मैच (5)
टी20 विश्‍व कप (4)
Vitality Blast (1)

MI vs DC, 20वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 07 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 204 रन • 3 विकेट
DC: 205/8CRR: 10.25 
ट्रिस्टन स्टब्स71 (25b 3x4 7x6)
जेराल्ड कट्ज़ी 4-0-34-4
रोमारियो शेफ़र्ड 4-0-54-1

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की कॉमेंट्री आप इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं।

शेफ़र्ड को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने जो मेहनत की है, आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। जब मैं मैदान पर जा रहा था तो हार्दिक ने कहा कि जाओ और ख़ुद को एक्सप्रेस करो। इस तरह की स्थिति में आपको हमेशा एक क्लियर माइंड के साथ खेलना होता है। हम ज़्यादा इधर-उधर नहीं सोच सकते।

हार्दिक पंड्या : इस जीत को प्राप्त करने के लिए हमें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी है। हम आगे आने वाले मैचों में कुछ बदलाव कर सकते हैं लेकिन यही हमारा सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है। हम भले तीन मैच हार गए थे लेकिन हमें ख़ुद पर भरोसा था और आज जीत की शुरुआत हो चुकी है। हमारे बल्लेबाज़ों को बस एक रिदम की आवश्यकता थी और आज वह देखने को मिला। शेफ़र्ड आज के मैच का सबसे बड़ा डिफरेंस थे। उन्होंने आज कमाल का खेल दिखाया। मैं गेंदबाज़ी करूंगा लेकिन सही समय का इतेज़ार है।

पंत : हम इस गेम में बने हुए थे। हालांकि मुझे लगा कि पावरप्ले में हमने कम रन बनाए। यह बात सही है कि हमने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन जब रन रेट 14-15 का हो जाता है तो मैच जीतना आसान नहीं होता। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी आसान थी। (पहली पारी के अंतिम ओवर के बारे में) टी20 मैच में एक या दो ओवर इधर उधर चला जाता है और उससे पूरे मैच का मोमेंटम बदल जाता है। हालांकि हम कोशिश करेंगे कि अपनी ग़लतियों पर काम किया जाए।

7.20 pm आख़िरकार मुंबई की टीम को अपनी पहली जीत मिल चुकी है। आज पहले उन्होंने पावरप्ले में कमाल की शुरुआत की। रोहित और किशन भले ही अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद बाक़ी के बल्लेबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए, उन्होंने पावरप्ले में काफ़ी रन दिए और वहां से दिल्ली के लिए यह मैच काफ़ी मुश्किल होता चला गया। दिल्ली की तरफ़ से पृ्थ्वी और स्टब्स ने अच्छा प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत लेकर जाने में सफल नहीं हो पाए।

19.6
W
कट्ज़ी, जाय को, आउट

IPL 2024 में MI के जीत का खाता खुला, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में कट मारने का प्रयास था लेकिन गेंद गई प्वाइंट के फ़ील्डर के पास

जाय रिचर्डसन c रोहित b कोएत्ज़ी 2 (2b 0x4 0x6 1m) SR: 100
19.5
2
कट्ज़ी, जाय को, 2 रन

यॉर्कर लेंथ गेंद को ऑन साइड में हल्के हाथों से खेल कर तेज़ी से दो रन लिया गया

19.4
W
कट्ज़ी, कुशाग्र को, आउट

एक और विकेट, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास ता लेकिन बल्ले पर लगने के बाद गेंद गई डीप प्वाइंट के फ़ील्डर के पास, अपने डेब्यू मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए कुशाग्र

कुमार कुशाग्र c तिलक b कोएत्ज़ी 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0

कुशाग्र नए बल्लेबाज़

19.3
W
कट्ज़ी, ललित को, आउट

कट्ज़ी को मिली दूसरी सफलता, शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास था लेकिन टॉप एज़ लग कर गेंद गई कीपर के बाईं तरफ़ और किशन ने बाईं तरफ़ जाकर डाइव किया और कैच पकड़ा

ललित यादव c †किशन b कोएत्ज़ी 3 (4b 0x4 0x6 4m) SR: 75
19.2
कट्ज़ी, ललित को, कोई रन नहीं

यॉर्कर लेंथ गेंद को बोलर की दिशा में वापस खेला गया

19.1
2
कट्ज़ी, ललित को, 2 रन

लो फुलटॉस गेंद को वाइड लांग ऑन की दिशा में खेला गया

कट्ज़ी अंतिम ओवर करेंगे

ओवर समाप्त 1921 रन • 1 विकेट
DC: 201/5CRR: 10.57 RRR: 34.00 • 6b में 34 रन की ज़रूरत
ट्रिस्टन स्टब्स71 (25b 3x4 7x6)
ललित यादव1 (1b)
रोमारियो शेफ़र्ड 4-0-54-1
जसप्रीत बुमराह 4-0-22-2
18.6
6
शेफ़र्ड, स्टब्स को, छह रन

