
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास, बल्ले से लगकर पैड पर लगी गेंद और तेजी से एक रन ले लिया
लेग स्टाप पर पैरों पर गेंद, फ्लिक कर दिया है डीप स्क्वायर लेग की ओर सिंगल के लिए
पांचवें स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ, गिरकर और बाहर निकली गेंद, अंपायर ने कहा वाइड
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, गेंदबाज की ओर धकेला
चिन्नास्वमाी के बाद डबलिन के मैदान पर भी आरसीबी, आरसीबी की गूंज
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, बैकवर्ड प्वाइंट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
स्लॉग करने के चक्कर में पूरी तरह से चूक गए थे, गिरकर अंदर की ओर आई गेंद, पिछले पैड पर जाकर लगी, अंपायर ने दिया था आउट लेकिन रिव्यू लिया, अंपायर कॉल में पवेलियन जाना होगा, लेग स्टंप के किनारे को छू रही थी गेंद, थर्ड अंपायर ने अंपायर से कहा अपने फैसले पर बने रहिए
दिशा से भटके, लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर बाहर लेग स्टंप के गई, अंपायर ने कहा वाइड
लीजिए इस बार हार्दिक का छक्का, ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, बैकफुट पर ही इंतजार किया, इतनी तेजी से हाथ चलाया कि गेंद साइट स्क्रीन की ओर ही पहुंची
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, कवर की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
ओवर द विकेट पर लिटिल
इस बाहर हुड्डा का अपर कट, शरीर की ओर आती बैकऑफ लेंथ थी, कीपर के सिर के ऊपर से खेल दिया है यह शॉट, किसी के पास कोई मौका नहीं
बैकवर्ड प्वाइंट की ओर चौका लगा दिया है, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल थी, गैप मिला और शॉटै थर्ड मैन के दायीं ओर से निकली गेंद, डाइव भी गई बेकार
चौथे स्टंप पर फुलर, ऑफ कटर कवर ड्राइव का प्रयास था, लेकिन टाइम नहीं कर पाए, एक्स्ट्रा कवर की ओर गई गेंद
रूम बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास, लेकिन गेंद से अच्छा संपर्क नहीं हुआ, एक टप्पे में एक्स्ट्रा कवर के पास गेंद
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, गिरकर अंदर की ओर आई, डिफेंस करने से चूके
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, उछाल अधिक मिला, कट करना चाहते थे, ग्लव्स पर लगी गेंद और कीपर के पास गई
ओवर 10 • भारत 111/3
भारत की 7 विकेट से जीत, 16 गेंद बाकी