मैच (13)
आईपीएल (2)
PAK v WI [W] (1)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
RHF Trophy (4)
WT20 Qualifier (4)

भारत vs साउथ अफ़्रीका, दूसरा वनडे at Ranchi, भारत बनाम साउथ अफ़्रीका, Oct 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा वनडे (D/N), रांची, October 09, 2022, साउथ अफ़्रीका का भारत दौरा

भारत की 7 विकेट से जीत, 25 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
113* (111)
shreyas-iyer
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

9:30pm चलिए आज के लिए इतना ही, मिलेंगे जल्द ही, तब तक के लिए दीजिए हमें इज़ाजत। शुभ रात्रि।

9:20pm प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए श्रेयस अय्यर: ईमानदारी से कहूं तो मैं उत्साहित हूं। जब मैं बल्लेबाज़ी करने गया तो इशान से बात की और वह गेंदबाज़ों को आडे़ हाथ लेने के मूड में था। लिहाज़ा हमने गेंद की योग्यता के आधार पर खेलने का फ़ैसला किया और देखा कि यह कैसे काम करता है।

शिखर धवन: टॉस ने ज़बरदस्त काम किया, मैं ख़ुश हूं। केशव को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया (हंसते हुए)। इशान और श्रेयस ने जैसी साझेदारी की वह बेहतरीन थी। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी लेकिन नीचे रह रही थी।

केशव महाराज: हमने उम्मीद नहीं की थी कि ओस का इतना ज़्यादा असर रहेगा, इसलिए हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। लेकिन श्रेयस और संजू को श्रेय जाता है। हमें लगा था कि पिच धीमी और नीची रहेगी लेकिन 20 ओवर के बाद बेहतर हो गई।

इशान किशन: दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि मैं शतक नहीं पूरा कर पाया लेकिन ख़ुश हूं कि टीम जीत गई। नए बल्लेबाज़ के लिए रन बनाना आसान नहीं था। हम तैयार थे कि विपक्षी टीम कोई ग़लती करती है हम उस पर कड़ा प्रहार करेंगे। जब भी गेंद मेरे सीने के पास आ रही थी मैं पुल करने के लिए देख रहा था।

à¤: "केशव महाराज का पहले बल्लेबाजी का निर्णय कुछ समझ नहीं आया, वो भी ऐसे समय मैं जब भारतीय गेंदबाजी लक्ष्य का बचाव नहीं कर पा रही है।"

9:00 pm चेज़ मास्टर धोनी के शहर में टीम इंडिया ने बेहतरीन रन चेज़ करते हुए ज़बर्दस्त जीत कर ली है। इसी के साथ सीरीज़ भी 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है। शुरुआती झटके लगने के बाद श्रेयस और इशान कि साझेदारी ने भारत को पहले दबाव से उबारा और फिर जीत की राह बनाई।

45.5
4
नॉर्खिये, श्रेयस को, चार रन

ऑफ स्‍टंप पर यॉर्कर, धकेल दिया है गेंद को गैप में बैकवर्ड प्‍वाइंट बाउंड्री की ओर और भारत ने जीत लिया है यह मैच सात विकेट से

45.4
1
नॉर्खिये, सैमसन को, 1 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर सिंगल के लिए

45.3
नॉर्खिये, सैमसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, मिडऑफ की ओर ड्राइव किया है, लेकिन गैप नहीं मिला

45.2
नॉर्खिये, सैमसन को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर यॉर्कर, आसानी से रोका गेंद को

45.1
4
नॉर्खिये, सैमसन को, चार रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, लेट कट कर दिया है बेहद ही आसानी से थर्ड मैन के बायीं ओर, किसी के पास कोई मौका नहीं

ओवर समाप्त 454 रन
भारत: 273/3CRR: 6.06 RRR: 1.20 • 30b में 6 रन की ज़रूरत
संजू सैमसन25 (32b 1x6)
श्रेयस अय्यर109 (110b 14x4)
वेन पर्नेल 8-0-44-1
अनरिख़ नॉर्खिये 8-0-51-0
44.6
1
पर्नेल, सैमसन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, फ्लिक का प्रयास लेकिन बल्‍ले का बाहरी किनारा और बैकवर्ड प्‍वाइंट पर सिंगल मिल गया

44.5
1
पर्नेल, श्रेयस को, 1 रन

मिडिल एंउ लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप स्‍क्‍वायर लेग के दायीं ओर फ्लिक करके सिंगल चुराया

44.4
1
पर्नेल, सैमसन को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, गेंदबाज के दायीं ओर धकेला गेंद को, गेंदबाज ने स्‍ट्राइकर एंड पर थ्रो किया और ओवर थ्रो का एक रन मिल गया

44.3
पर्नेल, सैमसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेला

44.2
1
पर्नेल, श्रेयस को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया

44.1
पर्नेल, श्रेयस को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर धकेला

ओवर समाप्त 446 रन
भारत: 269/3CRR: 6.11 RRR: 1.66 • 36b में 10 रन की ज़रूरत
श्रेयस अय्यर107 (107b 14x4)
संजू सैमसन23 (29b 1x6)
अनरिख़ नॉर्खिये 8-0-51-0
कगिसो रबाडा 10-1-59-1
43.6
1
नॉर्खिये, श्रेयस को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर स्टीयर किया

43.5
2
नॉर्खिये, श्रेयस को, 2 रन

छोटी गेंद, डीप बैकवर्ड स्क्वयेरलेग की ओर घुमाया

43.4
1
नॉर्खिये, सैमसन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, धीमी गेंद की थी नॉर्खिये ने, सैमसन ने इंतजार किया और डीप प्वाइंट की ओर दबा दिया, वहां फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोका

43.3
नॉर्खिये, सैमसन को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद, मिडिल स्टंप के आसपास, मिडविकेट की ओर फ्लिक किया

43.2
1
नॉर्खिये, श्रेयस को, 1 रन

ऑफ स्टंप के आसपास फुल गेंद, स्वीपर कवर की ओर ड्राइव किया

43.1
1
नॉर्खिये, सैमसन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, प्वाइंट फील्डर के दाईं ओर कट किया

ओवर समाप्त 4314 रन
भारत: 263/3CRR: 6.11 RRR: 2.28 • 42b में 16 रन की ज़रूरत
संजू सैमसन21 (26b 1x6)
श्रेयस अय्यर103 (104b 14x4)
कगिसो रबाडा 10-1-59-1
केशव महाराज 7-0-45-0
42.6
1
रबाडा, सैमसन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, संजू ने हल्के हाथ से थर्डमैन की ओर दबाया और सिंगल बटोरा

42.5
6
रबाडा, सैमसन को, छह रन

इस बार संजू के बल्ले से जबरदस्त शॉट! धीमी गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, पहले ही पढ़ लिया था इस गेंद को और लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेज दिया आधा दर्जन रनों के लिए

42.4
रबाडा, सैमसन को, कोई रन नहीं

स्टंप लाइन में गेंद, डिफेंस किया

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग