ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, स्लॉग स्वीप मारने का प्रयास और चूके, इसी के साथ जीती गुजरात टाइटंस
GT vs LSG, 30वां मैच at Lucknow, IPL 2023, Apr 22 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत।
मोहित शर्मा, प्लेयर ऑफ द मैच कहीं ना कहीं निरंतरता है, इस टीम की अच्छी बात यही है कि आप चाहे अच्छा करें या खराब आप प्रक्रिया जारी रखते हैं। यही मैदान के अंदर भी काम आता है। मैं बस यही बोलूंगा कि ज्यादा चीज करने की नहीं होती है, प्रैक्टिस करिए, ज्यादा करना चाहेंगे तो उलझ जाएंगे। मुझे लगता है कि हमारा विश्वास कभी हटा नहीं। हार्दिक ने पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक यही कहा कि हम मैच जीत रहे हैं। आशू भाई ने 30 गेंद रहते भी यही कहा कि परिणाम तुम्हारे साथ जाएगा, विश्वास रखो। आखिरी तीन गेंद पर मेरा ध्यान एक्जीक्यूट करने पर था, मैं साफ रहना चाहता था कि स्लो बाउंसर करूं या कुछ अलग।
हार्दिक पंड्या, गुजरात के कप्तान हम जिस तरह से कुछ मैच हारे थे, तो गेंद यही सोच रही थी कि चलिए इस बार मैं आपके हाथ से मैच नहीं जाने दूंगी। हम चैंपियन टीम है, तो मैं अपने लड़कों से यही कहता हूं कि किसी बात का शिकवा मत रखना। हमने जिस तरह से विकेट लिया तो पूरा स्प्रिट बदल गई, ममेंट बदल गए। यह बड़ा टूर्नामेंट है और इस तरह का प्रदर्शन करना होगा। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो जिस तरह से विकेट चल रहा था तो हमें 10 रन और अधिक बनाने चाहिए थे। उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की, कई बल्लेबाजों को रिदम नहीं मिल पाया। स्ट्रैटेजिक टाइम में हमने यही बात की कि हमें लंबा खेलना है। हम 10 से 15 रन बना सकते थे लेकिन यह चुनौतीपूर्ण स्कोर था। जब 30 गेंद में 30 रन थे तो मैं सोच रहा था कि वो आगे हैं, हमने इसके बाद दबाव बनाया और जब 18 पर 24 रन चाहिए थे तो मेरे मन में आया कि अब हम मैच में आ चुके हैं यहां से हारना नहीं चाहिए। हर गेंदबाज ने योगदान दिया और एक कप्तान के तौर पर मैं कुछ नहीं सोच सकता था। मोहित की जितनी तारीफ की जाए वह कम है उसने मेरा आसान काम कर दिया। शमी ने भी अपना अनुभव दिखाया। तो जीत का श्रेय तो शमी और मोहित को जाता है। जयंत और नूर को भी श्रेय जाता है जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की।
नूर अहमद, गुजरात के गेंदबाज : मैं अच्छी रिदम में था और उनको फ्रंटफुट पर खेलने को मजबूर कर रहा था। मैं पिच को देखकर कुछ बदलाव नहीं किया, चीजों को सीधा रखा और सही जगह पर गेंदबाजी की।
केएल राहुल, लखनऊ के कप्तान मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पता नहीं कैसे यह हो गया। यह क्रिकेट है जो आपको बताता है कि आखिरी गेंद से पहले तक मैच नहीं जीता जाता है। हम दो अंक गंवा दिए हैं। हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। 135 रन पार स्कोर था, हमने बल्ले से भी अच्छी शुरुआत की लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो गया है लेकिन स्वीकार करता हूं कि यह खेल है और इसमें ऐसा हो सकता है। सात मैच में आठ अंक हमारे हैं और यह एक टीम के तौर पर हमारे लिए अच्छा है। कई बार आप गलत रास्ते पर होते हो और इस बार ऐसा हुआ। अंत तक खड़े रहने पर हम बहुत आगे थे मैच में, मैं अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता था, शॉट लगाना चाहता था, लेकिन उन्होंने दो से तीन ओवर के बीच जब नूर अहमद और जयंत गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने अच्छा किया, यह विकेट भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था। एक सेट बल्लेबाज के तौर पर मैं कुछ और हिट लगा सकता था।
7:15 pm क्या रोमांचक मैच रहा है यह गुजरात टाइटंस के लिहाज से। एक समय एक विकेट ही गिरा था लखनऊ जायंट्स का और जीत के करीब थी, लेकिन विकेट बहुत ही धीमा होता चला गया और यहां पर केएल राहुल ने भी स्ट्राइक नहीं बदलने की गलती की, जिसकी वजह से आवश्यक रन रेट लगातार बढ़ता चला गया। आखिरकार सात रनों से गुजरात टाइटंस मैच जीतने में कामयाब रही। दो कैच जरूर छूटे लेकिन जीत गुजरात के नसीब में थी।
लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, हल्की इन स्विंग, डीप मिडविकेट के बायीं ओर धकेला है गैप में दो रन के लिए, दो रन के लिए निकल गए हैं दीपक, स्टंप्स पर थ्रो, कीपर ने स्टंप्स से टकराई गेंद और बहुत पीछे रह गए, रन आउट
इस बार रन आउट कर दिया है, चौथे स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर तेजी से शॉट मारा, हाथ से लगकर लांग ऑफ पर गई गेंद, दो रन के लिए भाग रहे थे लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर सही समय पर थ्रो और मोहित ने कोई गलती नहीं की स्टंप्स से टकराने में
एक और विकेट मोहित शर्मा के नाम, यह क्या कर दिया है इस गेंदबाज ने, सालों बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं, लेकिन अपनी कला में माहिर, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, धीमी गति से, रूम बनाकर लांग ऑन पर लंबा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं, लांग ऑन के हाथों में दे दिया कैच
अरे अरे यह तो छक्का लगाने गए थे लेकिन क्या कर दिया है यह विकेट ले लिया है मोहित शर्मा ने, मिडिल एंड लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल करने गए थे लेकिन सीधा डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच दे दिया है
चौथे स्टंप पर फुलर, तेेजी से शॉट मारने का प्रयास, गेंदबाज नीचे झुका और लांग ऑफ के दायीं ओर गेंद, टाइम इतना नहीं था, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो और डाइव लगाकर सही समय पर पहुंचे बदोनी क्रीज के अंदर
क्या मोहित जीता पाएंगे गुजरात को यह मैच
अरे भई इस बार भी कोशिश थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए, शफल करके आ गए थे, पैरों पर लोअर फुल टॉस, लैप का प्रयास लेकिन बल्ले का इन साइड ऐज लेकर पैड पर लगी गेंद और बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चली गई
डीप स्क्वायर लेग अंदर, थर्ड मैन तैनात
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की लेंथ बॉल, कट का प्रयास लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं कर पाए, धीमी गति की गेंद की उम्मीद नहीं की थी राहुल ने शमी से
लेग स्टंप पर फुलर, इस बार भी खराब लाइन, ग्लांस का प्रयास लेकिन चूके, पैड पर लगी गेंद और फाइन लेग पर गई
मिस कर गए हैं राहुल, खराब गेंद थी, लेग स्टंप के बाहर लोअर फुल टॉस, स्लॉग का प्रयास था, बैट एंड पैड और बैकवर्ड प्वाइंट पर गई गेंद
रूम बनाकर एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव का प्रयास, मिडिल स्टंप पर ओवर पिच, मिडऑफ के पास गेंद और एक रन के लिए निकल गए, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन समस्या कोई नहीं
लेग स्टंप पर फुलर, स्लॉग मारने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी, एक रन बैकवर्ड प्वाइंट पर मिल गया है, अरे यह तो रिव्यू भी लिया था गुजरात ने, लेकिन लेग स्टंप के बहुत बाहर जा रही थी गेंद
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, पुल किया है डीप मिडविकेट पर, सिंगल ही आएगा
चौथे स्टंप पर फुलर, गेंदबाज के बायीं ओर धकेला था, गेंदबाज के बायें हाथ से लगकर एक्स्ट्रा कवर की ओर गई गेंद, तेजी से भागकर एक रन चुरा लिया है, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन समस्या नहीं
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, धीमी गति से, डीप प्वाइंट पर सिंगल मिला है
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, डीप मिडविकेट पर पुल किया है सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया है
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति की, पुल का प्रयास लेकिन बल्ला पहले चला दिया, लांग ऑन पर गई गेंद
मोहित गेंदबाजी पर
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेेंथ, ग्लांस कर दिया है डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर, गैप में गेंद लेकिन तीन रन आसानी से मिल गए हैं
आयुष बदोनी आए हैं अब
विकेट आ गया है क्या बात है, ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, स्लॉग स्वीप करने गए थे लेकिन पूरी तरह से संतुलन नहीं बना पाए, लेग स्पिन के खिलाफ खेलने चले गए, बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और एक्स्ट्रा कवर से पिच की ओर आते हुए हार्दिक ने एक बेहतरीन कैच लपककर पूरन को भेजा है पवेलियन
ओवर 20 • LSG 128/7