दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अपने घर में लगातार दूसरी जीत मिल गई है। मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में DC ने 10 रनों से जीत दर्ज की है। यह मैच भी 500 से अधिक रन बनने वाले मैचों में से एक रहा और 257 रनों का स्कोर बनाने के बाद भी DC को जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ा। इस जीत के साथ DC ने IPL 2024 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। MI ने 258 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए ख़ूब लड़ाई की, लेकिन 247/9 का स्कोर ही बना पाई।
फ़्रेज़र-मक्गर्क रहे DC की जीत के हीरो
DC के लिए इस मैच के सबसे बड़े हीरो जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क रहे जिन्होंने पावरप्ले में ही MI को बैकफुट पर भेज दिया था। मक्गर्क ने पहले ओवर में ही तीन चौके और एक छक्का लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए दूसरे ओवर में भी उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। केवल 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। आठवें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने केवल 27 गेंदों में 84 रन बना दिए थे जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल थे। मक्गर्क ने पावरप्ले में ही 78 रन बना दिए थे जो पहले छह ओवर में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए तीसरे सर्वाधिक रन हैं।
पावरप्ले में DC की गेंदबाज़ी रही मैच का टर्निंग प्वाइंट
भले ही स्कोरबोर्ड पर 257 रन लग चुके थे, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यदि MI को अच्छी शुरुआत मिलती तो वे मैच को DC के लिए और भी मुश्किल बना सकते थे। हालांकि, पावरप्ले में तेज़ गेंदबाज़ों ने ऐसा होने नहीं दिया और पहले छह ओवर में ही DC को काफ़ी अच्छी स्थिति में ला दिया। इशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के रूप में MI के तीन बड़े विकेट DC को पावरप्ले में ही मिल गए। इनमें से दो विकेट खलील ने लिए थे। रसिख सलाम और मुकेश कुमार ने भी तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया।
इस मैच का क्या तात्पर्य है?
10 मैचों में 10 अंकों के साथ DC ने प्ले-ऑफ़ में जाने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है और वे ख़ुद को बेहतर महसूस कर रहे होंगे। दूसरी ओर नौ मैचों में छठी हार के बाद अब MI के लिए आगे की राह और भी मुश्किल होती नजर आ रही है।