बाउंसर गेंद के साथ इस ओवर की और इस सीरीज़ की हुआ समाप्ति, वेस्टइंडीज़ का सूपड़ा साफ़ कर दिया भारत ने और कप्तान रोहित के नेतृत्व में भारत ने एक और ट्रॉफ़ी को किया अपने नाम, शरीर की तरफ अंदर आती गेंद से खुद को बचाया हेडन ने
भारत vs वेस्टइंडीज़, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at कोलकाता, IND v WI, Feb 20 2022 - मैच का परिणाम
11.22 pm कप्तान रोहित शर्मा ने चमचमाती ट्रॉफ़ी को उठाया और टीम की परंपरा के अनुसार आज अपना डेब्यू करने वाले आवेश को सौंपा। सभी खिलाड़ियों ने तस्वीरों के लिए पोज़ दिया और साथ ही सीनियर खिलाड़ी आवेश की टांग खींच रहे हैं। चलिए तो भारत और वेस्टइंडीज़़ के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ से बस इतना ही। हम फिर आपसे मिलेंगे एक और धमाकेदार मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी राजन को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
चलिए अब समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।
कायरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज़ कप्तान) : 15वें ओवर में अच्छी स्थिति में होने के बाद हमने अंतिम पांच ओवरों में बहुत रन दिए। बल्ले के साथ भी हम एक समय अच्छी स्थिति में थे। निकोलस ने अपनी निरंतरता दिखाई, रोवमन पॉवेल ने सफ़ेद गेंद की टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की। टी20 सीरीज़ में हमने अच्छा खेल दिखाया, भले ही हम जीत नहीं पाए। यह सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी अपने पैर जमा रहे हैं। हमारे पास टी20 विश्व कप में अनुभव था लेकिन हम कुछ ख़ास नहीं कर पाए। इन खिलाड़ियों को इन मुक़ाबलों से अनुभव मिलेगा और वह भविष्य के लिए तैयार होंगे।सूर्यकुमार यादव को अपने अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया।सूर्यकुमार यादव : मैं बस पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहता था। रोहित के आउट होने के बाद किसी एक को अंत तक रहकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना था। हम टीम बैठक में ऐसी मुश्किल स्थिति में अच्छा करने पर बात करते हैं और आज मैंने वही किया। मैं नेट में भी चीज़ों को सरल रखने पर काम कर रहा हूं। नेट में हर गेंद पर बड़ा शॉट ना मारते हुए मैं सही ढंग से अभ्यास करता हूं।रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान) : इस टीम में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जो लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं। हम दोनों विभागों में अच्छा करना चाहते थे। हमारा मध्य क्रम काफ़ी नया है इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। हम जानते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने में हम एक मज़बूत टीम हैं। एक टीम के रूप में हम सभी खिलाड़ियों से जिस चीज़ की उम्मीद कर रहे थे, उन्होंने वैसा ही किया। वनडे सीरीज़ में भी मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों ने हमें मुश्किल से बाहर निकाला और मुझे इस बात पर गर्व हैं। वनडे सीरीज़ में मध्य क्रम का प्रदर्शन सकारात्मक पहलू रहा था। साथ ही मैं हमारी तेज़ गेंदबाज़ी से प्रभावित हुआ था। आज भी आपने देखा कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आपके गेंदबाज़ों के सामने हमेशा एक चुनौती रहती है। मैं मानता हूं कि हमने पिछले दो मैचों में अच्छे ढंग से अपने लक्ष्य का बचाव किया। अगली सीरीज़ में हम बाहर बैठे खिलाड़ियों को आज़माना चाहेंगे। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम अपने निर्णय लेंगे। मैं विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोचूंगा। हमें अपनी फ़ील्डिंग पर काम करना है और हम उस पर काम करेंगे।
10.49 pm 3-0 से इस सीरीज़ को जीतकर भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम बन गया। वेस्टइंडीज़ को खाली हाथों घर लौटना पड़ेगा। फिर एक बार वेस्टइंडीज़ ने मैच को भारत के हाथों से छीनने का दम तो दिखाया लेकिन वह जीत का स्वाद नहीं चख पाए। ओस से भरी गीली परिस्थितियों में भारत ने लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का बचाव किया और 3-0 से सीरीज़ अपने क़ब्ज़े में की। इस सीरीज़ में निकोलस पूरन के तीन अर्धशतक टीम के काम ना आए।याद रखिए कि भारत ने चोट के चलते अपने विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ दीपक चाहर को खो दिया था। इसके बावजूद गेंदबाज़ी क्रम में अन्य सदस्यों ने अपने हाथ उठाए और ज़िम्मेदारी बख़ूबी ढंग से निभाई। डेथ गेंदबाज़ी में हर्षल पटेल ने फिर एक बार ख़ुद को साबित किया और तीन विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर ने दो सफलताएं अर्जित की। साथ ही साथ छठे गेंदबाज़ वेंकटेश अय्यर ने दो ओवर डाले और दो महत्वपूर्ण शिकार किए।हर्षल पटेल : हमने पावरप्ले के बाद बात की थी कि गेंद फंस रही थी और इसलिए हम आगे गेंदबाज़ी करेंगे। जब भी गेंद छोटी होती तब शॉट खेलना आसान हो रहा था। अंतिम चार ओवरों में आपकी मानसिकता स्पष्ट होनी चाहिए और आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा। मौसम के कारण पिच पर थोड़ी नमी थी जिसके वजह से हमे क्रीज़ पर पैर रखने में मुश्किल हो रही थी। मुझे नहीं लगता है कि ओस आज बहुत ज़्यादा थी क्योंकि हमने इससे भी गीली परिस्थितियों में मैच खेले हैं।शार्दुल ठाकुर : मैंने पिछले चार सालों में सीएसके के लिए डेथ में गेंदबाज़ी की हैं। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम सभी को अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार रहना होगा। जब बल्लेबाज़ बड़े शॉट लगाने का प्रयास करते है तब हमें मानसिक तौर पर मज़बूत होना होता है। ऐसी स्थिति में चौका-छक्का खाने के बाद अगली गेंद बहुत अहम हो जाती है। हम सभी की एक प्रक्रिया होती है। मेरे छोर से वाइड यॉर्कर डालने की रणनीति बनाई गई थी और हमें अपनी फ़ील्ड के अनुसार गेंदबाज़ी करनी थी।
लेंथ को पीछे खींचा लेकिन लाइन अब भी ऑफ स्टंप से बाहर, फिर से बीट किया हेडन वॉल्श को
बल्ला घुमाया लेकिन गेंद के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ, धीमी गति की नकल गेंद थी, ऑफ स्टंप से बाहर, खड़े खड़े लेग साइड पर खींचने का प्रयास किया और चूके, अब तो भारत को जीत की महक आ रही है
अब तीन छक्के वेस्टइंडीज़ को मैच जीता सकते हैं
एक और नकल गेंद, ऑफ स्टंप के बहुत बाहर, बल्ला घुमाया लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए, वाइड
यहां से तीन छक्के लगाने के बाद भी मैच केवल टाई ही होगा
नकल गेंद थी, कवर की तरफ शॉट और कप्तान रोहित का रापचिक कैच, एक्स्ट्रा कवर पर एक और फील्डर जमाया था पिछले शॉट के बाद, ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद उसी दिशा में आई, रोहित के दायीं तरफ़ तेज़ी से ज़मीन पर जा रही थी गेंद, उन्होंने नीचे झुककर डाइव लगाई और एक बेहतरीन कैच लपका, अकल के साथ नकल गेंद का हुआ इस्तेमाल
कड़क शॉट के साथ लगाया चौका, क्रीज़ में पीछे जाकर कवर ड्राइव लगाई धीमी गति की नकल गेंद पर, डीप एक्स्ट्रा कवर पर कोई खिलाड़ी था नहीं
यहां से मैच जीतना मुश्किल हो गया है वेस्टइंडीज़ के लिए
वाइड यॉर्कर के साथ ओवर की शुरुआत की, पांचवें स्टंप से बाहर जड़ में गेंद, कोई अतापता नहीं था ड्रेक्स को, डॉट
लॉर्ड ठाकुर डालेंगे अंतिम ओवर, हाथ में हैं 23 रन
पैरों पर फुल टॉस का तोहफा दे दिया इस बार, धीमी गति की गेंद पर नियंत्रण में नहीं थे और उसे स्वीकार करते हुए फाइन लेग पर भेजकर चौका बटोरा ऐलेन ने
Puneet Chaudhar: "वेस्टइंडीज के साथ T20 क्रिकेट में सबसे अच्छी चीज यही है कि अंतिम विकेट तक भी मैच खत्म नहीं होता।कब 11वें नंबर का बल्लेबाज आकर तीन चार छक्के लगा दे और मैच को रोमांचक बना दे पता ही नहीं चलता।" - बिल्कुल सही कहा आपने
यह गेंद सिर्फ़ ऊपर गई है और नीचे कप्तान रोहित के हाथों में, लेग साइड पर हवाई यात्रा पर भेजना चाहते थे गेंद को, दोबारा से फुल लेंथ पर डाली गई थी धीमी गति की कटर गेंद, बल्ले के एकदम निचले हिस्से पर लगी गेंद और एक्स्ट्रा कवर से पीछे जाकर रोहित ने कैच को पूरा किया, मैच पर भारत की पकड़ मज़बूत की
एक और धीमी गति की गेंद, यहां पर भी चकमा दिया ऐलेन को, लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर रखा, लगभग सातवें स्टंप पर, वहां से लेग साइड पर खींचना बहुत कठिन है, बल्ले का भीतरी भाग लेकर गेंद गई लॉन्ग ऑन पर
114.1 किलोमीटर की गति से धीमी गति की कटर गेंद, हर्षल का स्पेशल, बैक ऑफ लेंथ गेंद पर ऐलेन को छकाया, बीट किया और गेंद गई कीपर के पास
एक और धीमी गति की गेंद, क्रीज़ की गहराई में जाकर उसे लेग साइड पर स्लॉग किया, गेंद तेज़ी से जा रही थी चौके के लिए, डीप मिडविकेट से अपनी बायीं तरफ भागकर रवि ने गेंद को रोका, तेज़ थ्रो किया और एक ही रन लेने दिया
धीमी गति की फुल टॉस गेंद पर बल्ला इतनी ज़ोर से घुमाया और पूरी तरह से चूक गए, गति से छकाया था हर्षल ने, पैर पर लगकर गेंद गई शॉर्ट थर्ड मैन पर, एक रन चुराया और फिर ओवर थ्रो के चलते एक और रन मिल गया, रोहित ने सोच विचार करने के बाद रिव्यू की मांग की, बल्ले के साथ तो कोई संपर्क नहीं हुआ है, इम्पैक्ट - अंपायर्स कॉल और विकेट - मिसिंग, नॉट आउट रहेंगे शेफ़र्ड
12 गेंदें, 31 रन, हर्षल के हाथ में गेंद - बहुत मज़ा आएगा
नकल गेंद के साथ ओवर खत्म किया शार्दुल ने, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप से बाहर, क्रीज़ में अंदर जाकर आड़े बल्ले से उसे पुल किया लॉन्ग ऑन पर, एक रन के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे शेफ़र्ड
तालमेल में कमी और रन आउट का मौका गंवाया भारत ने, ऑफ स्टंप के बाहर से गुड लेंथ की गेंद को सीधे एक्स्ट्रा कवर पर रोहित के पास खेला, रन लेने के लिए आधी पिच तक आ गए थे, रोहित का थ्रो सटीक था लेकिन आगे भाग रहे इशान गीले मैदान पर फिसल गए और शेफ़र्ड को मिला एक और जीवनदान
सही रणनीति के साथ ऑफ स्टंप के बाहर रखना चाहते थे गेंद को, लेंथ पटकी हुई, ऑफ स्टंप से बहुत बाहर चले गए, वाइड
शार्दुल की नकल गेंद पांचवें स्टंप पर पड़कर बाहर निकली, फुल गेंद को बडे़े शॉट के लिए भेजना चाहते थे, धीमी गति से बीट हुए, गेंद गई इशान के पास, कैच की अपील की शार्दुल ने लेकिन अंपायर ने नकारा
ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते देख कंधे का अतिरिक्त ज़ोर लगाया, बाउंसर गेंद डाली ऑफ स्टंप के बाहर, कान में सीटी बजाती हुई गेंद गई कीपर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर रखना चाहते थे नकल गेंद को, लेंथ हल्की सी छोटी थी, लेट कट किया और शॉर्ट थर्ड मैन को बीट किया चौके के लिए
हवा में गेंद और इशानदार किशन ने लपका एक लाजवाब कैच, लॉर्ड ठाकुर ने कहा - यह विकेट मुझे दे दे पूरन, ऑफ स्टंप के बाहर नकल गेंद, उसे लेग साइड पर हवाई यात्रा में भेजना चाहते थे, पैर चले नहीं और मोटा बाहरी किनारा लेकर गेंद टंग गई, इशान ने आगे भागते हुए गेंद पर नज़र बनाए रखी और हवा में घूम रही गेंद को ऑफ साइड पर आगे डाइव लगाकर अपने दस्तानों में समा लिया
लॉर्ड के हाथ में गेंद, वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 18 गेंदों में चाहिए 37 रन, पिछले मैच की कहानी दोहराई जा सकती है। थर्ड मैन और फाइन लेग ऊपर
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | वेस्टइंडीज़, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021/22 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | भारत जीते 3-मैच की सीरीज़ 3-0 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1479 |
मैच के दिन | 20 फ़रवरी 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
T20I डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • वेस्टइंडीज़ 167/9