एक और सिक्सर निकला स्टब्स के बल्ले से, गेंद की लाइन में आकर डीप फ़ाइन लेग की दिशा में पुल किया गया, परफेक्ट कनेक्शन, अंतिम ओवर में 34 रन चाहिए

18.5
1
शेफ़र्ड, ललित को, 1 रन

धीमी लेंथ गेंद को कट किया गया डीप प्वाइंट की दिशा में

18.4
1W
शेफ़र्ड, अक्षर को, 1 रन, आउट

रन आउट हो कर वापस पवेलियन जा रहे हैं अक्षर, वाइड लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेल कर दो रन लेने का प्रयास था लेकिन अक्षर को लगा यह आराम से पूरा हो जाएगा और वह धीमी दौड़ रहे थे

अक्षर पटेल रन आउट (नबी/†किशन) 8 (7b 1x4 0x6 14m) SR: 114.28
18.3
1
शेफ़र्ड, स्टब्स को, 1 रन

अब लेंथ को पीछे ख़ींचा गया, धीमी गति भी, कट किया गया प्वाइंट की दिशा में, पता नहीं स्टब्स ने सिंगल क्यों लिया, वह अच्छे टच में हैं

18.2
6
शेफ़र्ड, स्टब्स को, छह रन

लगातार दूसरा सिक्सर, फिर से स्लाॉट में गेंद, डीप मिड विकेट की दिशा में हवाई प्रहार किया गया, बल्ले पर लगने के बाद टक्कककक वाली आवाज़ आई थी, दर्शकों का हाल चाल जानने गई गेंद

18.1
6
शेफ़र्ड, स्टब्स को, छह रन

फ्लैट सिक्सर है यह, फुल गेंद को सीधे बल्ले से बोलर के सिर के ऊपर से उड़ा कर मारा गया, कमाल की टाइमिंग, क्या मैच रोमांचक होने वाला है

शेफ़र्ड 19वां ओवर करेंगे

ओवर समाप्त 188 रन
DC: 180/4CRR: 10.00 RRR: 27.50 • 12b में 55 रन की ज़रूरत
ट्रिस्टन स्टब्स52 (21b 3x4 4x6)
अक्षर पटेल7 (6b 1x4)
जसप्रीत बुमराह 4-0-22-2
आकाश मधवाल 4-0-45-0
17.6
1
बुमराह, स्टब्स को, 1 रन

लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑन की दिशा में खेला गया

17.5
1
बुमराह, अक्षर को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोल कर ऑफ़ साइड में खेला गया रूम बना कर

17.4
4
बुमराह, अक्षर को, चार रन

रूम बना कर लो फुलटॉस गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव किया गया, डीप कवर के फ़ील्डर के पास कोई मौक़ा नहीं

17.3
1
बुमराह, स्टब्स को, 1 रन

मिड ऑफ़ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया लो फुलटॉस गेंद को

17.2
1
बुमराह, अक्षर को, 1 रन

रूम बना कर शॉट लगाने का प्रयास था लेकिन बुमराह ने फॉलो किया, अंत में शॉर्ट थर्ड की दिशा में शॉट खेला गया

17.1
बुमराह, अक्षर को, कोई रन नहीं

यॉर्कर के साथ ओवर कीशुरुआत, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया

बुमराह के स्पैल का आख़िरी ओवर

ओवर समाप्त 1719 रन
DC: 172/4CRR: 10.11 RRR: 21.00 • 18b में 63 रन की ज़रूरत
ट्रिस्टन स्टब्स50 (19b 3x4 4x6)
अक्षर पटेल1 (2b)
आकाश मधवाल 4-0-45-0
जेराल्ड कट्ज़ी 3-0-30-1
16.6
2
मधवाल, स्टब्स को, 2 रन

फुलटॉस गेंद का फ़ायदा नहीं उठा पाए स्टब्स, गिफ़्ट मिला था, लेग साइड में आड़े बल्ले से हवाई शॉट लेकिन संपर्क सही नहीं, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा

16.5
1
मधवाल, अक्षर को, 1 रन

लगभग यॉर्कर गेंद, फ्लिक किया गया लेग साइड में

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
MIDC
100%50%100%MI पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 205/8

ललित यादव c †किशन b कोएत्ज़ी 3 (4b 0x4 0x6 4m) SR: 75
W
कुमार कुशाग्र c तिलक b कोएत्ज़ी 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
जाय रिचर्डसन c रोहित b कोएत्ज़ी 2 (2b 0x4 0x6 1m) SR: 100
W
MI की 29 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318