27 अप्रैल को IPL 2024 में डबल हेडर का दिन होगा और इसके पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने घर में मुंबई इंडियंस (MI) की मेज़बानी करती हुई दिखेगी। DC ने अब तक नौ मैचों में चार जीत दर्ज की है और अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। MI को आठ मैचों में पांच हार मिली है और वे आठवें स्थान पर हैं। पिछले मैच की बात करें तो DC को जीत तो वहीं MI को हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैचों की बात करें तो 34 में से 19 MI और 15 DC ने जीते हैं।
MI के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने इस सीज़न गेंद और बल्ले दोनों से अपनी उपयोगिता साबित की है। MI के ख़िलाफ़ ख़ास तौर से वह गेंद से काफ़ी खतरनाक हो सकते हैं। अक्षर ने रोहित शर्मा को टी20 में 10 पारियों में तीन बार आउट किया है और इस दौरान रोहित का उनके सामने स्ट्राइक-रेट केवल 91.3 का रहा है। इशान किशन को भी अक्षर दो बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। 11 पारियों में किशन ने उनके ख़िलाफ़ 150 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी एक-एक बार अक्षर का शिकार बन चुके हैं। सूर्यकुमार ने 11 पारियों में अक्षर के ख़िलाफ़ 98.5 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। हार्दिक ने छह पारियों में 100 और टिम डेविड ने सात पारियों में 87 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। डेविड को अक्षर ने दो बार आउट किया है।
पावरप्ले में विकेट खोना है MI की परेशानी
MI ने इस सीज़न चार मैचों में पावरप्ले में ही दो या उससे अधिक विकेट गंवाए हैं और उन्हें इन सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। DC की पावरप्ले में गेंदबाज़ी चिंता का विषय रही है और ऐसे में MI इसका फ़ायदा लेने की कोशिश करेगी। DC ने इस सीज़न पावरप्ले में नौ मैचों में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 14 विकेट लिए हैं। हालांकि, उनका औसत 40.3 का है जो कि तीसरा सबसे खराब औसत है। पावरप्ले में उनकी इकॉनमी 10.46 की रही है जो दूसरी सबसे अधिक है।
DC के पास ट्रिस्टन स्टब्स और MI के पास डेविड के रूप में दो तगड़े फ़िनिशर हैं। इन दोनों के बीच एक तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है और जिसका बल्ला अधिक चलेगा उसकी टीम अधिक मजबूत स्थिति में होगी। डेविड ने इस साल टी20 में 16-20 ओवरों में 21 पारियों में 200 की स्ट्राइक-रेट और 38 की औसत से सर्वाधिक 418 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 36 छक्के भी लगाए हैं। दूसरी ओर स्टब्स ने 15 पारियों में लगभग 51 की औसत और 215 की स्ट्राइक-रेट से 355 रन बना दिए हैं। स्टब्स ने 24 चौके और 24 छक्के लगाए हैं। डेविड का स्पिनर के ख़िलाफ़ स्ट्राइक-रेट केवल 108 का रहा है तो वहीं स्टब्स ने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 190 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।
DC को बुमराह से रहना होगा सावधान
जसप्रीत बुमराह ने इस सीज़न 13 विकेट लिए हैं और संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। DC के टॉप बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े काफ़ी प्रभावी हैं। डेविड वॉर्नर को टी20 में बुमराह ने 11 पारियों में दो बार आउट किया है और उन्हें केवल 112 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने दिए हैं। पृथ्वी शॉ को भी बुमराह चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं और शॉ का उनके ख़िलाफ़ स्ट्राइक-रेट केवल 72.7 का है। ऋषभ पंत को बुमराह ने IPL इतिहास में सर्वाधिक छह बार आउट किया है। पंत का बुमराह के ख़िलाफ़ स्ट्राइक-रेट केवल 111.6 का रहा है।