चार रन की थी दरकार, पुल के साथ मिले यह विजयी चार रन, ऑफ स्टंप पर पहले ही आ गए और मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, डीप स्क्वायेर लेग की ओर दौड़ती हुई पहुंची गेंद, 15.4 ओवर में मिली है यहां चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी जीत
PBKS vs CSK, 8th Match at मुंबई, IPL, Apr 16 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आईपीएल 2021 सीजन के एक और बेहतरीन मैच का हुआ अंत। अब कल होगी एक बार फिर आप सभी से मुलाकात। आज के लिए ईएसपीएन क्रिकइंफो की हिंदी कॉमेंट्री में बस इतना ही।
शाहरुख खान यहां पर अब महेंद्र सिंह धोनी से फिनिशिंग की थोड़ी टिप्स लेते हुए।
दीपक चाहर : पहले ओवर में ही मेरे पास क्रिस गेल को पवेलियन भेजने का मौका आया था, लेकिन ऋतुराज ने वह कैच छोड़ दिया, मैं खुशनसीब हूं कि अगली बार वहां पर जाडेजा थे। मैं पंजाब के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाना चाहता था। यही जिम्मेदारी मुझे दी गई थी, जिसमें मैं कामयाब हुआ। वो पहला विकेट एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए सपने से कम नहीं जब गेंद मिडिल स्टंप पर पिच करके ऑफ़ स्टंप के ठीक ऊपर जा लगे। आउटस्विंग एक सपना होता है हमारे लिए। आज कुछ पैसे जीते मैंने|। मेरा बस चले तो मैदान पर 11 जड्डू हों।
महेंद्र सिंह धोनी : 200वां मैच खेलना, वाकई बहुत बड़ी जर्नी है, जो 2008 में शुरू हुई थी। 2011 में हम आखिरी बार चेन्नई की विकेट से खुश हुए थे, यहां स्पिन भी थी, तेज गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद थी। मैं यहां कहूंगा कि मुंबई की पिच अच्छी है, यहां स्विंग नहीं हुई, आज ओस भी ज्यादा नहीं थी। दीपक चाहर डेथ बोलर के तौर पर भी अनुभवी हुए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्ले की जिम्मेदारी निभाए, क्योंकि डेथ ओवर के लिए हमारे पास ब्रावो हैं। हम मोईन को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्छा है, बडे़ शॉट खेल सकता है। बात किस खिलाड़ी को कहां खिलाने की नहीं है, हम चाहते हैं कि अपने रिसोर्सेज का अच्छे से इस्तेमाल कर सकें। आप रिव्यू को जाते हो तो इसमें सबसे बड़ा योगदान तो बोलर का ही होता है। मुझे लगता है कि डीआरएस ऐसा नहीं है कि 50-50 चांस हो तब भी इसको ले लिया जाए, यह तो ऐसा है जब आप किसी बडे़ विकेट की तलाश में हो और वहां पर यह डीआरएस काम आ जाए।
प्लेयर ऑफ द मेच : दीपक चाहर
के एल राहुल : हमारे पास कहने को ज्यादा कुछ नहीं है, क्योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा जाए तो फिर बच ही क्या जाता है। चेन्नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, मुझे जाडेजा ने रन आउट कर दिया। इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी। यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे। अच्छी बात यह है कि रिचर्डसन और मेरेडिथ ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, अच्छी गति थी उनके पास। उम्मीद है हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे। हम दोबारा से प्लान बनाएंगे और देखेंगे कि क्या बदलाव कर सकते हैं। हमें व्यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन की जरूरत है, देखेंगे कि अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में पहुंचे तो कैसे 150 रन को पार कर सकते हैं, क्योंकि अभी हमें अगले कुछ मैच यहीं पर खेलने हैं।
महेंद्र सिंह धोनी का सीएसके के लिए 200वां मैच उनके साथियों ने उनके लिए यादगार बना दिया। पहले टॉस जीते और फिर दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की और शुरुआती ओवरों में ही पंजाब किंग्स को बड़े झटके दे दिए। शाहरुख ने 47 रन की पारी जरूर खेली जिसकी वजह से वह 100 रनों के पार पहुंचने में कामयाब रहे। इस बीच रवींद्र जाडेजा की भी तारीफ करनी होगी, जिन्होंने एक शानदार कैच और एक रन आउट से मैच की कहानी बदल दी। यह पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार मिली है।
एक बार फिर बैक ऑफ लेंथ, ऑफ स्टंप, बल्ले का मुंह खोला, लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर फिल्डर तैनात
ऑफ स्टंप पर हल्का सा आए, ऑफ स्टंप के हल्का सा बाहर गुड लेंथ, आसानी से रोक दिया, लेकिन सिंगल चुराना चाहते थे बल्ले का मुंह खोलकर
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, फ्लिक किया और डीप मिडविकेट की ओर सिंगल चुराया
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, आसानी से मिडऑन की ओर खेलने में हुए कामयाब
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, करारा कट शॉट, डीप प्वाइंट पर फिल्डर मौजूद, खाता खोला यहां करन ने
ऑफ स्टंप पर लगभग यॉर्कर, रोकने में हुए कामयाब, नहीं हुई शमी की हैट्रिक
हैट्रिक पर शमी, गति से कर रहे हैं परेशान
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, रूम बनाकर मारने की कोशिश, बल्ले का ऊपर किनारा लगा और पहली ही गेंद पर लौटे अंबाती रायुडू, अंपायर ने दूसरी बाउंसर जरूर चेक की थी, लेकिन नहीं थी बाउंसर
जीत के करीब चेन्नई लेकिन इस बार रैना को जाना होगा पवेलियन, शरीर की ओर एक और बाउंसर पर पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में पहुंची
बैक ऑफ लेंथ, शरीर की ओर, पुल करते हुए नियंत्रण में नहीं थे, लेकिन डीप मिडविकेट के काफी पहले जाकर गिरी गेंद
एक और पुल करने की कोशिश, शरीर की ओर बैक ऑफ लेंथ, लेकिन मिडविकेट पर फिल्डर ने दायीं ओर डाइव लगाकर रोकी गेंद
शरीर की ओर बैक ऑफ लेंथ, पुल करने की कोशिश, चूके लेकिन यहां पर कैच आउट की अपील, अंंपायर ने बातचीत की दूसरी बाउंसर तो नहीं थी, ग्लव्स पर तो लगकर गई थी गेंद, इसीलिए अंपायर देखना चाहते थे कि बाउंसर तो नहीं हुई, थर्ड अंपायर ने मना किया इसीलिए अंपायर ने कहा कि आउट, लेकिन डुप्लेसी ने रिव्यू लिया और बच गए
रनअप के लिए पहुंचे मेरेडिथ लेकिन सुरेश रैना को साइट स्क्रीन से परेशानी
इस बार भी रूम बनाकर खेलने की कोशिश, शरीर की ओर बैक ऑफ लेंथ, डीप स्क्वायेर लेग की ओर धकेलकर सिंगल लिया
इस बार ऑफ स्टंप पर आकर पुल करना चाहते थे, लेकिन इस बार स्लोअर बैक ऑफ लेंथ का प्रयास, बल्ले का निचला हिस्सा लग गया, गेंद विकेटकीपर के पास
रूम बनाकर प्वाइंट के ऊपर से अपर कट करना चाहते थे, लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हो सका
एक और शॉर्ट लेंथ, इस बार भी छोड़ी लेकिन इस बार वाइड नहीं मिलेगी, अंपायर का इन्कार
अच्छी गति की शरीर की ओर शॉर्ट लेंथ, लेकिन यह सिर के ऊपर से गई और अंपायर का इशारा वाइड गेंद
इस जीत से नेट रन रेट का बहुत फायदा मिलने वाला है चेन्नई सुपर किंग्स को, जो उनके लिए आगे चलकर काफी काम आ सकता है। इसी ओर मोईन की निगाहें भी थी, लगभग कामयाब हुए
इस बार बैकफुट पंच से डीप कवर पर खेलकर एक रन चुराया
आह, लाजवाब रैना, इनका कोई जवाब नहीं, आते ही खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव, किसी के पास भी कोई मौका नहीं
चौथे स्टंप से गुगली करने का प्रयास, कट करने की कोशिश, लेकिन चूके
ओवर 16 • CSK 107/4
CSK की 6 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी