चौथे स्टंप पर शॉर्ट लेंथ और गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मारकर सनराइजर्स हैदराबाद चार विकेट से जीत गई है
PBKS vs SRH, 69वां मैच at Hyderabad, आईपीएल, May 19 2024 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। आज के दूसरे मैच पर नजर बनाए रखना मत भूलिएगा।
अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ द मैच : यह बस किसी भी बल्लेबाज के समय की बात है, तो मैंने सोचा कि मेरे दिन अच्छे जा रहे हैं तो मैं टीम को जीत दिलाऊं। 21 गेंद में अर्धशतक हां मेरा इस सीजन सबसे धीमा अर्धशतक था, लेकिन मैंने पहले भी कहा है कि मैंने बहुत हार्ड वर्क किया है, इस सीजन में मुझे मदद कर रही है। मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में टारगेट करके हिट कर रहा था। इसी आत्मविश्वास को आगे लेकर गया। ब्रायन लारा के साथ काम करके बहुत मजा आया था, वह हमारे कोच थे और मैं अभी भी उनके संपर्क में हूं। मैं बस गेंद का इंतजार करता हूं, देखता हूं कि गेंदबाज कौन है उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा और बस उन पर दबाव डालना चाहता हूं। मैं अपने शॉट के बारे में नितीश से बात कर रहा था, मैा बस यही चाह रहा था कि मध्य ओवरों में अधिक विकेट ना गंवाए, तो अधिक से अधिक क्रीज पर रहना चाहता था। मैं यहां पर प्रशंसकों को धन्यवाद करता हूं, पिच क्यूरेटर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इतनी अच्छी पिच बनाई।
पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान : प्रशंसकों का इतना समर्थन देखकर अच्छा लगता है। मेरे लिए यह सीजन अच्छा रहा है, प्रशंसकों से बहुत अच्छा सपोर्ट रहा है। इस टीम से जुड़ने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। बहुत अलग-अलग जगह से लड़के थे, हमने मजे किए और बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। अभिषेक को जब हम कभी नेट में गेंदबाजी करते हैं तो यह बहुत डरावना है जिस तरह से वह खेलते हैं। नितीश बहुत अच्छा खिलाड़ी है, हम इसको समझ गए थे इसी वजह से हमने उनको चौथे नंबर पर भेजा। प्लेऑफ़ खेलने को लेकर हम उत्साहित हैं। अब बस कुछ घंटों में हमें पता चल जाएगा कि हम किस दिन और किस टीम से खेलेंगे। हमारी नजर गुवाहाटी पर होगी।
हेनरिक क्लासन : मैं आज बेशक केकेआर का समर्थन करूंगा। हम जरूर जगेंगे और केकेआर का समर्थन करेंगे। मैं बीच में अच्छे से हिट नहीं कर पाया था, मैं नेट्स में गया और अपनी कमी को सुधारा। मैं आखिरकार एक या दो दिन से हिट करने लगा हूं जिससे मेरे चेहरे पर खुशी है। मैं स्पिनरों पर बहुत चल रहा था। मैं नेट्स में स्पिनरों को खेलने गया और खुद को चुनौती दी और यह टच वापस आ गया।
जितेश शर्मा, पंजाब किंग्स के कप्तान : मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। हमारे ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दिलाई, बाद में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की। 214 रन बड़ा स्कोर था लेकिन हम अभिषेक और राहुल से श्रेय नहीं लेना चाहते हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। एक कप्तान के तौर पर मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।
7:20 pmपारी की वजह से पंजाब किंग्स 214 रन बनाने में कामयाब रही लेकिन बाद में हमेशा की तरह इस बार भी अभिषेक शर्मा ने धुंधाधार अर्धशतक लगाकर टीम को मैच में ला दिया था और बाद में क्लासन, नितीश ने अहम पारियां खेली जिससे सनराइजर्स मैच जीत गई। फिलहाल सनराइजर्स तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अगर राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में अपना मुकाबला जीत जाते हैं तो 23 मई को अहमदाबाद में सनराइजर्स का सामना आरसीबी से होगा। अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो भी सनराइजर्स रन रेट के हिसाब से दूसरे स्थान पर रहेगी। वहीं अगर हार मिलती है राजस्थान को तो सनराइजर्स दूसरे स्थान पर ही रहेगी और 21 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से मैच खेलेगी।
उधर गुवाहाटी में बारिश हो रही है जिससे अभी तक टॉस नहीं हो पाया है
कदमों का इस्तेमाल, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है
लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, हटकर कट किया एक्स्ट्रा कवर पर गैप नहीं मिला
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल लिया है
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल ले लिया है
अरे यह क्या शॉट खेलकर बोल्ड हो गए हैं क्लासन, शफल करके मिडिल स्टंप की गेंद को स्कूप करने गए थे और चूक गए, मिडिल एंड लेग स्टंप्स से जाकर टकरा गई गेंद
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल लिया है
इस बार सिंगल ले लिया है, मिडिल एंड लेग स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
कदमों का इस्तेमाल, मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, आगे निकलकर लांग ऑफ की दिशा में उठाकर मार दिया है आसानी से
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, कट किया है बैकवर्ड प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, आगे की गेंद पीछे खेलने गए, इन साइड ऐज लगी और स्क्वायर लेग पर गई
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, टर्न हुई बाहर की ओर, डिफेंस में बाहरी किनारा और बैकवर्ड प्वाइंट पर गई गेंद
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल ले लिया है
चौथे स्टंप पर फुलर, कवर की ओर ड्राइव लगाया लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर कैच लपक लिया है यहां पर शशांक ने
मिडिल एंड लेग स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल ले लिया है
शरीर पर बाउंसर लेकिन सिर के ऊपर से, खेलने का प्रयास नहीं किया और वाइड हो गई है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है एक्स्ट्रा कवर पर इस बार भी, शिवम की जगह अब शशांक को एक्स्ट्रा कवर पर लगाया था
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, इस बार पंच कर दिया है, एक्स्ट्रा कवर का हाथ इस बार भी लगा लेकिन इस बार चौका मिल गया, राउंड द विकेट थे इस बार, यहां तो हाथ नहीं लगा मिसफील्ड हुई है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, बैकफुट से पंच कर दिया है एक्स्ट्रा कवर की ओर, हल्का सा हाथ लगा था इसी वजह से चौका नहीं आ पाया है
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | शुरू 15.30, पहला सत्र 15.30-17.00, इंटरवल 17.00-17.20, दूसरा सत्र 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 19 मई 2024 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
टी20 डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | सनराइज़र्स हैदराबाद 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 20 • SRH 215/6
SRH की 4 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी