मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
परिणाम
दूसरा टेस्ट (D/N), बेंगलुरु, March 12 - 14, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा
पिछलाअगला
252 & 303/9d
(T:447) 109 & 208

भारत की 238 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
92 & 67
shreyas-iyer
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
, भारत
185 runs
rishabh-pant
रिपोर्ट

श्रेयस की मेहनत से भारत 250 रन पार, श्रीलंका मुश्किल में

पहली ही गेंद से स्पिनरों को मिला टर्न, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को दबोचा

श्रीलंका 86 पर 6 (मैथ्यूज़ 43, बुमराह 3-15, शमी 2-18) भारत 252 (अय्यर 92, जयाविक्रमा 3-81, ऐम्बुलदेनिया 3-94) से 166 रन पीछे
16 विकेट एक ऐसी पिच पर गिरे, जिसमें पहली गेंद से टर्न मिला और गेंद को अनिश्चित उछाल मिला, लेकिन भारत ने पहले दिन का अंत कमाल के प्रदर्शन के साथ किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में उमड़ी भीड़ ने उम्मीद की होगी कि भारत की स्पिन तिकड़ी उन्हें एक अच्छी स्थिति तक पहुंचाएगी, लेकिन यह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी थे, जिन्होंने श्रीलंका के छह विकेटों में से पांच विकेट आपस में बांटे और गुलाबी गेंद के अपने अनुभव का कौशल दिखाया। यह तब भी एक स्पिन को मदद करने वाली पिच थी, लेकिन अश्विन, रवींद्र जाडेजा और अक्षर पटेल अभी भी मैच में आने का इंतज़ार कर रहे थे।
श्रीलंका के स्पिनरों ने इससे पहले मौक़े के फ़ायदा नहीं उठाया और ग़लत जगह पर गेंदबाज़ी की, या तो उन्होंने फुलर गेंदबाज़ी की या बहुत शॉर्ट, जिसका नतीज़ा चौकों या छक्कों में तब्दील हुआ। यह श्रेयस अय्यर थे जिन्होंने भारत के स्कोर को 252 रनों तक पहुंचाया, वह 92 रनों पर आउट हुए लेकिन एक शॉट खेलते हुए।
सोचा जा रहा था कि ऋषभ पंत श्रीलंकाई गेंदबाज़ों के लिए आतंक बनेंगे लेकिन यह श्रेयस थे जिन्होंने 89 गेंद स्पिनरों की खेली, उसमें से उन्होंने 14 पर कट या पुल किया और 11 गेंद डिफ़ेंड की। श्रेयस ने दिन के ​खेल ख़त्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, " मैंने बस फ़ैसला किया था कि मैं गेंद को डिफ़ेंस करके आउट नहीं होना चाहता क्योंकि वहां पर उस तरह से आउट होने के ज़्यादा मौक़े थे लेकिन श्रीलंका के स्पिनरों ने ऐसे मौक़े कम ही दिए।
श्रेयस और ऋषभ की साझेदारी से भारत ने 26 गेंद में 39 रिन निकाले और यहीं से भारत को अपनी पारी को आगे निकालने का मौक़ा मिल गया।
ऐम्बुलदेनिया हों या जयाविक्रमा, दोनों ने ही ख़राब लेंथ पर गेंदबाज़ी की, लेकिन यह ऐम्बुलदेनिया की वह गेंद थी जो टर्न और बाउंस हुई और इसने कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। हनुमा विहारी और विराट कोहली ने चीज़ों को संभालने का प्रयास किया और तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की लेकिन जयाविक्रमा की एक गेंद विहारी का विकेट ले गई और डीसिल्वा की एक ख़राब गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में विराट चूक गए और एलबीडब्ल्यू हो गए।
अंत में शमी और बुमराह ने श्रेयस का अच्छे से साथ निभाय और भारत को 252 रनों तक पहुंचा दिया।
इसके बाद जब श्रीलंका की बल्लेबाज़ी आई तो दूधिया रोशनी छा चुकी थी और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने इस मोक़े का भरपूर फ़ायदा उठाया। एंजेलो मैथ्यूज़ और चरिथ असलंका ने 5.4 ओवर में 22 रन जरूर जोड़े लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ कदमों का सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, यही वजह रही कि असलंका ने गेंद को आगे निकलकर खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। मैथ्यूज़ तब भी श्रीलंका के लिए दिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ साबित हुए, जो जाडेजा और अक्षर पर लगातार प्रहार करते दिखे। उन्होंने दोनों ही स्पिनरों की ख़राब गेंदों का भरपूर फ़ायदा उठाया।
लेकिन दिन के ​खेल का अंत होने तक बुमराह के ख़ाते में तीन, शमी के पास दो और अक्षर के पास तीन विकेट थे। वहीं श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 86 रन था।

कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप