ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ, प्वाइंट की ओर खेला, बस एक रन औऱ कोहली की टीम की जीत, चिन्नास्वामी में जोश और उमंग की लहर दौड़ पड़ी है
RCB vs RR, 32वां मैच at बेंगलुरु, IPL 2023, Apr 23 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
7.50pm: ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। अब चलते हैं दूसरे मैच की ओर, जहां चेन्नई ने विस्फ़ोटक शुरुआत की है। विदा!
विराट कोहली, कप्तान, बेंगलुरु: टॉस के समय हम भी सोच रहे थे कि पहले बल्लेबाज़ी करें या नहीं क्योंकि पिच सूखा था। लेकिन हमें पता था कि बाद में आकर हमारे गेंदबाज़ सही टप्पे पर गेंद फेंक सकते हैं। फ़ाफ़ और मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, मैं यही हर्षल से डगआउट में बात कर रहा था। यह कुछ सर्वश्रेष्ठ टी20 साझेदारियों में से एक थी, जिसे मैंने देखा है। सिराज ने बटलर का पहले भी शिकार किया है, वह नई गेंद से अविश्वसनीय हैं। वह हमारी गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं, हालांकि हो सकता है कि अगले मैच में भी जॉश (हेज़लवुड) भी फ़िट होकर वापसी करें। हर्षल हमेशा डेथ में गेंदबाज़ी करते हैं, उनके पास नई गेंद कभी नहीं होती। यह बहुत कठिन है, इसलिए हो सकता है कि कई बार उनको मार भी मिले। लेकिन वह भी आज बेहतरीन थे।
संजू सैमसन, कप्तान, राजस्थान: यह हमारे लिए एक ख़राब दिन था कि हेटमायर आज नहीं चले। वह अच्छे फ़ॉर्म में थे और जुरेल भी अच्छा शॉट लगाते हैं। लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। हम मैच और पिच की परिस्थितियां देखकर अपना बल्लेबाज़ी क्रम तय करते हैं। अश्विन ने अहमदाबाद मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और कुछ अच्छे शॉट लगाए थे, इसलिए उन्हें होल्डर से पहले भेजा गया। अश्विन दबाव में अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं।
7.30pm: राजस्थान के लिए इस मैच में शुरु से लेकर अंत तक अधिकतर चीज़ें अच्छी हुई थीं, लेकिन पहली पारी में वह जहां पारी के बीच में लड़खड़ाए, वहीं दूसरी पारी में वे अंत में आकर बिखर गए। अगर हेटमायर आज चलते तो मैच का नतीजा कुछ और होता, लेकिन ऐसा हर रोज तो संभव नहीं है। मिलते हैं प्रजेंटेशन में। तब तक आप देखिए कि आज के दूसरे मैच में क्या हो रहा है, नवनीत और विवेक के साथ।
डीप मिडविकेट पर गई स्टंप पर आती लेंथ गेंद, बड़ा शॉट मारने का प्रयास था, लेकिन हर्षल की स्लोअर गेंदें इतनी जल्दी बल्ले पर थोड़े ही आती हैं, अब आरसीबी की जीत पक्की है, महज औपचारिकता बाक़ी, अगर नो बॉल ना हुआ
अब्दुल बासित आए हैं इंपैक्ट प्लेयर के रूप में, दो गेंद दस रन
इस बार अश्विन ने डीप मिडविकेट पर कैच दे दिया है, फुल गेंद थी , अश्विन पीछे गए और उसे स्लॉग किया लेकिन टाइम कर नहीं पाए सही से इस बार और आसान सा कैच डीप मिडविकेट पर
एक और चौका अश्विन को, एक और य़ॉर्कर का प्रयास, इस बार पैरों पर आई फुल गेंद को भाजा था, लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई डीप फाइन लेग बाउंड्री की ओर चौके के लिए
यॉर्कर डाला है, उसे खेला मिडविकेट की ओर हल्के हाथों से और दो रन के लिए निकल पड़े, गेंदबाज़ खुद गया गेंद को फील्ड करने, लेकिन हड़बड़ाहट थ्रो करने में और कलेक्शन में भी, दो रन मिले
पांच गेंद पर 16
धीमी लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, उसको स्लॉग करना चाहते थे, लेकिन धीमी गेंद आता देख बल्ला रोका, गेंद ने बल्ले का किनारा लिया औऱ कीपर के बगल से गई थर्डमैन बाउंड्री पर चौके के लिए
अंतिम ओवर में राजस्थान को 20 रन की ज़रूरत, हर्षल करेंगे गेंदबाज़ी
रूककर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद, उसे पुल के लिए गए थे, लेकिन टाइम कर नहीं पाए और लांग ऑन पर गई गेंद, दो रन के लिए भागे थे, लेकिन अश्विन पहुंच नहीं पाए, हालांकि सिराज ने गेंद को कलेक्ट करते वक्त गलती की औऱ उनका दाहिना पैर स्टंप पर लगा और बेल्स डिसलॉज हो गए, बचेंगे अश्विन
जुरेल ने छक्का मार दिया है मियां भाई पर, पैरों पर फुल गेंद थी, ऑफ स्टंप की ओर शफल किया थोड़ा सा और पिकअप शॉट खेलते हुए फ्लिक से फ्लैट छक्का मारा है, यह उनका दूसरा है इस तरह का
काफी बाहर की स्लोअर और बैक ऑफ लेंथ गेंद को जमीनी पुल किया, एक बार फिर से टाइम नहीं कर पाए गेंद की गति के कारण, डीप मिडविकेट पर गई गेंद
पैड पर आती लेंथ गेंद को जमीनी पुल मारा डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल के लिए
कमर पर आई बैक ऑफ लेंथ गेंद को जमीनी पुल किया और जब तक डीप मिडविकेट गेंद तक आते तब तक दो रन चुराया, बेहतरीन रनिंग बिटविन द विकेट
पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर, पुल के लिए गए, लेकिन टाइमिंग बिल्कुल नहीं, डीप मिडविकेट पर गई गेंद टप्पा खाकर
अंतिम दो ओवर में चाहिए 33 रन और अश्विन स्ट्राइक पर, सिराज करेंगे अपना आखिरी ओवर आज का
फुल गेंद को जुरेल ने सीधा मारा लांग ऑन और लांग ऑफ के बीच में, यह एक निश्चित चौका था, लेकिन मैक्सवेल लांग ऑफ से हवा की तरह आए और टप्पा खाकर आती गेंद को बाउंड्री से पहले दे मारा अंदर की ओर, लांग ऑन ने फिर फील्ड किया, बेहतरीन सामूहिक फील्डिंग का नजारा आरसीबी द्वारा ला्स्ट के ओवरों में
रनआउट होगा, सुयश प्रभुदेसाई ने कवर से नॉन स्ट्राइक पर थ्रो मारा है, जहां से सिर्फ एक स्टंप दिखता है,, बाहर की लेंथ गेंद को कवर की ओर धकेल सिंगल के लिए गए थे, उन्हें भी नहीं पता था कि सुयश वहां से सीधा थ्रो मार देंगे
काफी बाहर की फुल गेंद को ड्राइव किया लांग ऑफ पर, गेम को अंत तक ले जाना चाहते हैं राजस्थान के बल्लेबाज़
पैड पर आई लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर पर मारना चाहते थे लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए, गेंद गई लेग साइड में, जब तक फील्ड होती तब तक सिंगल लिया
इस बार स्लॉट में गेंद थी, ऊपर और ऑफ स्टंप की लाइन में, स्लॉग किया लेकिन टाइम नहीं कर पाए, गेंद गई लांग ऑन पर कोहली के पास एक टप्पा खाकर
ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर बैक ऑफ लेंथ गेंद, उसे अपर कट मारना चाहते थे लेकिन गेंद की गति से बीट हुए, जुरेल को लगता है कि गेंद काफी ऊपर थी, इसलिए वाइड होना चाहिए, अंपायर ने नहीं दिया तो रिव्यू लिया है, और रिव्यू बेकार नहीं जाएगा, क्योंकि इस ओवर में पहले से ही एक और बाउंसर था, यह वाइड बॉल होगा, गेंद कंधे के ऊपर गई थी
जुरेल ने अपना ट्रेडमार्क छक्का मारा है, गेंद की तेजी का प्रयोग किया और ऑफ स्टंप पर आती लेंथ गेंद को पिकअप शॉट मारा डीप स्क्वेयर के ऊपर से, विली का स्वागत है
आराम से खेला थाई पैड पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को जमीनी पुल करते हुए डीप स्क्वेयर लेग पर
ओवर 20 • RR 182/6