मैच (23)
IPL (2)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WT20 WC QLF (Warm-up) (5)
CAN T20 (2)
RHF Trophy (4)

ज़िम्बाब्वे vs भारत, दूसरा वनडे at हरारे, ज़िम्बाब्वे बनाम भारत, Aug 20 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा वनडे, हरारे, August 20, 2022, भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा

भारत की 5 विकेट से जीत, 146 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
43* (39) & 3 catches
sanju-samson
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए कॉमेंट्री में केवल इतना ही। चलिए मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी दया सागर को दीजिए अब इजाजत। सोमवार को दोबारा होगी आप सभी से मुलाकात। शुभरात्रि।

केएल राहुल, भारतीय कप्‍तान - हर किसी का बुरा दिन आता है, मुझे बिल्‍कुल बुरा नहीं लगा मैं जल्‍दी आउट हो गया। आज दूसरे लड़कों का दिन था, स्‍कोर छोटा था तो हमने पूरा लुत्‍फ लिया। मैं ओपन करने इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनके पास कई अच्‍छे गेंदबाज हैं। हमने पिछली सीरीज में भी देखा था तो उन्‍होंने बांग्‍लादेश को हराया था। मैंने घर पर बैठकर वह सीरीज देखी थी, कैसे उन्‍होंने प्रदर्शन किया था। उनके गेंदबाजों ने बल्‍लेबाजों के तौर पर हमें मुश्किल में डाला। हम अच्‍छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम सीरीज जीतने आए हैं। उम्‍मीद है कि सोमवार को हम एक और बार अच्‍छा प्रदर्शन करके ऐसा करने में कामयाब रहेंगे। हम जहां भी जाते हैं तो हमें भारतीय प्रशंसकों से अच्‍छा सपोर्ट मिलता है और यह देखकर काफी अच्‍छा लगता है।

संजू सैमसन, प्‍लेयर ऑफ द मैच - रन बनाकर अच्‍छा लग रहा है। आप जितना समय पिच पर बिताते हो तो अच्‍छा लगता है और जब आप यह देश के लिए कर रहे हों तो खास हो जाता है। हां मैंने तीन कैच लिए लेकिन अच्‍छा नहीं लगा कि मैंने स्‍टंपिंग का मौका छोड़ दिया। इस मैच में गेंदबाजों ने लेंथ को बहुत जल्‍दी पकड़ लिया। गेंद अच्‍छी गति से मेरे पास विकेट के पीछे आ रही थी।

रेजिस चकाब्‍वा, ज‍िम्‍बाब्‍वे के कप्‍तान - हम बहुत अच्‍छी तरह से लडे़। हमें बस थोड़ रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। हम बस चुनौती पेश करना चाहते हैं, जिसमें हम कामयाब हुए। हमारे गेंदबाज ने अच्‍छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और भारतीय बल्‍लेबाजों को मुश्किल में डाला।

मोहम्‍मद सिराज, भारतीय गेंदबाज - माहौल बहुत अच्‍छा है टीम में। हां मुझे गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है। आउट स्विंग पहले से ही थी, लेकिन इन स्विंग पर मैंने काम किया है, अब मेरी रिदम बहुत अच्‍छी हो रही है। मैं अपनी गेंदबाजी पर ओर काम करना चाहता हूं। जिस तरह से गेंद हिल रही थी पिच पर लगा रहा था कि कुछ ट्राई करूं लेकिन रन पर लौटते हुए मैं सोचता था कि नहीं सिंपल रखना है। मेरा सीम जैसी है मैं उसी पर रखना चाहता हूं। पहले मैं वॉबल सीम पर काम कर रहा है और अब मैं सीम पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं।

दीपक हुड्डा, भारतीय बल्‍लेबाज - यह पिच अच्‍छी थी। ज‍िम्‍बाब्‍वे ने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की है। यह युवा टीम है, प्रतिस्‍पर्धा हमेशा बनी रहती है लेकिन भारत के लिए खेलना अच्‍छा है। मैं पहले भी यहां इंडिया ए की ओर से आकर खेला हूं, यहां आकर अच्‍छा लगता है। मुझे ओपन स्‍टांस से खेलकर अच्‍छा लगता है, मैं इसमें आराम महसूस करता हूं।

2:57 pm लगातार दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने ज‍िम्‍बाब्‍वे को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यह मुकाबला भारत पांच विकेट से जीतने में कामयाब रहा। जिम्‍बाब्‍वे को टॉस हारकर इस मैच में भी पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया गया। शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा की कमाल की गेंदबाजी के आगे जिम्‍बाब्‍वे की टीम 161 रनों पर पवेलियन लौट गई। ज‍िम्‍बाब्‍वे की ओर से शॉन विलियम्‍स ने 42 रन बनाए। जबकि भारत की ओर से शार्दुल ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। लगातार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम एक समय मुश्किलों में फंस गई थी। लेकिन शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने संभलकर बल्‍लेबाजी की, जिससे भारत यह मैच जीतने में कामयाब रही। धवन और गिल दोनों ने 33-33 रन बनाए, जबकि दीपक ने 25 रन बनाए, वहीं संजू 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

25.4
6
काइया, सैमसन को, छह रन

गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है छक्‍का, फुलर गेंद का ही इंतजार कर रहे थे संजू सैमसन, कमाल की बल्‍लेबाजी यहां पर संजू की

लांग ऑफ अंदर

25.3
काइया, सैमसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, रूम बनाकर कवर की ओर पंच लगाया

25.2
काइया, सैमसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, बैकफुट पर जाकर डिफेंस किया

25.1
काइया, सैमसन को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट करना चाहते थे टाइम नहीं कर पाए, गेंदबाज के पास गेंद

काइया आए हैं गेंदबाजी पर

ओवर समाप्त 257 रन
भारत: 161/5CRR: 6.44 RRR: 0.04 • 25 ओवर में 1 रन की ज़रूरत
संजू सैमसन37 (35b 3x4 3x6)
अक्षर पटेल6 (7b 1x4)
वेस्ले मधेवीरे 1-0-7-0
सिकंदर रज़ा 4-0-16-1
24.6
1
मधेवीरे, सैमसन को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

24.5
मधेवीरे, सैमसन को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेला

24.5
1w
मधेवीरे, सैमसन को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप के बाहर बैक ऑफ गुड लेंथ, अंपायर ने कहा वाइड, कीपर ने कहा थाई पैड पर लगी थी गेंद

24.4
1
मधेवीरे, अक्षर को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल निकाला

24.3
मधेवीरे, अक्षर को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज के बायीं ओर धकेला

24.2
4
मधेवीरे, अक्षर को, चार रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट कर दिया है बैकवर्ड प्‍वाइंट के बगल से निकल गई गेंद, केवल गेंद को उठाने ही बाउंड्री तक भागे फ‍िल्‍डर

24.1
मधेवीरे, अक्षर को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गेंदबाज के बायीं ओर डिफेंस किया

मधेवीरे आए हैं गेंदबाजी पर

ओवर समाप्त 242 रन • 1 विकेट
भारत: 154/5CRR: 6.41 RRR: 0.30 • 26 ओवर में 8 रन की ज़रूरत
अक्षर पटेल1 (3b)
संजू सैमसन36 (33b 3x4 3x6)
सिकंदर रज़ा 4-0-16-1
शॉन विलियम्स 1-0-13-0
23.6
1
रज़ा, अक्षर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर पंच किया, बायीं ओर डाइव लगाई, हाथ से लगकर गेंद लांग ऑफ पर पहुंची

23.5
रज़ा, अक्षर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आसानी से डिफेंस किया

23.4
रज़ा, अक्षर को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर फुलर, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया बिना टाइ‍मिंग के

राउंड द विकेट

23.3
W
रज़ा, हुड्डा को, आउट

बोल्‍ड कर दिया है सिकंदर ने, यॉर्कर डाल दी थी सिकंदर ने, रोकना चाहते थे लेकिन पूरी तरह से मिस हो गए और गेंद ऑफ स्‍टंप पर जाकर टकरा गई

दीपक हुड्डा b रज़ा 25 (36b 3x4 0x6 54m) SR: 69.44
23.2
1
रज़ा, सैमसन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल चुराया

23.1
रज़ा, सैमसन को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, स्‍क्‍वायर लेग की ओर धकेला

ओवर समाप्त 2313 रन
भारत: 152/4CRR: 6.60 RRR: 0.37 • 27 ओवर में 10 रन की ज़रूरत
दीपक हुड्डा25 (35b 3x4)
संजू सैमसन35 (31b 3x4 3x6)
शॉन विलियम्स 1-0-13-0
सिकंदर रज़ा 3-0-14-0
22.6
विलियम्स, हुड्डा को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन बैकवर्ड प्‍वाइंट ने दायीं ओर डाइव लगाई और गेंद को रोका

22.5
विलियम्स, हुड्डा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, इन साइड आउट ड्राइव लेकिन एक्‍स्‍ट्रा कवर ने दायीं ओर डाइव लगाकर रोकी गेंद

22.4
1
विलियम्स, सैमसन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप क करीब फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग