मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)

भारत vs वेस्टइंडीज़, 2nd ODI at अहमदाबाद, IND v WI, Feb 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
वेस्टइंडीज़
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 46विकेट मेडन
वेस्टइंडीज़: 193/10CRR: 4.19 RRR: 11.25 • 24b में 45 रन की ज़रूरत
अल्ज़ारी जोसेफ़7 (15b)
प्रसिद्ध कृष्णा 9-3-12-4
वॉशिंगटन सुंदर 5-0-28-1

9.56 pm चलिए तो इस दूसरे वनडे मुक़ाबले से बस इतना ही। हम फिर एक बार एक रोमांचक मुक़ाबला आपके लिए लेकर आएंगे। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखें, सुरक्षित रहें और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के साथ जुड़े रहें। राजन और अफ़्ज़ल की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

सूर्यकुमार यादव : (स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए) मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। रणनीति तो यह थी कि मैं अंत तक बल्लेबाज़ी करूं। अपने पसंदीदा शॉट पर मैं आउट हो गया लेकिन अगले मैच में मैं बेहतर करने का प्रयास करुंगा। स्थिति ऐसी थी कि अगर मैं अंत तक बल्लेबाज़ी करता तो मेरा शतक पूरा हो जाता। मुझे लग रहा था कि ओस के आने से गेंदबाज़ी मुश्किल होगी इसलिए मैंने तेज़ी से रन बनाने का प्रयास किया। रोहित भाई ने बोला था कि हम जितनी बार मुश्किल स्थिति में बल्लेबाज़ी करेंगे, उससे हमें सीखने को मिलेगा। हमने 10-10 रनों का लक्ष्य रखा और वह साझेदारी आगे बढ़ती चली गई। हम भविष्य में ऐसी मुश्किल स्थितियों में वापसी कर सकेंगे। (रन आउट को लेकर) राहुल भाई ने बाहर जाने के बाद इशान के हाथों संदेश भेजा कि ग़लती उनकी ही थी और उन्हें कहीं से 'ना' सुनाई दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा : मैं लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की कामना कर रहा था और आज यह साकार हो गया और हमें जीत मिली। वेस्टइंडीज़ ने अच्छी गेंदबाज़ी की और जब मैं बल्लेबाज़ी करने गया तब भी गेंद हरक़त कर रही थी। मैंने उसी मदद का इस्तेमाल किया और अगर आज सुबह कोई मुझे कहता कि मुझे चार विकेट मिलेंगे तो मैं शायद उनकी बात नहीं मानता। 238 का लक्ष्य छोटा था और मैंने केवल अपनी गेंद से कमाल करने की कोशिश की। मैं निरंतरता के साथ गेंदबाज़ी करना चाहता हूं। साथ ही मैं अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ों को परेशान करना चाहता हूं।

अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान) : सीरीज़ जीतना ख़ुशी की बात है। आज हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन केएल और सूर्या की साझेदारी अहम थी। जब आप शुरुआत में विकेट गंवाते हैं तो आपके मध्य क्रम को पारी को संभालना पड़ता है और आज हमने वही किया। गेंद के साथ हमने कमाल का प्रदर्शन किया। यह ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे मुश्किल स्थिति में सूर्या बल्लेबाज़ी करें और दिखाए कि वह टीम की ज़रूरतों के हिसाब से खेलें। केएल का स्थान बल्लेबाज़ी क्रम में अस्थिर रहा हैं फिर भी उन्होंने अच्छी पारी खेली। दीपक की पारी भी हमारे लिए अहम थी। मुझसे कहा गया है कि मैं कुछ अलग करूं इसलिए हमने आज पंत से ओपनिंग करवाई। अगले मैच में शिखर उपलब्ध होंगे और वह ओपन करेंगे। नई प्रयोग करने से हमें हार मिलती है तो उसमें कोई ग़म नहीं है। हमें विचार करना होगा कि क्या हम बाहर बैठे किसी खिलाड़ी को मौक़ा दे या नहीं। हम भाग्यशाली रहे कि आज ओस नहीं आई। लेकिन पूरा श्रेय हमारे गेंदबाज़ों को जाता है ख़ासकर प्रसिद्ध को। मैंने लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन नहीं देखा हैं। जिस तरह उन्होंने उछाल के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान किया वह सराहनीय था। आपके पास हर गेंदबाज़ के 10 ही ओवर होते हैं। मैं उनके बल्लेबाज़ी की गहराई को ध्यान में रखते हुए उनके ओवर बचाकर रखना चाहता था। मैदान पर कई खिलाड़ियों ने गणित करने में मेरी मेहनत की। यह बहुत अच्छी बात थी कि हमने मुश्किल परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया।

निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज़ कप्तान) : हमने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम जितने मैच खेलेंगे उतने बेहतर होते जाएंगे। पोलार्ड एक मज़बूत व्यक्ति है और वह ठीक हो जाएंगे। ओडीन एक युवा खिलाड़ी हैं लेकिन वह लंबे छक्के लगा सकते हैं। आज हमने गेंद के साथ अच्छा खेल दिखाया और हम अंतिम मैच में इसे बरक़रार रखते हुए बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।

9-3-12-4 : आज प्रसिद्ध कृष्णा के यह गेंदबाज़ी आकंड़े 2003 के बाद से (पारी में 50 से अधिक गेंदें डालने वाले) सभी भारतीय गेंदबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने आज 45 डॉट गेंदें डाली और केवल एक बाउंड्री ख़र्च की।

शार्दुल ठाकुर : (स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए) डे-नाइट मैचों में अगर एक बल्लेबाज़ टिक कर साझेदारी निभाता है तो मैच अंत तक जा सकता है। हमने ओडीन के ख़िलाफ़ अच्छी गेंदबाज़ी की और हमें जीत मिली। तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की और पिच से हमें मदद मिली। आपको लगातार अंतराल पर विकेट चटकाने होंगे और रोहित भी इसी के बारे में सोच रहे थे। यह हमारी रणनीति थी कि हम बड़ी बाउंड्री के कारण छोटी गेंदें डाले। आज तो विकेट में तेज़ गति भी थी। मेरा इच्छा है कि अगला मैच भी इसी पिच पर हो।

9.27 pm अंत में मेज़बान टीम इंडिया ने 45 रनों से वेस्टइंडीज़ को मात दी। 238 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ के लिए सभी भारतीय गेंदबाज़ घातक साबित हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर अच्छी शुरुआत की थी और अंत में उन्होंने ही मेहमान टीम की पारी का अंत किया। सलामी जोड़ी की अच्छी शुरुआत को वेस्टइंडीज़ आगे नहीं बढ़ा पाई और भारत ने लगातार अंतराल पर उनके विकेट झटके। निचले मध्य क्रम में अकील हुसैन और फ़ेबियन ऐलेन ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। लग रहा था कि ओडीन स्मिथ अपने बड़े शॉटों से टीम को जीत दिला देंगे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। अंततः बतौर पूर्णकालिक भारतीय वनडे कप्तान, रोहित शर्मा को अपनी पहली ही सीरीज़ में जीत मिल गई।

भारत के लिए सभी गेंदबाज़ों ने सफलता अर्जित की। शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके जबकि युज़वेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक सफलता अपने नाम की। पहली बार वनडे करियर में गेंदबाज़ी कर रहे दीपक हुड्डा ने पहले ही ओवर में एक विकेट चटकाई। लेकिन आज के सुपरस्टार रहे प्रसिद्ध कृष्णा। नौ ओवरों में महज़ 12 रन देते हुए उन्होंने चार शिकार किए। साथ ही उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाले। उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें इस टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य माना जा रहा है। आज के अपने प्रदर्शन से उन्होंने आईपीएल टीमों को भी संकेत दे दिया होगा कि वह उनके लिए प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ बन सकते हैं।

45.6
W
पी कृष्णा, रोच को, आउट

पगबाधा की बड़ी अपील और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी, इस दूसरे वनडे मुक़ाबले को भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया, छोटी गेंद करते हुए रोच को पीछे धकेला था और आगे वाली गेंद के साथ विकेटों के सामने फंसाया, लेग साइड पर खेलने का प्रयास कर रहे रोच प्रसिद्ध का चौथा शिकार बने और भारत ने लगातार 11वीं बार वेस्टइंडीज़ को द्विपक्षीय सीरीज़ में मात दी

