छक्के के साथ बदोनी ने मैच लखनऊ के नाम कर दिया है, फुल लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और खड़े-ख़ड़े खेल दिया कवर के ऊपर से, बदोनी ने लखनऊ के लिए मैच को फिनिश किया और अब लखनऊ की टीम अंक तालिका में पहुँच गयी दूसरेे पायदान पर।
DC vs LSG, 15वां मैच at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 07 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए सिर्फ इतना ही है। मुझे और मेरे सहयोगी दया को दीजिए इजाज़त। अगले मुक़ाबले में हम एक बार फ़िर गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के साथ आपके समक्ष हाज़िर होंगे। शब्बा खैर।
डिकॉक बने प्लेयर ऑफ द मैच
डिकॉक : यह पीछा करने योग्य स्कोर था। हम सिर्फ विकेट हाथ में रखना चाहते थे। जाहिर है, पृथ्वी ने इसे आसान बना दिया और मुझे भी लगा कि विकेट थोड़ी धीमी थी और गेंद ग्रिप कर रही थी।
केएल राहुल : हमने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन पावरप्ले में हमें अपनी गेंदबाज़ी पर काम करने की ज़रूरत है। पावरप्से के बाद गेंदबाज़ों ने योजनाबद्ध तरीके से गेंदबाज़ी की। आज बहुत ओस थी और मुझे लगता है कि हर कोई लक्ष्य का पीछा करना पसंद करता है। बदोनी ने परिपक्वता के साथ बल्लेबाज़ी की। यह उनके लिए अच्छी सीख है, उन्हें ऐसे ही कड़ी मेहनत करनी होगी।
ऋषभ पंत : हमने यह तय किया था कि मैच किसी भी तरफ जा रहा हो, लेकिन हम आखिरी गेद तक लड़ेंगे। पावरप्ले में हमने अच्छी गेंदबाज़ी की थी लेकिन हम विकेट लेने में नाकाम रहे। बल्लेबाज़ी में हमने 10-15 रन कम बनाए।
11.35 pm लखनऊ की टीम ने इस लीग में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। 4 मैचों में तीन जीत के साथ लखनऊ की टीम के छह अंक हो चुके हैं। अब लखनऊ से आगे सिर्फ केकेआर है। हालांकि केकेआर ने भी तीन मुक़ाबले ही जीते हैं। लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से केकेआर आगे है।
19 वें ओवर में क्रुणाल पंड्या के छक्के ने मैच को लखनऊ की तरफ एक बार फिर पलट दिया था, लेकिन पहले ही गेंद पर हुड्डा के विकेट ने एक बार फिर मैच को फंसा दिया। नए बल्लेबाज़ आयुष बदोनी ने एक बार फिर खुद को साबित किया।
यहां एक बार फिर बदोनी हीरो बन गए हैं लखनऊ के लिए, फुल लेंथ की गेंद को मिडऑफ के करीब से ड्राइव लगा दी बदोनी ने और अब स्कोर बराबार हो गया है
ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद जाने दिया बदोनी ने गेंद को, उन्हें लगा अंपायर वाइड देंगे लेकिन नहीं फेयर डिलीवरी दी गयी
आयूष बदोनी नए बल्लेबाज़
हुड्डा सामने, ओवर द विकेट लॉर्ड शार्दुल, फुल लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और डीप कवर में अक्षर ने लपक लिया कैच आगे गोता लगाकर, पहली ही गेंद पर सफलता मिली, क्या शार्दुल दिल्ली को गेम में वापस ले आए हैं, अब पांच गेंदों में चाहिए पांच रन लखनऊ को
शार्दुल का थमायी गयी है गेद
फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, खेल दिया डीप प्वाइंट की तरफ हवा में गेंद लेकिन कोई खतरा नहीं, आखिरी ओवर में सिर्फ पांच रनों की दरकार
दो और रन मिलेंगे, वाइड यॉर्कर गेंद को स्लाइस किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट और थर्ड मैन के बीच
फुल लेंथ की गेंद पर करारा प्रहार लॉन्ग ऑन की दिशा मे, वॉर्नर ने दायीं ओर गोता लगाकर गेंद को सेव किया
पंड्या का यह छक्का हक्का बक्का कर देगा दिल्ली को, स्लोवर वन मिडिल स्टंप पर और हवाई फायर कर दिया लॉन्ग ऑन की दिशा में, ऐसा लगा जैसे क्रुणाल इस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे, 90 मीटर का छक्का
एक बार फिर सिर्फ एक रन मिलेगा, हवा में खेल दिया था, किनारा लगा था गुड लेंथ की ऑफ स्टंप की गेंद पर डीप प्वाइंट की तरफ गिरी गेंद लेकिन कोई खतरा नहीं
फुल लेंथ गेंद स्लोवर गेंद पर, प्रहार किया डीप स्क्ववायर लेग की तरफ लेकिन गैप नहीं निकाल पाए
दबाव अब लखनऊ के बल्लेबाज़़ों पर आ गया है
वाइड यॉर्कर गेद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला तो, लेकिन सिर्फ एक रन
हवा में खेल दिया, लेंथ गेेद थी स्लोवर वन भी, डीप मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच में गिरी, पुल किया था पंड्या ने
फुल लेंथ की गेंद पर प्रहार किया, लेकिन गेंद वापस शार्दुल के पास
अगर यह ओवर अच्छा चला गया दिल्ली के लिए तब कुछ भी हो सकता है
वाइड यॉर्कर को खेला डीप प्वाइंट में सिंगल के लिए
यॉर्कर का प्रयास, मिडविकेट की दिशा में खेला, रन के लिए भागे, अक्षर ने अगर डायरेक्ट हिट लगा दी होती तो मामला काफी करीबी हो सकता था
शार्दुल आक्रमण पर, ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर, थर्ड मैन को अंदर रख लिया है, मिड विकेट की तरफ प्रहार का था प्रयास
क्या इस मैच में जान बची हुई है, एक अच्छा ओवर दिल्ली के लिए इस मैच को फंसा सकता है, पंत फील्ड में बदलाव करते हुए
आखिरी गेंद पर सिंगल मिल गया आखिरकार, लेग कटर किया इस बार मिडिल स्टंप पर, फुल लेंथ की गेंद थी उसे इन साइड आउट खेलते हुए दिखा दी लॉन्ग ऑफ की दिशा
एक और डॉट गेंद, अंदर आती गेंद को वापस बोलर के पास खेला, कोण बनाकर फेंका था गुड लेंथ और मिडिल स्टंप पर
यह काफी अच्छा ओवर जा रहा है दिल्ली के लिहाज से, फुलर गेंद थी, लेग स्टंप पर, रन भागना चाहते थे, लेकिन अंतिम वक्त में इरादा बदला
स्ट्राइक रोटेट किया इस गेंद पर दोनों बल्लेबाज़ों ने, फुल लेंथ की गेंद थी, कोण बनाकर फेंका था, हुड्डा ने लेग स्टंप से स्लाइस किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ
फुल लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप पर, ऑन साइ़ड में खेला गेंद को बैकफुट पर जाकर
फुल टॉस गेंद को खेला डीप कवर की दिशा में
क्रुणाल पंड्या नए बल्लेबाज़, चार ओवरों में 27 रनों की दरकार, दीपक स्ट्राइक पर
ओवर 20 • LSG 155/4