मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

अफ़ग़ानिस्तान के लिए प्लान बी : श्रीलंका की यात्रा वाया पकिस्तान और दुबई

तालिबान के कब्ज़े के बाद काबुल से कोई भी व्यावसायिक फ़्लाइट नहीं उड़ने की वजह से एसीबी सड़क मार्ग से टीम को भेज सकता है पाकिस्तान

Afghanistan players celebrate a wicket, Afghanistan vs Zimbabwe, 1st T20I, Abu Dhabi, March 17, 2021

तीन सितंबर से इन श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ प्रस्तावित है  •  Abu Dhabi Cricket

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ श्रीलंका के हम्बनटोटा में होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए अब अफ़ग़ानिस्तान को दूसरे विकल्पों पर विचार करना होगा। इस समय अफ़ग़ानिस्तान राजनैतिक अस्थिरता के दौर से गुज़र रहा है, जहां तालिबान ने देश पर कब्ज़ा कर लिया है और राजधानी काबुल से कोई भी व्यावसायिक फ़्लाइट नहीं उड़ रही है।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) एक नया रास्ता तलाशने की कोशिश में है। एसीबी विशेष प्रबंध (सड़क मार्ग के ज़रिए) से पहले अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ को पाकिस्तान भेजेगा और फिर वहां से दुबई और तब वनडे सीरीज़ के लिए अफ़ग़ानिस्तानी दल कोलंबो पहुंचेगा।
हालांकि इन सभी चीज़ों पर अभी संशय बरक़रार है, लेकिन गुरुवार को एसीबी की तरफ से ये कहा गया था कि सीरीज़ तय समय पर ही खेली जाएगी। पहले यह सीरीज़ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होनी थी लेकिन अब इसे श्रीलंका के हम्बनटोटा में आयोजित किया जाएगा जो अफ़ग़ानिस्तान की घरेलू सीरीज़ कहलाएगी।
तीन सितंबर से यह वनडे सीरीज़ खेली जानी है और उससे पहले दोनों देशों के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ को तीन दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। इसके साथ-साथ सितंबर में ही अफ़ग़ानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम को भी बांग्लादेश का दौरा करना है। एसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हामिद शिनवारी ने साफ़ कर दिया है कि दोनों ही सीरीज़ तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक़ ही खेली जाएंगी।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के साथ इसी हफ़्ते बातचीत में शिनवारी ने कहा था, "अफ़ग़ानिस्तान में क्रिकेट बिल्कुल ठीक तरह से चल रहा है। हम अपने ऑफ़िस (एसीबी) भी जा रहे हैं। क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए तैयारी कर रही है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द टीम को श्रीलंका के लिए रवाना करें। इस समय देश एक अलग दौर से गुज़र रहा है और इसी वजह से काबुल से फ़्लाइट उड़ने में भी परेशानी है।"
"हमें उम्मीद है कि अगले चार दिनों में टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी, हम लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में हैं और उन्हें तमाम बातों से अवगत करा दिया है। हम श्रीलंका क्रिकेट के शुक्रगुजार भी हैं कि जो हमारे लिए इस सीरीज़ की मेज़बानी कर रहे हैं," उन्होंने आगे कहा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन्हीं वजहों से अभी तक इस सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। अगर स्थिति सामान्य रहती तो पीसीबी 20 अगस्त को इस दौरे के लिए दल का ऐलान कर चुका होता।
अब जब अफ़ग़ानिस्तानी दल को अगर पाकिस्तान का वीज़ा भी मिल जाता है तो एक नई परेशानी उनके सामने खड़ी है जिसका असर इस वनडे सीरीज़ पर भी पड़ सकता है। शुक्रवार को श्रीलंका ने पूरे देश में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला किया है। यानी श्रीलंका में 30 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा, इसके ठीक चार दिनों बाद अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीरीज़ प्रस्तावित है।

ऊमर फ़ारूक़ ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन (@imsyedhussain) ने किया है।