केमार रोच lbw b पी कृष्णा 0 (6b 0x4 0x6 5m) SR: 0
45.5
पी कृष्णा, रोच को, कोई रन नहीं

उंगलियां फेरी ऑफ कटर गेंद पर, गति केवल 98 किलोमीटर की, रोच ने पहले ही उसे पढ़ लिया था और डिफेंस किया प्रसिद्ध के पास

45.4
पी कृष्णा, रोच को, कोई रन नहीं

ओह, घातक गेंदबाज़ी यहां पर, छोटी गेंद डाली शरीर की तरफ़, रोच ने नज़रें हटाई और फाइन लेग पर खेलने का प्रयास किया, गेंद कंधे पर जा लगी

45.3
पी कृष्णा, रोच को, कोई रन नहीं

एकदम जड़ में गेंद, ऑफ स्टंप पर 138 किलोमीटर की रफ्तार से, ड्राइव किया फ्रंटफुट से सीधे प्रसिद्ध के पास

45.2
पी कृष्णा, रोच को, कोई रन नहीं

132 किलोमीटर की गति से छोटी गेंद, मिडिल स्टंप पर, सीधे बल्ले से ऑफ साइड पर डिफेंस किया

एक वाइड स्लिप

45.1
पी कृष्णा, रोच को, कोई रन नहीं

धीमी गति की गेंद के साथ शुरुआत की, ऑफ स्टंप से बाहर और यॉर्कर लेंथ पर, रोच ने बल्ले के निचले भाग से रोका उसे

आख़िरी बल्लेबाज़ केमार रोच अब स्ट्राइक पर

ओवर समाप्त 453 रन • 1 विकेट
वेस्टइंडीज़: 193/9CRR: 4.28 RRR: 9.00 • 30b में 45 रन की ज़रूरत
अल्ज़ारी जोसेफ़7 (15b)
वॉशिंगटन सुंदर 5-0-28-1
मोहम्मद सिराज 9-1-38-1
44.6
W
सुंदर, स्मिथ को, आउट

बहुत ऊपर तो गई है गेंद और डीप स्क्वेयर लेग पर विराट कोहली के हाथों में, यह केवल कैच नहीं बल्कि भारत के लिए मैच भी हो सकता है, पता था कि ओडीन बड़े शॉट का प्रयास ज़रूर करेंगे इसलिए गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर रखा, वहां से घसीटने का आमंत्रण दिया, ओडीन ने उसे स्लॉग स्वीप किया लेकिन गेंद के घुमाव के कारण संपर्क बल्ले के बीचों बीच से नहीं हुआ, हवा में टंग गई थी गेंद और कोहली ने मुश्किल कैच को बहुत आसान बना दिया, नाचते हुए जश्न मना रहे हैं कोहली

ओडीन स्मिथ c कोहली b सुंदर 24 (20b 1x4 2x6 37m) SR: 120

क्या अपने ओवर को अच्छे ढंग से खत्म कर पाएंगे सुंदर?

44.5
1
सुंदर, जोसेफ़ को, 1 रन

कलाइयों का उपयोग करते हुए स्पिन के साथ डीप मिडविकेट पर फ्लिक किया एक रन के लिए

44.4
सुंदर, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

नहीं मिलेगा सिंगल इस बार, तेज़ गति की लेंथ गेंद थी, विकेट-टू-विकेट, स्क्वेयर लेग पर मोड़ा था

44.3
1
सुंदर, स्मिथ को, 1 रन

एक और बढ़िया गेंद और इस बार सिंगल मिल जाएगा, ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी गेंद, उनके हाथों से बहुत दूर, स्लॉग किया और बल्ले के निचले भाग से लगकर गेंद गई मिडऑफ की तरफ

44.2
सुंदर, स्मिथ को, कोई रन नहीं

लाजवाब गेंद सुंदर की, 95 किलोमीटर की गति से गुड लेंथ पर, दूर रखी ओडीन से और उन्हें रोकना पड़ा

लांग ऑन, लांग ऑफ, डीप मिडविकेट, डीप स्क्वेयर लेग और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा पर, ओवर द विकेट से सुंदर

44.1
1
सुंदर, जोसेफ़ को, 1 रन

पहली ही गेंद पर सिंगल देकर ओडीन को स्ट्राइक देने में कामयाब हुए, मिडिल और लेग स्टंप से अंदर आती लेंथ गेंद को बैकफुट से बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर मोड़ा था

पंत के साथ एक लंबी चर्चा के बाद अंपायर ने रोहित से कहा कि टीम जल्द से जल्द अपने ओवर पूरे करें। गेंदबाज़ी पर वॉशिंगटन सुंदर को बुलाया गया, पावरप्ले में गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं और यहां कुछ कमाल कर दिखाना होगा

ओवर समाप्त 4411 रन
वेस्टइंडीज़: 190/8CRR: 4.31 RRR: 8.00 • 36b में 48 रन की ज़रूरत
ओडीन स्मिथ23 (17b 1x4 2x6)
अल्ज़ारी जोसेफ़5 (12b)
मोहम्मद सिराज 9-1-38-1
युज़वेंद्र चहल 10-0-45-1
43.6
2
सिराज, स्मिथ को, 2 रन

एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाया था शॉट और लांग ऑफ से बायीं तरफ़ प्रसिद्ध से दूर गिरी गेंद, धीमी गति की गेंद को चौके के लिए भेजना चाहते थे, सही से संपर्क नहीं हुआ लेकिन चतुराई से गैप में खेला था शॉट और दो रनों के साथ ओवर समाप्त किया

थर्ड मैन और फाइन लेग ऊपर

43.5
सिराज, स्मिथ को, कोई रन नहीं

पटकी हुई गेंद पर तलवार की तरह बल्ला घुमाया था लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले के निचले भाग पर लगी और जा टकराई पैड से, अगर बीच में लगती तो स्टैंड्स में जा गिरती

43.5
1w
सिराज, स्मिथ को, 1 वाइड

इस ओवर की तीसरी दिशाहीन गेंद, दबाव महसूस हो रहा हैं सिराज को, लेग स्टंप से बाहर कर बैठे गेंद

प्वाइंट का खिलाड़ी ऊपर और डीप स्क्वेयर लेग पीछे

43.4
सिराज, स्मिथ को, कोई रन नहीं

क्रीज़ के भीतर खड़े रहकर यॉर्कर के लिए तैयार थे लेकिन सिराज ने धीमी गति की गेंद के साथ छकाया उन्हें, गुड लेंथ की गेंद पर पहले ही बल्ला घुमा दिया था और गेंद देरी से आई, नाखुश अपने आप से ओडीन क्योंकि इस गेंद को सीमा रेखा के बाहर मार सकते थे

43.3
4
सिराज, स्मिथ को, चार रन

लो फुल टॉस को पूरी नसीहत देते हुए जड़ दिया चौका, इतनी ताकत से बल्ला घुमाया था कि ऑफ स्टंप के बाहर से घसीटी हुई गेंद बल्ले से लगकर गोली की रफ्तार से गई वाइड लांग ऑन सीमा रेखा के पार

43.3
1w
सिराज, स्मिथ को, 1 वाइड

लेग स्टंप से बाहर हटकर हाथ खोलने की जगह बना रहे थे स्मिथ, सिराज ने वाइड यॉर्कर का प्रयास किया लेकिन फिर एक बार गेंद वाइड के लिए चली गई

43.2
1
सिराज, जोसेफ़ को, 1 रन

उठाकर दे मारा है छोटी गेंद को लेग स्टंप से डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में, काफी देर तक हवा में थी गेंद लेकिन फाइन लेग का खिलाड़ी पहुंच नहीं पाया, एक ही रन मिला

जोसेफ के लिए फील्ड में बदलाव, थर्डमैन और फाइन लेग पीछे

43.1
1
सिराज, स्मिथ को, 1 रन

138.5 किलोमीटर की गति से फुल गेंद, जड़ में, सीधे बल्ले से ड्राइव किया लांग ऑफ क्षेत्र में एक रन के लिए

आईपीएल में सिराज ने ऐसे ही फील्ड के साथ वाइड यॉर्कर डालते हुए आंद्रे रसल को खामोश रखा था, आज भी वैसा ही कुछ कर दिखाना होगा

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग