मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
रिपोर्ट

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट का पांचवां दिन धुला, टेस्ट हुआ ड्रॉ

डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण की पहली सीरीज के पहले टेस्ट में दोनों टीम ने बांटे 4-4 अंक मिले

Virat Kohli and Ravindra Jadeja look on as rain prevents play, England vs India, 1st Test, Nottingham, 5th day, August 8, 2021

मौसम खुलने का इंतजार करते भारतीय कप्‍तान विराट कोहली  •  Getty Images

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट को जीतने का सपना पांचवें दिन बारिश ने खराब कर दिया, जिसकी वजह से दोनों ही टीम को ड्रॉ पर मजबूर होकर डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण की पहली सीरीज के पहले टेस्ट में 4-4 अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।
पांचवें दिन पर जब मैच पहुंचा, उस वक्त भारतीय टीम को 157 रनों की दरकारर थी और उनके हाथ में नौ विकेट बाकी थे, जहां लग रहा था कि जिस तरह से इस पिच ने दिन के पहले दिन बर्ताव किया, टेस्ट के पांचवें दिन यह उससे जुदा होगी।
हालांकि, देखा जाए तो इंग्लेंड ने 2018 के दौरे पर भी दो बार चौथी पारी में 250 रनों से ज्यादा का लक्ष्य पाने से रोक दिया था। भारत इस पर चर्चा कर सकता है कि यह टेस्ट उस टेस्ट की परिस्थितियों से अलग था। इस बार जैसे ही मैच आगे बढ़ा, उसने दिखाया कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो चुकी ​थी। हमें कभी नहीं पता लग पाएगा कि कौन सी टीम इस हारती लेकिन बारिश की वजह से, लेकिन दोनों ही टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस पहले मैच में बराबरी के अंक बांटने में कामयाब रही।
दूसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है।
इंग्लैंड जब लंदन में जाएगी तो उनके आगे बल्लेबाजी क्रम के सवाल होंगे, क्योंकि इस टेस्ट में कप्तान जो रूट ने शतक लगाकर अकेले दम पर ही मैच बचा लिया। रूट ने इस टेस्ट में एक अर्धशतक और शतक लगाया और यह उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली बार नहीं किया।
वहीं दूसरी ओर, दूसरे सप्ताह के बारे में सोचने से ज्यादा भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर चिंतित होगी, लेकिन केएल राहुल ने ओपनिंग पर रन बनाकर उनको राहत जरूर दी होगी। यह भी लाजमी था कि टीम इंडिया राहुल को ओप​नर के तौर पर आगे नहीं देख रही थी, लेकिन मयंक अग्रवाल के पहले टेस्ट के दो दिन पहले कनकशन होने की वजह से और शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर होने की वजह से राहुल ओपनिंग करने के लिए आगे आए। राहुल दोनों ही पारियों में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर उतरे, जिससे साफ लगता है कि उनके दोस्त अग्रवाल को ओपनिंग स्लॉट के लिए या तो इंतजार करना होगा या मध्य क्रम में अपनी जगह तलाशनी होगी।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप