मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : पंत और हुड्डा के फ़ॉर्म पर भरोसा रखिए

वहीं के एल राहुल और ख़लील अहमद भी निराश नहीं करेंगे

Deepak Hooda beat his captain KL Rahul to the half-century mark, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Mumbai, April 4, 2022

आईपीएल में अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं हुड्डा  •  BCCI

7 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

सुरक्षित एकादश: के एल राहुल, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एविन लुइस, पृथ्वी शॉ, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा (उपकप्तान), मुस्तफ़िज़ुर रहमान, ख़लील अहमद, रवि बिश्नोई
कप्तान: ऋषभ पंत
गुजरात टाइटंस के विरुद्ध पिछले मैच में दिल्ली के कप्तान ने 43 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उनके आउट होते टीम कोलैप्स कर गई थी। इस मैच में आप पंत से एक मैच जिताऊ पारी की उम्मीद रख सकते हैं। उन्होंने राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ भी 76 गेंदों पर 87 रन बनाए हैं और सिर्फ़ दो ही बार आउट हुए हैं।
उपकप्तान: दीपक हुड्डा
लखनऊ के लिए अच्छे फ़ॉर्म दर्शाने वाले हुड्डा फ़िलहाल सभी खिलाड़ियों में सर्वाधिक फ़ैंटसी अंक अर्जित कर चुके हैं। तीन मैचों में उनके खाते में दो अर्धशतकों के अलावा एक विकेट और दो कैच भी हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
के एल राहुल: एक धीमी शुरुआत के बाद राहुल फ़ॉर्म में लौटते नज़र आ रहे हैं। हालांकि दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने 12 मैचों में केवल 27.2 के औसत से रन बनाए हैं जो कि पुरानी आठ फ़्रेंचाइज़ी में किसी भी टीम के विरुद्ध उनका सबसे कम है। इसी कारण हमने उन्हें कप्तानी नहीं दी है।
जेसन होल्डर: होल्डर ने लखनऊ के लिए अपने पहले मुक़ाबले में ही असर डालते हुए 34 रन देकर तीन विकेट लिए और तीन गेंदों पर आठ नाबाद बनाए। आईपीएल 2020 के बाद से उन्होंने 15 मैचों में कुल 30 विकेट लिए हैं और ऐसा सिर्फ़ दो मैच में हुआ है कि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
ज़रा हट के
ख़लील अहमद: 2019 में आईपीएल में प्रभावशाली खेल के बाद ख़लील निरंतरता के अभाव के चलते कुछ समय के लिए टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस साल वह अच्छे लय में दिख रहे हैं और अब तक विकेट भी ले रहे हैं।
रवि बिश्नोई: युवा स्पिनर बिश्नोई ने अब तक अच्छी गेंदबाज़ी की है लेकिन उतने विकेट नहीं झटके। हो सकता है इस मैच से उनकी क़िस्मत पलट जाए। वैसे आख़िर के ओवरों में वह पांच ओवर डालकर तीन विकेट निकाल चुके हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: क्विंटन डिकॉक, एविन लुइस (कप्तान), रोवमन पॉवेल, आयुष बदोनी, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, ललित यादव, आवेश ख़ान (उपकप्तान), कुलदीप यादव, ख़लील अहमद