लखनऊ सुपर जायंट्स 155/4 (डिकॉक 80, कुलदीप 2-31) ने दिल्ली कैपिटल्स 149/3 (शॉ 61, पंत 39, सरफ़राज़ 36, बिश्नोई 2-22) को छह विकेट से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने स्पिनरों की बदौलत पहले दिल्ली कैपिटल्स को कम स्कोर पर रोका और फिर क्विंटन डिकॉक के मैच जिताऊ अर्धशतक (52 गेंद में 80 रन) की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया।
पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 61 रन बनाकर दिल्ली को एक बेहतरीन शुरुआत दी थी, लेकिन लखनऊ के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए दिल्ली को कम स्कोर पर रोक दिया।
डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत लंबे समय तक क्रीज़ पर टिके रहे, लेकिन लखनऊ के स्पिनरों रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पंड्या ने उन्हें बीच के ओवरों में बांधे रखा और 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन नहीं बनाने दिए। लखनऊ के इन तीन स्पिनरों ने कुल 10 ओवर फेंके, सिर्फ़ 57 रन दिए और दिल्ली के सभी तीन विकेट को झटका।
इस दौरान बिश्नोई ने वॉर्नर को तीन पारियों और छह गेंदों में तीसरी बार आउट किया। वहीं गौतम ने पंत को मेडेन ओवर फेंका, जो कि आईपीएल इतिहास में पंत के विरुद्ध पहला मेडेन ओवर है।
जब पंत संघर्ष कर रहे थे, तब इस सीज़न का पहला मैच खेल रहे सरफ़राज़ ख़ान ने धागा खोलते हुए 28 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए। अंत में पंत ने भी हाथ खोलते हुए कुछ बॉउंड्री लगाई और अपने स्ट्राइक रेट को 100 से ऊपर पहुंचाया। उन्होंने 36 गेंदों में 39 रन बनाए। 30 से अधिक गेंद खेलने वाले किसी भी पारी में पंत की यह तीसरी सबसे धीमी पारी है।
स्पिनरों के बाद डेथ ओवरों में लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ों जेसन होल्डर और आवेश ख़ान ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की और अंतिम तीन ओवरों में सिर्फ़ 19 रन दिए। आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ़ तीसरा मौक़ा था, जब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोई टीम पूरे 20 ओवर खेली, सिर्फ़ तीन या उससे कम विकेट गंवाए और फिर भी 150 से कम का स्कोर ही खड़ा कर सकी।
होल्डर इस दौरान ख़ासकर प्रभावी रहें। उन्होंने यॉर्कर और स्लोअर गेंदों का एक चक्रव्यूह तैयार कर टिके हुए बल्लेबाज़ों पंत और सरफ़राज़ को शांत रखा और अपने अंतिम दो ओवरों में एक भी बॉउंड्री नहीं दी। वहीं आवेश ख़ान ने भी 19वां ओवर फेंकते हुए सिर्फ़ एक चौका खाया।
100%
DCLSG100%50%100%
ओवर 20 • LSG 155/4
दीपक हुड्डा c अक्षर b शार्दुल 11 (13b 0x4 0x6 50m) SR: 84.61