पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास, लेकिन ड्राइव कर दिया है बेहद आसानी से डीप प्वाइंट के दायीं ओर, मिल गया है चौका
CSK vs KKR, 61st Match at चेन्नई, IPL 2023, May 14 2023 - मैच का परिणाम
KKR की 6 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी
रिंकू सिंह, प्लेयर ऑफ द मैच : जब विकेट गिरे थे तो यही बात हो रही थी कि धीरे धीरे आगे चलेंगे। मैं हमेशा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं। जहां तक ताकत की बात है तो मैं हमेशा ही इस तरह से ही खाना खाता हूं।
नितीश राणा, केकेआर के कप्तान : अगर हमारे तीनों डिपार्टमेंट करेंगे तो आसान हो जाएंगे। दूसरी पारी में इतना गेंद घूमा नहीं था, यह वजह थी क्योंकि हमारे कोच ने पिच पर पानी डालकर रॉलर कराया था और उससे दूसरी पारी में पिच थोड़ी आसान हो गई। हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं तो यही सोच रहा था कि किसको गेंद दूं या नहीं लेकिन सुनील ने मेरे पास आकर कहा कि मुझे गेंद दे और मैं विकेट लेकर देता हूं।
एमएस धोनी, सीएसके के कप्तान : जिस मिनट हमने दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी, हमें पता था कि हमें 180 बनाने की जरूरत थी। लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सके थे। दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा। शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है। दीपक चाहर गेंद को स्विंग कराते हैं, उन्हें पता है कि किस क्षेत्र में जाना है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं।
11:15 pm पहले तीन विकेट दीपक चाहर के नाम थे और उसके बाद जो रिंकु सिंह और नितीश राणा की जोड़ी ने 99 रनों की साझेदारी कहानी बदली और पूरा मैच बदल गया। धोनी ने अपने हर गेंदबाज का इस्तेमाल किया लेकिन चाहर के अलावा कोई अन्य गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। इस मैच को जीतकर केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं सीएसके यह मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती थी।
सातवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, अंपायर ने कहा वाइड
चौथे स्टंप पर लोअर यॉर्कर का प्रयास, ड्राइव का प्रयास संपर्क नहीं हुआ
ऑप्फ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया
मिडिल स्टंप पर लगभग यॉर्कर, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर दो रन चुरा लिए हैं यहां पर
रूम बनाकर यॉर्कर पर ड्राइव का प्रयास, लेग स्टंप के बाहर यॉर्कर, कवर के दायीं ओर ड्राइव लगाई लेकिन डाइव लगाकर रोका है गेंद को
चौथे स्टंप पर फुलर, ड्राइव किया है डीप कवर के बायीं ओर बेहद आसानी से
ऑफ स्टंप के करीब ओवर पिच का प्रयास, डीप प्वाइंट पर स्लाइज किया है, सिंगल ही मिलेगा
ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर का प्रयास, कवर की ओर रोका है
सातवें स्टंप पर लेंथ बॉल, धोनी से भी बहुत दूर, वाइड के साथ बाय के रन भी
ऑफ स्टंप के बेहद करीब लेंथ बॉल, कवर की ओर धकेलकर रन लेने की कोशिश, रन के लिए निकले लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो और जाना होगा
क्या रन आउट हो गए हैं
रिंकु और नितीश के अर्धशतक भी पूरे हो गए हैं
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट पर एक और बार रन चुराया है
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट पर फिर से धकेला है गेंद को सिंगल के लिए
उसी लाइन और लेंथ पर गेंद, डीप मिडविकेट पर इस बार गई गेंद
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया, गेंदबाज की कोशिश नाकामयाब
चौथे स्टंप पर फुलर, कवर की ओर ड्राइव किया है, गैप नहीं मिला
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर सिंगल आया है
यइ भी खोदकर निकाली है गेंद, मिडिल एंड लेग स्टंप पर लगभग यॉर्कर, ऑन साइड पर फ्लिक किया था एक तरह से, इसमें भी कामयाब हो गए क्योंकि फिल्डर डीप स्क्वायर लेग पर तैनात था, दायीं ओर से निकल गई गेंद
नो बॉल है
पांचवें स्टंप पर फुल टॉस और यह नो बॉल भी, तलवार चलाई थी जी बच गए बल्ले पर नहीं आई, अब सीएसके ने नो बॉल का रिव्यू लिया है
रूम बनाया एक और बार, मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस, बल्ले का अंदरूनी किनारा और शॉर्ट फाइन लेग पर गेंद
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई | |
टॉस | चेन्नई सुपर किंग्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 14 May 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 0.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | कोलकाता नाइट राइडर्स 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 19 • KKR 147/4
KKR की 6 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी